Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री रिपोर्ट मई 2024 : घरेलू बिक्री में 6 प्रतिशत की वृद्धि, 35, 237 यूनिट बेचे

महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री रिपोर्ट मई 2024 : घरेलू बिक्री में 6 प्रतिशत की वृद्धि, 35, 237 यूनिट बेचे
पोस्ट -14 जून 2024 शेयर पोस्ट

महिंद्रा ने मई 2024 के दौरान देश में 35,237 यूनिट बेचे, कुल बिक्री 9 प्रतिशत की वृद्धि

Mahindra Tractor Sales April 2024 : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विमेंट सेक्टर (एफईएस) ने मई 2024 के लिए बिक्री रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, लोकप्रिय ट्रैक्टर कंपनी महिंद्रा ने पिछले साल की तुलना में इस साल मई 2024 के महीने में कुल बिक्री (घरेलू+निर्यात) में शानदार ग्रोथ के साथ पहले से अधिक ट्रैक्टर बेचे हैं। मई 2024 में महिद्रा की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 35,237 यूनिट रही है, जो पिछले साल मई 2023 के मुकाबले 6 प्रतिशत अधिक है। वहीं, ट्रैक्टर निर्यात की बात करें तो  मई 2024 में, महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर ने निर्यात बाजार में, 85 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। मई 2024 में निर्यात बाजार में महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री 1,872 यूनिट की है, जबकि मई 2023 में यह बिक्री 1,013 यूनिट की थी। कुल मिलाकर, महिंद्रा ने मई 2024 में कुल ट्रैक्टर बिक्री में 9% की बिक्री बढ़त के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। आईए, महिंद्रा एंड महिंद्रा की इस बिक्री रिपोर्ट से जानते हैं कि घरेलू और निर्यात ट्रैक्टर बिक्री क्या रही है। 

New Holland Tractor

मई 2024 में निर्यात और घरेलू बिक्री में देखी गई वृद्धि (Exports and domestic sales saw growth in May 2024)

महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर की मई 2024 में घरेलू और निर्यात दोनों बिक्री में वृद्धि देखी गई है। कंपनी की घरेलू बिक्री मई 2024 में 35,237 ट्रैक्टर की रही है ,जो पिछले वर्ष मई 2023 में 33,113 यूनिट की थी। वहीं, निर्यात बाजार में महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री 1872 यूनिट की है, जो मई 2023 में 1013 ट्रैक्टरों की थी। इस तरह कंपनी ने कुल बिक्री (घरेलू+निर्यात) में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए मई 2024 में कुल 37109 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि पिछले साल मई 2023 में महिंद्रा ट्रैक्टर (Mahindra Tractor) ने कुल 34126 यूनिट घरेलू और निर्यात बाजार में बेचे थे। महिंद्रा ने पिछले साल मई 2023 की तुलना में मई 2024 के दौरान घरेलू बाजार में  2124 और निर्यात बाजार में कुल 859 ट्रैक्टर अधिक बेचे हैं 

मई 2024 के दौरान महिंद्रा ट्रैक्टर की कुल बिक्री (घरेल+निर्यात) (Total Mahindra Tractor Sales (Domestic+Export) during May 2024)

विवरण मई 2024 मई 2023 परिवर्तन (% में)
घरेलू बिक्री 35,237 33,113 6%
निर्यात बिक्री 1,872 1,013 85%
कुल बिक्री (घरेल+निर्यात्) 37, 109 34,126 9%

साल-दर-साल (YTD) ट्रैक्टर बिक्री में 5 प्रतिशत की ग्रोथ (5 percent growth in tractor sales year-on-year (YTD))

महिंद्रा एंड महिंद्रा की साल-दर-साल (YTD) ट्रैक्टर बिक्री की बात करें, तो चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के शुरूआती दो महीने ट्रैक्टर बिक्री के लिहाज से कंपनी लिए खास रहे हैं। इन दो महीनों के दौरान महिंद्रा ट्रैक्टर ने अपने घरेलू और निर्यात बाजारों में उल्लेखनीय ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष के शुरुआती दो महीनें (अप्रैल-मई) में कुल बिक्री (घरेलू+निर्यात) में 5 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ घरेलू और निर्यात बाजार में कुल 74148 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि पिछले वित्तवर्ष 2023-24 में यह बिक्री 70531 यूनिट की थी। घरेलू बाजार में साल-दर-साल ट्रैक्टर बिक्री की बात की जाए, तो कंपनी ने अप्रैल-मई 2024 में 71042 यूनिट की बिक्री की है, जबकि अप्रैल-मई 2023 में कंपनी द्वारा 68511 ट्रैक्टर घरेलू बाजार में बेचे गए थे। इस तरह महिंद्रा ने अप्रैल-मई 2024 के लिए साल-दर-साल घरेलू बिक्री में 4 प्रतिशत की ग्रोथ देखी  है। वहीं, कंपनी ने निर्यात बाजार में 54 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3106 ट्रैक्टर (Tractor) निर्यात किए हैं, जबकि गत वित्तवर्ष के अप्रैल-मई 2023 तक 2020 यूनिट निर्यात बाजार में बेचे गए थे।

YTD 2024-25 : अप्रैल से मई 2024 तक कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेल और निर्यात) डेटा (YTD 2024-25 : Total tractor sales (domestic and export) data from April to May 2024)

विवरण

YTD 2024-25 अप्रैल से मई( 2 महीने)
YTD 2024-25 YTD 2023-24 परिवर्तन (% में)
घरेलू बिक्री 71,042 68,511 4%
निर्यात 3,106 2,020 54%
कुल बिक्री 74,148 70,531 5%

ट्रैक्टरों की मांग में होगी वृद्धि (There will be an increase in demand for tractors)

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष, हेमंत सिक्का ने बिक्री प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “हमने मई 2024 के दौरान घरेलू बाजारों में 35,237 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो गतवर्ष की तुलना में 6% अधिक है। केरल और पूर्वोत्तर राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के समय से पहले आने और औसत से अधिक मानसून की भविष्यवाणी के चलते किसानों का मूड बेहतर हुआ है। खरीफ फसलों के लिए भूमि तैयारी कार्य समय पर शुरू होने की उम्मीद है, जिससे आने वाले महीनों में ट्रैक्टरों की मांग में वृद्धि होगी। वहीं, अमेरिका को ओजा ट्रैक्टर निर्यात से निर्यात बाजार में वृद्धि आई और हमने 1,872 ट्रैक्टर निर्यात बाजार में बेचे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 85  प्रतिशत अधिक है।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर