ग्लोबल एग्रीकल्चर ग्रुप सीएनएच के ब्रांड न्यू हॉलैंड ने भारतीय बाजार में अपना नया और मेड इन इंडिया ट्रैक्टर “न्यू हॉलैंड वर्क मास्टर 105” ट्रैक्टर (New Holland Work Master 105 Tractor) लांच किया है। यह भारत का पहला मेड इन इंडिया 100+एचपी TREM-IV ट्रैक्टर है जिसे भारतीय किसानों की एडवांस जरूरतों के अनुसार डिजाइन किया गया है। न्यू हॉलैंड वर्कमास्टर 105 में किसानों को ऐसे आधुनिक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं जो आज से पहले भारत में मिलने वाले किसी भी ट्रैक्टर में नहीं हैं। कंपनी का दावा है कि न्यू हॉलैंड वर्क मास्टर 105 में भारतीय ग्राहकों को विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी, गुणवत्ता और शानदार परफॉर्मेंस मिलेगी। यह ट्रैक्टर खेती और व्यावसायिक कार्यों के लिए एक परफेक्ट ट्रैक्टर जिसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 3500 किलोग्राम है। आइए ट्रैक्टर गुरु की इस पोस्ट में न्यू हॉलैंड वर्क मास्टर 105 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानें।
न्यू हॉलैंड वर्क मास्टर 105 ट्रैक्टर उन किसानों के लिए एकदम सही है जिनके पास बड़ी जमीन है और जो बेलर और चारा काटने की मशीन जैसे आधुनिक उपकरण चलाते हैं। साथ ही यह ट्रैक्टर उन किसानों के लिए भी उपयुक्त है जिन्हें लंबे समय तक ट्रैक्टर की जरूरत होती है और उच्च स्तर की उत्पादकता प्राप्त करना चाहते हैं। लांचिंग के अवसर पर सीएनएच इंडिया और सार्क के कंट्री मैनेजर और प्रबंध निदेशक नरिंदर मित्तल ने कहा, "हमारा मानना है कि समझदार भारतीय ग्राहकों के लिए इस एडवांस तकनीक को पेश करने का यह सही समय है और हमें 100+ एचपी श्रेणी में पहला भारत निर्मित टीआरईएम-IV ट्रैक्टर लॉन्च करने पर गर्व है।" उन्होंने कहा कि भारत में हाई हॉर्स पावर ट्रैक्टरों के मामले में वर्क मास्टर 105 ने एक नया बैंचमार्क स्थापित किया है। न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर (New Holland Tractor) ने वर्कमास्टर की 15 हजार से अधिक यूनिट उत्तरी अमेरिका जैसे प्रतिस्पर्धी और गुणवत्ता के प्रति जागरूक बाजारों में बेची हैं।
कुल मिलाकर, वर्क मास्टर 105 ट्रैक्टर को बेजोड़ प्रदर्शन, ऑपरेटर के आराम और सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
भारत में न्यू हॉलैंड वर्क मास्टर 105 ट्रैक्टर की कीमत 29.5 लाख रुपए से शुरू है। यह इस ट्रैक्टर की एक्सशोरूम कीमत है। स्थानीय टैक्स के अनुसार अलग-अलग राज्यों में न्यू हॉलैंड वर्क मास्टर 105 की ऑन रोड कीमत अलग-अलग है। लांचिंग के बाद अब वर्कमास्टर 105 भारत में न्यू हॉलैंड की एक्सक्लूसिव डीलरशिप पर उपलब्ध होगा।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y