आजकल हाईटेक खेती का जमाना है और यह खेती उन्नत खाद-बीज के अलावा कृषि के उन ट्रैक्टरों पर ज्यादा निर्भर करती है जो कम लागत में ज्यादा कमाई करते हैं। भारत में यूं तो अनेक प्रसिद्ध ट्रैक्टर ब्रांड हैं लेकिन फार्मट्रैक ब्रांड की बात ही कुछ और है। कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में फार्मट्रैक ट्रैक्टर कंपनी बेस्ट इन क्लास ट्रैक्टर्स और इसके इंजनों के निर्माण के लिए जानी जाती है। इस ब्रांड के ट्रैक्टर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किए जाते हैं। इसके कई लोकप्रिय ट्रैक्टर मॉडल्स में फार्मट्रैक एटम 22 का नाम सबसे पहले आता है। यह ट्रैक्टर ज्यादा उपयोगिता के कारण बाजार में सबसे अधिक बिक्री रेंज में शामिल है। इस ट्रैक्टर का इंजन 22 hp की पावर साथ आता है। इसमें 18.7 पीटीओ hp है वहीं इसका वजन 900 kg है। यह 4 व्हील ड्राइव विकल्प में आता है। इसकी हाइड्रोलिक पावर 750 kg है। यह ट्रैक्टर औसत कृषि क्षेत्र वाले किसानों के लिए अधिक उपयोगी है। इसकी उपयोगिता टेलर, रोटावेटर, बीज ड्रिल आदि के लिए की जाती है। इसके अन्य स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स आदि जानने के लिए यहां ट्रैक्टर गुरू की इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें और शेयर करें।
फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर का इंजन एक डीजल इंजन है जो 22 hp की पावर प्रदान करता है। इसमें 3 सिलेंडर प्रयुक्त किए गए हैं। इससे 3000 रेटेड आरपीएम मिलती है। यह इंजन सिंगल क्लच के जरिए कॉन्टेंट मैश ट्रांसमिशन के कॉम्बिनेशन के साथ ज्वाइंट किया गया है। इसके इंजन में वाटरकूल्ड सिस्टम उपलब्ध है।
फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर 12 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें 9 फॉरवर्ड एवं 3 रिवर्स गियर हैं। वहीं इसका स्टीयरिंग बेलेंस्ड पावर है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 22.3 किमी प्रतिघंटा है जबकि अधिकतम रिवर्स स्पीड 11.1 किमी प्रतिघंटा है।
फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक पावर 750 kg है। यह एडीडीसी हाइड्रोलिक नियंत्रण के साथ है। इससे यह ट्रैक्टर बेहतर भार उठाने में भी पूरी तरह से सक्षम है। वहीं इससे उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलती है। इससे कम मेंटीनेंस लागत आती है और ईंधन कुशलता बढ़ती है।
फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1430 mm है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 300 mm में आता है।
फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर में मल्टी प्लेट ऑयल इमर्स्ड ब्रेक आते हैं। इसके पिछले 8x 18 इंच में आते हैं। वहीं सामने के टायर 5x 12 इंच के साइज में आते हैं। यह 4WD ट्रैक्टर है।
फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर में और भी कई विशेषताएं हैं। इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 24 लीटर है।
फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर किसानों और ऑपरेटर्स के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस आता है। इसमें एडजस्टेबल सीट,पावरफुल हेडलैंप सहित कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।
फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर की प्राइस 4.80 लाख रुपये से 5.10 लाख रुपये तक है। इस ट्रैक्टर की खरीद पर कंपनी की ओर से 5 साल अथवा 5,000 घंटे की वारंटी प्रदान की जाती है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y
महिंद्रा OJA सीरीज के 7 मॉडल: जानें फीचर्स, कीमत और पावर प्रदर्शन
Retail Tractor Sales in Oct 2025 Reach 73,577 Units With 14.22% Growth
फार्मट्रैक 30 एटम v/s न्यू हॉलैंड सिम्बा 30: परफॉर्मेंस, कीमत और फीचर्स तुलना
Mahindra Expands Farm Machinery Range with Groundnut Thresher for 4 States
रबी सीजन के लिए किसानों को सस्ती दरों पर मिलेगी DAP और NPK खाद
Dairy Business : युवाओं को कामधेनु योजना के तहत 25-33% तक सब्सिडी
Electric Tractor Market Will Reach $426.67 Million by 2033 at 10.34% CAGR