Sonalika DI 60 Sikander DLX TP 2024 : देश की नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात कंपनी, सोनालीका ट्रैक्टर (Sonalika Tractor) ने भारत के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए “वन नेशन-वन ट्रैक्टर प्राइस” की क्रांतिकारी पहल शुरू की है। देश के किसानों के लिए शक्तिशाली और ईंधन-कुशल इंजनों के साथ खेती दक्षता बढ़ाने के लिए सोनालिका ने अपने हेवी ड्यूटी ट्रैक्टरों की श्रेणी में एक और नवीनतम उत्पाद को जोड़ा है, जो दमदार इंजन पावर के साथ किसानों को कठिन से कठिन परिस्थितियों में टिकाऊ प्रदर्शन की क्षमता प्रदान करेगा।
सोनालिका ट्रैक्टर्स ने अपने नवीनतम उत्पाद सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 टॉर्क प्लस मल्टी-स्पीड ट्रैक्टर का अनावरण किया है। “एक देश-एक ट्रैक्टर कीमत” पहल के तहत सोनालीका DI 60 Sikander DLX TP ट्रैक्टर देश में किसान के लिए अब 8 लाख 49 हजार 999 रुपए (एक्स-शोरूम) की एकल कीमत पर उपलब्ध है। इस नवीनतम उत्पाद के साथ सोनालिका समान मूल्य निर्धारण और एडवांस टेक्नोलॉजी की पेशकश करने की अपनी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। आइए, इस लेख के माध्यम से सोनालीका (Sonalika) द्वारा लॉन्च Sikander DLX DI 60 टार्क प्लस ट्रैक्टर की खूबियों के बारे में जानते हैं।
सोनालिका ट्रैक्टर ने DI 60 Sikander DLX TP ट्रैक्टर को दमदार और ईंधन- कुशल इंजन के साथ किसानों के लिए पेश किया है, जो कठोर से कठोर भूमि पर बेहतरीन टॉर्क के साथ शानदार प्रदर्शन प्रदान करेगा। सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 टॉर्क प्लस (Sikander DLX DI 60 TP) ट्रैक्टर 10 डीलक्स खूबियों (विशेषताओं) से लैस है, जो इसे किसानों की सभी कृषि एवं ढुलाई संबंधित गतिविधियों के लिए सबसे उपयुक्त बनाती हैं। कंपनी अपने इस नवीनतम उत्पाद का निर्माण अपने सबसे बड़े मैन्यूफैक्चरिंग प्लाट पंजाब के होशियारपुर से करेगी। सोनालीका डीआई 60 सिकंदर डीएलएक्स टॉर्क प्लस मल्टी स्पीड ट्रैक्टर, सोनालीका की बहुप्रशंसित Sikander DLX सीरीज को जबरदस्त बढ़ावा देगा और यह कंपनी की हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर विरासत को आगे बढ़ाते हुए किसानों की खेती दक्षता बढ़ाएगा। सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 टॉर्क प्लस कृषि के विभिन्न एप्लीकेशन्स जैसे स्ट्रॉ रीपर, हैरो, कल्टीवेटर, रोटावेटर, ट्राली, एमबी प्लाऊ के साथ कुशल कार्यक्षमता प्रदान करने के लिए उपयुक्त है।
सोनालीका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने सोनालीका (Sonalika) के नवीनत पेशकश पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “हमने अपनी नवीनतम पहल ''वन नेशन-वन ट्रैक्टर प्राइस” लॉन्च कर ट्रैक्टर उद्योग में परिवर्तनकारी प्रकृति पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि सोनालीका सिकंदर DLX DI 60 टॉर्क प्लस मल्टी-स्पीड ट्रैक्टर (Tractor) लॉन्च करके पूरे देश में एक समान कीमत पर शक्तिशाली और बहुमुखी ट्रैक्टर की पेशकश करके भारतीय ट्रैक्टर उद्योग में क्रांति लाने की पहल की है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y