ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर : 42 एचपी श्रेणी में विश्वसनीय ट्रैक्टर

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर : 42 एचपी श्रेणी में विश्वसनीय ट्रैक्टर
पोस्ट -29 अगस्त 2022 शेयर पोस्ट

जानें मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर के फीचर्स, एचपी, कीमत और विशेष विवरण 

मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर निर्माताओं के क्षेत्र में सबसे विश्वसनीय ब्रांडों में से एक है, जो दुनिया भर में अपने द्वारा उत्पादित श्रेणी के ट्रैक्टरों में सर्वश्रेष्ठ के लिए जाना जाता है। मैसी फर्ग्यूसन कृषि उद्योग के विकास के लिए लगातार उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उपकरण उत्पादन प्रदान करती है, जो कृषि क्षेत्र में उच्च प्रदर्शन करते हैं। मैसी फर्ग्यूसन कंपनी का यह ट्रैक्टर 42 एचपी का है। मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर सीरीज भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय है। भारत में 42 एचपी श्रेणी में सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर है। मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई का नया मॉडल आया है, जो टोनर नाम से है। मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर कंपनी टोनर मॉडल इसलिए निकाला है क्योंकि किसानों की तरफ से कंपनी को शिकायत मिल रही थी आपके ट्रैक्टरों की पुलिंग पॉवर कम है। मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर कंपनी के जितने भी टोनर ट्रैक्टर है वह पॉवर के मामले में काफी अच्छे होते हैं। अन्य ट्रैक्टरों से इसकी तुलना करें, तो यह काफी अच्छा काम निकाल कर देते हैं। मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई का नया संस्करण ज्यादा लिफ्टिंग क्षमता के साथ आता है। ज्यादा लोडिंग क्षमता के लिए यह ट्रैक्टर सबसे बेहतर है। मैसी कंपनी ने काफी बढि़या तरीके से डिजाइन किया है। इस ट्रैक्टर मॉडल के लुक की बात करें, कंपनी ने इसका मॉडल काफी शानदार दिया है। इसके दोनों साइड में 241 डीआई मैसी फर्ग्यूसन की ब्रांडिंग दी गई हैं। इस ट्रैक्टर में नॉन टर्बो इंजन दिया गया है, जो 42 एचपी की पॉवर देता है। और यह सिम्प्सन कंपनी का इंजन है, जो भारत में काफी लोकप्रिय है। मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर ट्रैक्टर के इंजन का मेंटीनेंस काफी कम है। इस ट्रैक्टर में डीजल ऑन ऑफ करने के लिए वाल्व दिया है। इस ट्रैक्टर में इंजन के पीछे बैटरी दी गई है। मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर एक ऐसा ट्रैक्टर मॉडल है, जिसमें आपको 42 एचपी में कई सारे अत्याधुनिक फीचर्स मिलते हैं। तो आइए ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानें।

New Holland Tractor

फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर ट्रैक्टर इंजन 

मैसी फर्ग्यूसन 241 टोनर ट्रैक्टर में तीन सिलेंडर, 2500 सीसी और 42 एचपी का नॉन टर्बो का शक्तिशाली इंजन दिया गया है। इंजन रेटेड आरपीएम 2100 है। इस मॉडल में ट्रैक्टर इंजन को गर्मी और गंदगी से बचाने के लिए ड्राई टाइप का एयर फिल्टर के साथ वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो इसे साफ और ठंडा रखता है। इस ट्रैक्टर में इन लाइन प्यूल इंजेक्शन पंप दिया गया है। साथ में अलग से वाटर सपरेटर दिया गया है, जो डीजल में से पानी को अलग करता हैं। इसके अलावा इसमें दो डीजल फिल्टर दिया गया है। मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर ट्रैक्टर का पीटीओं पावर 35.7 एचपी है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर ट्रैक्टर ट्रांसमिशन

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई डायनाट्रैक में कॉम्फिमेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है, जो कि साइड शिफ्ट होता है। जिसमें 8 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर मॉडल की अधिकतम स्पीड आगे की  ओर 30.4 किमी/घंटा है। इस ट्रैक्टर में ड्राई टाइप का ड्यूल क्लच दिया गया है। इसके ब्रेक की बात करें, तो इसमें ड्राई डिस्क ब्रेक दिया गया है। 

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर ट्रैक्टर स्टीयरिंग

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर ट्रैक्टर में मैकेनिकल स्टीयरिंग के साथ आता है। इस ट्रैक्टर  में टूल्स, टॉप लिंक, एडजस्टेबल सीट, मोबाइल चार्जर, नई घुंडी, लंबी ऊंचाई वाली हुड, हिच रेल के साथ रियर फ्लैट फेस जैसे सुविधा दी गई हैं। 

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर ट्रैक्टर पीटीओ पॉवर

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन टाइप की इनडिपेंडेंट पीटीओ दी गई है, जो इकोनॉमी मोड पर 540 आरपीएम की से काम करता है। इस ट्रैक्टर में 35.7 एचपी पीटाओ पावर है। यह ट्रैक्टर कल्टीवेटर, ट्रेलर, रोटावेटर, वॉटर पंप और बोने वाले अन्य उपकरणों को आसानी से चला सकता है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर ट्रैक्टर हाइड्रोलिक्स

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1700 किलोग्राम है। मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर ट्रैक्टर में 55-लीटर डीजल टैंक दिया गया है। मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर ट्रैक्टर में आगे के टायर 6 x 16 इंच है जबिक पीछे के टायर 13.6 x 28 इंच के साइज में आते है। यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव श्रेणी में आता है। मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर ट्रैक्टर का यह मॉडल 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी और अनूठी विशेषताओं के साथ आता है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर ट्रैक्टर डाइमेन्शन

इस ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3400 एमएम है। ट्रैक्टर की चौड़ाई 1660 एमएम है। व्हील बेस 1935 एमएम है। ट्रैक्टर का कुल वजन 1875 किलोग्राम है। 

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर ट्रैक्टर की कीमत भारत में

भारत में मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर की कीमत 6.30-6.90 लाख रुपये हैं।  मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर ट्रैक्टर की यह कीमत यह एक्स-शोरूम है जो कंपनी निर्धारित करती है। और मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई टोनर ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस कई कारकों के कारण एक राज्य से दूसरे राज्य में उतार-चढ़ाव करता रहता है, जिसमें चयनित मॉडल, अतिरिक्त एक्सेसरीज, रोड टैक्स, आरटीओ शुल्क आदि शामिल हैं। 

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह सोनालिका ट्रैक्टर  व फार्मट्रैक ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर