ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर : 45 एचपी श्रेणी का सबसे दमदार ट्रैक्टर

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर : 45 एचपी श्रेणी का सबसे दमदार ट्रैक्टर
पोस्ट -29 जुलाई 2022 शेयर पोस्ट

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर हर किसान की पहली पसंद

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर ब्रांड भारत में सबसे सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टरों और इंजनों के निर्माण के लिए जाना जाता है। भारतीय ट्रैक्टर ब्रांड में न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर ब्रांड सबसे सफल ब्रांड की श्रेणी में आता है। न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कम्पनी को यह सफलता भारत में कई दशकों से ट्रैक्टरों के निर्माण के परिणाम के कारण मिली है। यहां हम न्यू हॉलैंड कम्पनी के 45 एचपी श्रेणी में सबसे दमदार मॉडल 3230 टीएक्स सुपर के बारे में बात कर रहे हैं। इस मॉडल का लुक बहुत आकर्षक है। इसमें मैटेलिक पेन्ट के साथ थ्री पीस बोनेट दिया गया है। इसके फ्रंट पर कंपनी का लोगो दिया गया है। न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर मॉडल में हैलोजन बल्व के साथ हैडलाइट दी गई है। इस मॉडल एडजेस्टेबल टाइप का एक्सल दिया हुआ है। जिसका वजह से इस ट्रैक्टर की कटाई में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही आती है। न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर उन किसानों ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है, जो औसत कृषि क्षेत्र पर खेती के नियमित उपकरण जैसे कल्टीवेटर, ट्रेलर, रोटावेटर का उपयोग करते हैं। 

New Holland Tractor

इस ट्रैक्टर के ऐवरेज की बात करें तो यह औसत डीजल में अधिक काम निकालता है। कुल मिलाकर यह बहुत कम डीजल खर्च पर अधिक काम निकाल कर देता है। तो आईये ट्रैक्टरगुरू की इस पोस्ट के माध्यम से न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर इंजन

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर में तीन सिलेंडर, 45 एचपी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है, जो उच्च उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए 2000 का इंजन रेटेड आरपीएम उत्पन्न करता है। इसके अलावा इसमें ड्यूल डीजल फिल्टर दिया गया है, जो न्यू हॉलैंड कम्पनी द्वारा निर्मित हैं। इसके अलावा इसमें इंजन वाटर कूल्ड और ऑयल बाथ के साथ प्री-क्लीनर टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है, जो इसे साफ और ठंडा रखता है। ये फीचर्स इस ट्रैक्टर की कार्य क्षमता और इसके कामकाजी जीवन को भी बढ़ाती हैं। न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर के इस मॉडल में पीटीओ पावर 38 एचपी है।

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर ट्रांसमिशन

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर में कांस्टेंट मैश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। जिसमें 8 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 30.81 किमी/घंटा है, जबकि पीछे की ओर अधिकतम स्पीड 11.30 किमी/घंटा है। इस ट्रैक्टर में इनडिपेंडेंट पीटीओ लीवर के साथ सिंगल और ड्यूल क्लच दिया गया है। इसके ब्रेक की बात करें, तो इसमें मैकेनिकल एक्चुएटेड तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं। ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 2.8 एमएम है। 

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर स्टीयरिंग

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर में मैकेनिकल/पॉवर स्टीयरिंग दी गई है। इस मॉडल के पावर स्टीयरिंग को नियंत्रित करना आसान है और यह त्वरित प्रतिक्रिया प्रदान करता है। यह पावर स्टीयरिंग खेती के क्षेत्र में भी अच्छा काम करने में मदद करता है। इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स और अतिरिक्त एक्सेसरीज जैसे टूल्स, टॉप लिंक, एडजस्टेबल सीट, मोबाइल चार्जर हैं। इसमें एडजस्टेबल सीट काफी आरामदायक है और इसे आप सुविधा के अनुसार आगे-पीछे कर सकते है।  

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर पीटीओ

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर में पीटीओ इनडिपेंडेंट 6 स्पलाइन टाइप की है। जो इकोनॉमी मोड पर 540 आरपीएम की ग्राउंड स्पीड से काम करता है। साथ ही इस ट्रैक्टर में आपको रिर्वस पीटीओ का भी ऑप्शन मिलता है। इस ट्रैक्टर में पीटीओ पावर 38 एचपी है, जो इसे खेती के कई जटिल अनुप्रयोगों जैसे जुताई, खुदाई, थ्रेसिंग इत्यादि को आसानी से पूरा सम्पूर्ण बनाता हैं। 

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर हाइड्रोलिक्स

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम है। साथ ही इसमें द्धित्तीय श्रेणी के 3 प्वाइंट लिंकेज दिया गया हैं। न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर में 45-लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है। न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर में आगे के टायर 6 x 16 / 6.5 x 16 और पीछे के टायर का 13.6 x 28 इंच के साइज में आते हैं। न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर का यह मॉडल 6000 घंटे या 6 साल की वारंटी और अनूठी विशेषताओं के साथ, किसानों के लिए एक आदर्श विकल्प है। आपके कृषि उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा में वृद्धि निश्चित है।

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर डाइमेन्शन

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर का कुल वजन 1810 किलोग्राम है। यह ट्रैक्टर 2 डब्लूडी और 4 डब्लूडी श्रेणियों में आता है और कीमत में मामूली अंतर है। ट्रैक्टर में 2145 मिमी का व्हीलबेस है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 390 एमएम है। 

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर कीमत 

भारत में न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर की कीमत 5.85 लाख रुपये से शुरू होकर 6.15 लाख रुपये तक है। हर किसान इस मॉडल जैसा ट्रैक्टर चाहता है, जो अच्छा काम कर सके और प्रतिस्पर्धी मूल्य पर उपलब्ध हो। न्यूनतम ईंधन उपयोग के मामले में भी इस मॉडल की कार्य क्षमता उत्कृष्ट है। न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर की कीमत सभी किसानों के लिए उचित है। लेकिन यह एक्स-शोरूम कीमत है जो कंपनी निर्धारित करती है। और न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस कई कारकों के कारण राज्य से दूसरे राज्य में उतार-चढ़ाव करता रहता है, जिसमें चयनित मॉडल, अतिरिक्त एक्सेसरीज, रोड टैक्स, आरटीओ शुल्क आदि शामिल हैं। भारत में न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर 7 लाख रुपये के तहत सबसे अच्छा ट्रैक्टर है। विभिन्न राज्य सरकारों से विभिन्न ट्रैक्टर सब्सिडी भी उपलब्ध हैं।

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह महिंद्रा ट्रैक्टर  व स्वराज ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर