ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी, 50 एचपी श्रेणी में कृषि के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी, 50 एचपी श्रेणी में कृषि के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर
पोस्ट -24 सितम्बर 2022 शेयर पोस्ट

महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर इंडस्ट्री पिछले 30 से अधिक सालों से दमदार और शक्तिशाली ट्रैक्टरों के उन्नत ब्रांड एवं सर्वश्रेष्ठ विशेषताओं से लैस ट्रैक्टर मॉडल के निर्माण के लिए जानी जाती है। महिंद्रा ट्रैक्टर्स करीब 30 लाख से भी ज्यादा ट्रैक्टरों का निर्माण कर चुकी है। महिंद्रा ट्रैक्टर ने अपने अग्रणी ट्रैक्टर श्रेणी में इस बार 585 डीआई पावर प्लस बीपी लान्च किया है। 585 महिंद्रा डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर मॉडल बेहतरीन फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और एडवांस तकनीक के लिए भारतीय किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी ने 585 महिंद्रा डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर मॉडल को 50 हॉर्स पावर के साथ भारतीय बाजारों में उतारा है। महिंद्रा 585 डीआई पावार प्लस बीपी ट्रैक्टर अपनी श्रेणी में सबसे कम ईंधन खपत के साथ बेहद पावरफुल और सटीकता के लिए जाना जाता है। महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर एक शक्तिशाली 4 सिलेंडर नैचुरल एस्पिरेटेड इंजन के साथ आता है, जो अपनी श्रेणी में ज्यादा मैक्स टॉर्क और शानदार बैकअप टॉर्क की वजह से यह खेती के सभी उपकारणों के साथ बेहतरीन परफॉर्मेन्स देता है। इसका स्मूथ पीसीएम ट्रांसमिशन सिस्टम, अधिकतम गियर गति, कम ईंधन खपत, सूखा/ तेल डूबे ब्रेक और 1640 किलोग्राम की वजन उठाने की क्षमता वाले खास फीचर्स इसे कृषि के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर बनाती हैं। महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी सभी महिंद्रा ट्रैक्टरों में सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर है। यह एक शक्तिशाली इंजन क्षमता के साथ आता है, जो शानदार माइलेज प्रदान करता है। महिंद्रा 585 ट्रैक्टर की भारतीय बाजारों में काफी मांग है। तो किसान भाईयों ट्रैक्टरगुरू की इस पोस्ट में महिंद्रा 585 डीआई पावर बीपी के माइलेज, स्पेसिफिकेशन, कीमत, एचपी, पीटीओ एचपी, इंजन सहित अन्य फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है।

New Holland Tractor

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर इंजन 

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर, 3054 सीसी के साथ 50 हॉस पावर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 2100 का इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इंजन को साफ और ठंडा रखने के लिए महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर में वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम के साथ 3 स्टेज ऑयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है। महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर मॉडल की पीटीओ पावर 45 एचपी है। 

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर ट्रांसमिशन

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर में पार्शियल कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है, जो कि साइड शिफ्ट है। इस गियरबॉक्स में 8 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर में सिंगल और डुअल क्लच का विकल्प मिलता है। 585 डीआई ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 30.9 किमी/घंटा है, जबकि पीछे की ओर अधिकतम स्पीड 11.9 किमी प्रति घंटा है। इस ट्रैक्टर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें सूखा / तेल में डूबे हुए ब्रेक दोनों का विकल्प दिए गए हैं । 

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर स्टीयरिंग

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर में बड़े व्हील के साथ मैकेनिकल / पॉवर स्टीयरिंग दी गई है, जो ऑपरेटर को बेहतर गतिशीलता और आराम के लिए उपयुक्त है। 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर में कई अतिरिक्त एक्सेसरीज जैसे टूल्स, टॉप लिंक, मोबाइल चार्जर, कैनोपी, हुक, बम्पर, हाई टॉर्क बैकअप और ड्रॉबार दी गई हैं। ऑपरेटर सीट एडजस्टेबल टाइप की जिसे ऑपरेटर अपनी सुविधा के अनुसार आगे-पीछे कर सकते है। 

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर पीटीओ पॉवर

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर में इनडिपेंडेंट 6 स्पलाइन टाइप का पीटीओ दिया गया है। जो 540 आरपीएम की स्पीड से काम करता है। इस ट्रैक्टर में पीटीओ पावर 45 एचपी है, जो इसे रोटावेटर, पोटैटो प्लांटर, लेवलर, पोटैटो डिगर, रीपर आदि जैसे कृषि उपकरणों में सक्षम बनाती है। 

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर हाइड्रोलिक्स

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1640 किलोग्राम है। साथ ही इसमें 3 प्वाइंट लिंकेज दिया गया हैं। महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर 49 लीटर की क्षमता का डीजल टैंक दिया गया है, जो इसे लंबी अवधि तक कार्य करने के लिए उपयुक्त बनाता है। इस ट्रैक्टर में आगे के टायर 6 X 16 और पीछे के टायर 14.9 X 28 इंच के साइज में दिए गए है। महिंद्रा ट्रैक्टर का यह मॉडल 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी और अनूठी विशेषताओं के साथ आता है। 

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर  डाइमेन्शन

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर का कुल वजन 2100 किलोग्राम है। ट्रैक्टर कुल लंबाई 3520 एमएम है। इसका व्हील बेस 1970 एमएम है। ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 365 एमएम है। महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है।  

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर की कीमत 

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर की कीमत 6.80-7.10 लाख रुपए है। महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर मॉडल की यह कीमत यह एक्स-शोरूम है जो कंपनी निर्धारित करती है। महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस बीपी ट्रैक्टर ऑन रोड कीमत आपके राज्य व शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। 

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह पॉवरट्रैक ट्रैक्टर  व वीएसटी ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर