ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक : 1800 kg दमदार ट्रैक्टर कीमत की पूरी जानकारी

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक : 1800 kg दमदार ट्रैक्टर कीमत की पूरी जानकारी
पोस्ट -16 फ़रवरी 2023 शेयर पोस्ट

जानें, मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक फीचर्स, कीमत लिफ्टिंग क्षमता की पूरी जानकारी 

यदि पावरफुल ट्रैक्टर की तलाश में हैं तो मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाटैक ट्रैक्टर आपके लिए एकदम सही विकल्प है। कंपनी ने मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाटैक ट्रैक्टर को बेहतरीन डिजायन के साथ पेश किया है। इसमें शानदार फीचर्स और खास स्पेसिफिकेशन्स आते हैं। इससे एक ही नजर में किसान इस ट्रैक्टर को पसंद करते हैं। इसका पावरफुल इंजन 3300cc क्षमता के साथ आता है। यह 3 सिलेंडर और के साथ 50 hp पावर में आता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 46 hp है। मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाटैक ट्रैक्टर में 1800 kg वजन उठाने की क्षमता है। पावरफुल इंजन के कारण यह ट्रैक्टर कृषि कार्य में उपयोग किए जाने वाले सभी जरूरी उपकरणों को आसानी से खींच सकता है। डुअल क्लच और बेहतरीन ब्रेक सिस्टम के कारण इसमें ड्राइवर को पूरी सुरक्षा मिलती है। वहीं कंफर्टेबल सीट है जिससे ड्राइवर को थकान महसूस नहीं होती। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर का गियरबॉक्स आता है। यहां ट्रैक्टर गुरू की इस पोस्ट में मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाटैक ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत आदि के बारे में फुल जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

New Holland Tractor

इंजन 

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाटैक ट्रैक्टर में 50 एचपी का दमदार इंजन है। यह इंजन 2200 रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इसकी पीटीओ एचपी 46 एचपी है। मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाटैक ट्रैक्टर का इंजन 200 nm टार्क जनरेट करता है। इससे यह ट्रैक्टर कृषि कार्य में उपयोग आने वाली सभी मशीन को खींच सकता है और बेहतर प्रदर्शन के साथ काम करता है।

गियरबॉक्स और ट्रांसमिशन

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाटैक 50 एचपी ट्रैक्टर में आपको फुल्ली कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन है। इसमें डुअल क्लच सिस्टम के साथ 8 फारवर्ड और 2 रिवर्स का गियर आते है। इस ट्रैक्टर की स्पीड काफी अच्छी है। यह ट्रैक्टर बेहतर माइलेज प्रदान करने वाला किसानों को सच्चा साथी है।

स्टीयरिंग और ब्रेक सिस्टम

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाटैक 50 एचपी ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे ब्रेक मिलेंगे। ये फिसलन से होने वाली संभावित दुर्घटना से बचाते हैं। इस ट्रैक्टर में RPTO टाइप का पावर टेकऑफ भी आता है।

हाइड्रोलिक कैपेसिटी  

यह ट्रैक्टर 3 प्वाइंट लिंकेज मैसी इंटेलिसेंस हाइड्रोलिक सिस्टम के साथ आता है। मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाटैक ट्रैक्टर में वजन उठाने की कैपेसिटी 1800 kg तक है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2240 kg है। इसका व्हीलबेस 2000 mm है इस ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3460 mm और चौड़ाई 1800 mm है। इसमें 430 mm ग्राउंड क्लीयरेंस आता है। वहीं यह ट्रैक्टर 3 प्वाइंट लिंकेज मैसी इंटेलिसेंस हाइड्रोलिक सिस्टम के साथ आता है।

टायर साइज

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाटैक 50 एचपी ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 7.5 x 16 और रियर टायर 14.9x 28 साइज में आते हैं। यह 2wd यानि टू व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है।

स्पेशल सुविधाएं और सामान

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाटैक 50 एचपी ट्रैक्टर खरीदते समय कंपनी ग्राहक को कई स्पेशल सुविधाएं और सामान भी मुहैया कराती है। इनमें अपलिफ्ट किट, ट्रांसपोर्ट लॉक वॉल्व, वाटर बोतल होल्डर, मोबाइल चार्जर और होल्डर के अलावा चेन स्टेबलाइजर आदि सामान प्रदान करती है। वहीं ड्राइवर के लिए इस ट्रैक्टर में कंफर्टेबल सीट मिलती है।

क्या है इस ट्रैक्टर की कीमत ?

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाटैक 50 एचपी ट्रैक्टर की प्राइस 6.80 लाख रुपये से 7.40 लाख रुपये तक है। यह कीमत एक्स शोरूम के अनुसार है। इसकी ऑनरोड प्राइस में हर राज्य के अलग-अलग शहरों में वहां के आरटीओ शुल्क एवं अन्य करों के अलावा  आपके द्वारा शामिल की गई एक्सेसरीज के अनुसार बदल जाती है। आप यदि मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाटैक 50 एचपी ट्रैक्टर ,मैसी मिनी ट्रैक्टर, मैसी फर्ग्यूसन 2023 मॉडल, मैसी 1035 की प्राइस सहित अन्य दूसरे ट्रैक्टरों की कीमत भी जानना चाहते हैं तो ट्रैक्टरगुरु की वेबसाइट पर विजिट करना ना भूलें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर