ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक : 46 एच.पी में श्रेणी दमदार ट्रैक्टर

मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक : 46 एच.पी में श्रेणी दमदार ट्रैक्टर
पोस्ट -14 जनवरी 2023 शेयर पोस्ट

मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक जानें, कीमत और इंजन कैपेसिटी 

मैसी फर्ग्यूसन 246 DI डायनाट्रैक 4WD : एक किसान हमेशा अपने खेत के लिए किफायती कीमत पर एक शक्तिशाली और उच्च प्रदर्शन वाले ट्रैक्टर की तलाश  करता है। यदि आप कृषि, ढुलाई और वाणिज्यिक अनुप्रयोगों के लिए 45 से 50 एच.पी रेंज में एक किफायती और बेहतर क्षमता वाला 4WD ट्रैक्टर की तलाश कर रहे है, तो फर्ग्यूसन 246 डायनोट्रैक 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर आपके लिए एक बढि़या विकल्प साबित हो सकता है। मैसी फर्ग्यूसन द्वारा निर्मित मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनोट्रैक को कृषि, ढुलाई और वाणिज्यिक अनुप्रयोगों के लिए ’नो-कॉम्प्रोमाइज’ प्रीमियम रेंज में बेहतर गतिशील प्रदर्शन, सर्वश्रष्ठ तकनीक, बेजोड उपयोगिता के साथ डिजाईन किया है। फर्ग्यूसन 246 डायनोट्रैक 46 एच.पी श्रेणी में एक शक्तिशाली 4WD ट्रैक्टर है, जो ड्राई और टफ जमीन पर उच्च प्रदर्शन करता है। मैसी फर्ग्यूसन ने इस ट्रैक्टर को विशेषकर पडलिंग के लिए  डिजाईन किया है, जो पूरी तरह से सील बंद हेवीडयूटी फ्रंट एक्सल एसेस के साथ आता है। 

New Holland Tractor

मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक 4WD सीरीज, कृषि, ढुलाई और पडलिंग के काम में काफी बढि़या फरफॉर्मेन्स देता है। बेहतर कार्य क्षमता और उच्च तकनीक इस ट्रैक्टर को खेतों और वाणिज्यिक अनुप्रयोगों में एक ऑलराउंडर ट्रैक्टर बनाता है। यह ट्रैक्टर खेत में अत्यधिक शक्तिशाली प्रदर्शन करता है और उन्नत तकनीक फीचर्स एवं  किफायती कीमत के साथ आता है। 

मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर (Massey Ferguson Tractors) हमेशा से भारतीय किसानों के लिए शानदार माइलेज और शक्तिशाली ट्रैक्टर उनके मांग के अनुसार बनाता है। मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर ब्रांड को इसकी उन्नत तकनीक और आधुनिक विशेषताओं के कारण भारतीय किसानों और खरीदारों से काफी सपोर्ट मिला है। कंपनी प्रीमियम ट्रैक्टर रेंज में पैसा और ईंधन बचाने वाला ट्रैक्टर पेश करती है, जिसका एक अच्छा उदाहरण मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक ट्रैक्टर है। ट्रैक्टर गुरु के इस लेख में आप मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक 4WD ट्रैक्टर की सभी जानकारी जैसे स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, सुविधाएँ, इंजन एच.पी और कीमत के साथ-साथ अन्य विशेषताओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मैसी फर्गयूसन 246 डायनाट्रैक इंजन क्षमता

मैसी फर्ग्यूसन 246 DI डायनाट्रैक ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 2700 सीसी और 33.32 किलोवाट (46 एच.पी) का सिम्पसन कंपनी का सिम्पसन एस 325.5 टीआईआईआई ए इंजन दिया गया है, जो भारत में ही बनता है और यह काफी लो- मेंटेनेंस खर्च वाला होता है। इस ट्रैक्टर में इनलाइन इंजेक्शन फ्यूल पंप मिलता है। मैसी का सिम्पसन इंजन काफी बढ़िया माइलेज देता है। मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक ट्रैक्टर में वेट टाइप का एयर फिल्टर मिलता है, जो इंजन को गर्मी और गंदगी से बचाने में मदद करता है। इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक ट्रैक्टर का पीटीओं पावर 39 एच.पी है।

मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक ट्रैक्टर ट्रांसमिशन

मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक में 12 गियर फॉरवर्ड और 12 गियर रिवर्स के साथ फुली कांस्टेंट मेश टाइप का मजबूत ट्रांसमिशन (गियर बॉक्स) दिया गया है, जो कि साईड शिफ्ट है। मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक ट्रैक्टर की आगे की और चलने की अधिकतम गति 34.4 किमी/ घंटा है। इस ट्रैक्टर में ड्यूल डायाफ्राम क्लच दिया गया है, जो पीटीओ पर काफी अच्छी वर्किंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है। मल्टी डिस्क तेल में डूबा हुए ब्रेक दिया गया है, जो टायर पर अच्छी पकड़ प्रदान करने में मदद करता है और स्पलीपेज से बचता है।  

मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक ट्रैक्टर स्टीयरिंग

मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक ट्रैक्टर में पॉवर स्टीयरिंग दिया गया है, जो ट्रैक्टर को तेजी से प्रतिक्रिया करने में मदद करता है।  

मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक ट्रैक्टर में एडजस्टेबल सीट, एडजस्टेबल हिच, पुश प्रकार के पैडल, तेल पाइप किट, टेलिस्कोपिक स्टेबलाइजर, सुपरशटल, स्टाइलिश बंपर और पूरी तरह से सील किए गए हेवडयूटी फ्रंट एक्सल एसेस आदि कई अतिरिक्त सुविधाएं है। 

मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक ट्रैक्टर पीटीओ पावर 

मैसी फर्ग्यूसन 246 (Massey Ferguson 246) डायनाट्रैक ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन टाइप की पीटीओ दी गई है, जो इकोनॉमी मोड पर 540 आरपीएम की स्पीड से काम करता है। इस ट्रैक्टर का पीटीओ काफी अच्छी पावर जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर को कल्टीवेटर, ट्रेलर, रोटावेटर, वॉटर पंप और सीड ड्रिल जो पीटीओं से संबंधत उपकरण है उसके लिए उपयोग कर सकते है। मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक ट्रैक्टर में 39 एच.पी पावर की पीटाओ है। 

हाइड्रोलिक्स टाइप 

  • मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक दी गई है, जिसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 2050 किलोग्राम है। 
  • इस ट्रैक्टर में प्रथम श्रेणी के 3 प्वाइंट लिंकेज वाली लिफ्ट भी दिया गया है, जिसमें ड्राफ्ट, स्थिति और प्रतिक्रिया नियंत्रण में मदद करता है। 
  • मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक ट्रैक्टर में 55 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो ट्रैक्टर को खेत में लंबे समय तक चलने में मदद करता है। 

मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक टायर साइज 

  • मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक ट्रैक्टर में सामने के टायर 8 X 18 इंच के साइज में दिया गया है, जबकि पिछला टायर 14.9 X 28 इंच के साइज माप में दिया गया है।  
  • मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक 4 WD सीरीज का शक्तिशाली ट्रैक्टर है। 
  • इस ट्रैक्टर पर 2000 घंटे/ 2 साल की वारंटी मिलती है, जो इसे कृषि, ढुलाई और वाणिज्यिक अनुप्रयोगों के लिए सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर बनाता है। 

मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक डाइमेन्शन

मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक ट्रैक्टर का कुल वजन 2140 किलोग्राम है। ट्रैक्टर का व्हील बेस 2040 एमएम का है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3642 एमएम है। ट्रैक्टर की कुल चौड़ाई 1784 एमएम है। 

भारत में मैसी फर्गयूसन  246 (Massey Ferguson 246) डायनाट्रैक 4WD कीमत 

भारत में मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक ट्रैक्टर की कीमत करीब ₹8.25 से 8.70 लाख रुपए एक्स-शेरुम होती है जिसे कंपनी निर्धारित करती है। मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक ट्रैक्टर (Massey Ferguson 246 Dynatrac Tractor) का मूल्य कम-ज्यादा हो सकती है क्योंकि अलग-अलग राज्य अलग-अलग टैक्स चार्ज करते है। मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर का मूल्य अपने राज्य और शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है, क्योंकि मैसी फर्ग्यूसन 246 डायनाट्रैक ट्रैक्टर ऑन रोड कीमत कई कारकों के कारण एक राज्य से दूसरे राज्य में उतार-चढ़ाव करता रहता है, जिसमें चयनित मॉडल, अतिरिक्त एक्सेसरीज, रोड टैक्स, आरटीओ शुल्क शामिल हैं। इसके अलावा, ट्रैक्टर गुरु की मदद से आप अपने राज्य और शहर के अनुसार मैसी फर्गयूसन 246 डायनाट्रैक 4 डब्ल्यूडी का सटीक ऑन-रोड मूल्य जान सकते है। क्योंकि आपका राज्य हमारे ट्रैक्टरगुरु वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह महिंद्रा ट्रैक्टर व स्वराज ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर