ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

जॉन डियर मिनी ट्रैक्टर : 28 से 35 एचपी के बीच लोकप्रिय टॉप 3 जॉन डियर मिनी ट्रैक्टर

जॉन डियर मिनी ट्रैक्टर : 28 से 35 एचपी के बीच लोकप्रिय टॉप 3 जॉन डियर मिनी ट्रैक्टर
पोस्ट -17 अप्रैल 2023 शेयर पोस्ट

जॉन डियर मिनी ट्रैक्टर मॉडल की कीमत और विशेषताओं की जानकारी 

जॉन डियर मिनी ट्रैक्टर : आज हम किसान भाईयों के लिए 28 एचपी से 35 एचपी सेगमेंट में जॉन डियर मिनी ट्रैक्टर रेंज में 3 मल्टी परपज मिनी ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी लेकर आए हैं। जॉन डियर मिनी ट्रैक्टर रेंज में ये मॉडल किफायती रेंज के लिए जाने जाते हैं। किसानों की जेब के अनुसार जॉन डियर के ये 3 मिनी ट्रैक्टर मॉडल एक दम फिट है। जॉन डियर मिनी ट्रैक्टर रेंज में ये तीनों मॉडल लोकप्रियता और बिक्री के मामले में अग्रणी है। आप इन मिनी ट्रैक्टर मॉडल को किफायती रेंज में खरीद कर अंगूर, अनार के बगीचों और गन्ने के खेतों में बहुउद्देशीय कार्यों को सरलता से कर सकते हैं। भारत में जॉन डियर तकनीक के मामले में अन्य ट्रैक्टर कंपनियों से एक कदम आगे है। जॉन डियर अपने ग्राहकों को ट्रैक्टर में वे सभी फीचर्स उपलब्ध करवाता है, जिनकी डिमांड किसान बजट फ्रेंडली ट्रैक्टर में करते हैं। जॉन डियर ट्रैक्टर द्वारा निर्मित ये तीनों मॉडल अपने सेगमेंट में अन्य ट्रैक्टरों से कही ज्यादा एडवांस और शक्तिशाली है। जॉन डियर मिनी ट्रैक्टर रेंज में ये तीनों ट्रैक्टर 28 एचपी से 35 एचपी इंजन की रेंज में सबसे महंगे और सबसे प्रसिद्ध डीजन इंजन में आते हैं। इनमें वे सभी फीचर्स भरे हुए हैं, जो ट्रैक्टर को हल्के भारी काम करने में कुशल माइलेज प्रदान करने में मदद करते हैं। जॉन डियर की ये सब विशेषताएं इन मिनी ट्रैक्टरों को किसानों के बीच अधिक मांग वाली मशीन बनाती है। उद्यान और यार्ड अनुप्रयोगों के लिए, इन ट्रैक्टरों की सभी प्रकार के किसानों द्वारा खूब प्रशंसा की जाती है। ट्रैक्टर के प्रशंसनीय कार्यों और आश्चर्यजनक विशेषताओं के कारण जॉन डियर ट्रैक्टर्स का नाम किसानों के बीच प्रसिद्ध है। ट्रैक्टरगुरू की इस पोस्ट में हम जॉन डियर मिनी सेगमेंट के 3 किफायती रेंज ट्रैक्टर मॉडल की कंप्लीट जानकारी देंगे। पोस्ट में जॉन डियर के इन तीनों मॉडल के फीचर्स, डिजाइन, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी उपलब्ध है। संबंधित जानकारी को ध्यान से पढ़े औेर अपने अंगूर और अनार के बगीचों के लिए सबसे बेस्ट मॉडल किफायती रेंज में खरीदें। 

New Holland Tractor

जॉन डियर 3028 ईएन मिनी ट्रैक्टर (28 एचपी) 

जॉन डियर मिनी ट्रैक्टर रेंज में जॉन डियर 3028 ईएन  28 एचपी इंजन रेंज का सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर 4 डब्ल्यूडी ऑप्शन में आता है, जो अपने आकर्षक डिजाइन के लिए सुपर क्लासी ट्रैक्टर मॉडल के रूप में जाना जाता है। जॉन डियर 3028 ईएन सिंगल पीस हुड बोनट में आता है। ट्रैक्टर में 28 एचपी श्रेणी का 3 सिलेंडर कूलेंट कूल्ड इंजन है, जो 2800 आरपीएम की ईआरपीएम जनरेट करता है। ट्रैक्टर का पीटीओ एचपी 22.5 एचपी है, जो विभिन्न ईआरपीएम पर ट्रैक्टर कल्टीवेटर, ट्रेलर, रोटावेटर और सीड ड्रिल जैसे अन्य इम्प्लीमेंट्स को जोड़ने के लिए पर्याप्त है। इसमें एक सिंक रिवर्सल और कॉलर शिफ्ट ट्रांसमिशन है, जो इंजन शक्ति को जोड़ने में मदद करता है। सुचारू और आसान कार्य प्रदान करने के लिए इसमें सिंगल क्लच और 8 फॉरवर्ड और 8 रिवर्स स्पीड गियर के साथ कुल 16 स्पीड गियर है। ट्रैक्टर की अधिकतम फारवर्ड स्पीड आगे की ओर  20.7 किलोमीटर प्रति घंटा है। ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 6 X 14 और रियर टायर 8.3 X 24 / 9.5 X 24 इंच के साइज में आते हैं। इसका एडीडीसी हाइड्रोलिक कंट्रोल सिस्टम 910 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता  प्रदान करता है। इसका व्हीलबेस 1574 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 285 एमएम है। जॉन डियर 3028ईएन ऑपरेटरों के आराम के लिए, लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। भारत में जॉन डियर 3028 ईएन की कीमत 7.10 लाख से 7.55 लाख रुपए है। इस पर कंपनी 5000 घंटा या 5 साल की वारंटी प्रोवाइड करती है। 

जॉन डियर 3036 ईएन 

जॉन डियर ईएन सीरीज का सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टर जॉन डियर 3036 ईएन 35 एच.पी इंजन कैपेसिटी का 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर है। जॉन डियर 3036 EN (35Hp) 4WD ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर और 1500 सीसी क्षमता का नॉन टर्बो इंजन है, जो 2800 आरपीएम का इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इसमें कूलिंग के लिए कूलेंट कूल्ड के साथ ऑवरफ्लो रिजर्वायर सिस्टम और ड्राई टाइप, डुअल एलीमेंट टाइप एयर फिल्टर है। एयर क्लीनर के चॉक होने की सूचना ऑपरेटर तक पहुंचने के लिए इसमें एयर क्लीनर सेंसर भी है। जॉन डियर 3036 ईएन 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में पीटीओ एचपी 30.6 एचपी है, जो हल्के भारी 30 कृषि उपकरणों को जोड़ने के लिए स्टैंडर्ड मोड पर 2490 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम और इकोनॉमी मोड पर 1925 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम जनरेट करती है। 

जॉन डियर 3036 ईएन ट्रैक्टर में सिंक्रो रिवर्सल साइडशिफ्ट गियर बॉक्स है। इस गियर बॉक्स में इंजन शक्ति को जोड़ने के लिए 8 गियर फॉरवर्ड और 8 गियर रिवर्स हैं। इसमें कॉलर रिवर्सर टाइप गियर बॉक्स का ऑप्शन भी है। स्मूद और आसान गियर शिफ्टिंग के लिए इसमें सिंगल क्लच है। ट्रैक्टर की अधिकतम गति आगे और पीछे की दिशा में समान है। जॉन डियर 3036 ईएन में प्रभावी ब्रेकिंग के लिए तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक और पावर स्टीयरिंग है। इसका ब्रेक के साथ 2300 एमएम का टर्निंग रेडियस है। 

जॉन डियर 3036 ईएन ट्रैक्टर में 32 लीटर क्षमता का बड़ा फ्यूल टैंक है। इसमें गिट्टी भार और ट्रेलर ब्रेक वाल्व दिए गए हैं। ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक्स लॉक की सुविधा भी दी गई है। ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स है, जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 2000 किलोग्राम है। ट्रैक्टर को 4 डब्ल्यूडी से 2 डब्ल्यूडी में लाने के लिए अलग सेपरेट लीवर भी है। ट्रैक्टर में आगे के टायर 6 X 14 और पीछे के टायर 8.3 X 14 इंच साइज में दिए गए हैं। ट्रैक्टर कुल वजन 1070 किलोग्राम है और ग्राउंड क्लीयरेंस 285 एमएम है। जॉन डियर 3036 ईएन की कीमत 7.61 लाख से 8.19 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए है। यह ट्रैक्टर फलों के बागों और सब्जियों की खेती के लिए आदर्श है। कंपनी इस ट्रैक्टर पर 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी देती है। 

जॉन डियर 3036 ई 

जॉन डियर 3036 ई जॉन डियर मिनी ट्रैक्टर रेंज की ईएन सीजन का मिनी ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर को किसानों द्वारा खूब पंसद किया गया है। यह ट्रैक्टर 35 एचपी इंजन श्रेणी का है। इसमें 3 सिलेंडर के साथ वाटर कूल्ड इंजन है, जो खेत पर कुशल माइलेज प्रदान करने के लिए 2800 आरपीएम जनरेट करता है। ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 30 एचपी है, जो 30 विभिन्न ट्रैक्टर कृषि उपकरणों के लिए 540 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इसमें ड्राई टाइप डुअल एलिमेंट एयर क्लीनर है। 

जॉन डियर 3036 ई में सिंक्रो रिवर्सल टाइप का साइडशिफ्ट सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 8 रिवर्स गियर के साथ कुल 16 स्पीड का गियर बॉक्स है। गियर बॉक्स की गति को इंजन पावर से जोड़ने के लिए इसमें सिंगल फ्रिक्शन प्लेट क्लच है। ट्रैक्टर की अधिकतम गति आगे की ओर 22.7 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

जॉन डियर 3036 ई ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 910 किलोग्राम है। ईंधन टैंक क्षमता 39 लीटर है। ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग और तेल में डूबे हुए ब्रेक है। ट्रैक्टर में 8 x 16 और 12.4x 24.4 के साइज में फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। यह ट्रैक्टर 4-व्हील ड्राइव (4WD ट्रैक्टर)  में है, जिसके कारण यह खेतों में उच्च प्रदर्शन करने में सक्षम है। कंपनी कुल 5000 घंटा या 5 साल की वारंटी जॉन डियर 3036 ई पर देती हैं। जॉन डियर 3036 ई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की कीमत छोटे और सीमांत किसान के बजट में है। जॉन डियर 3036 ई ट्रैक्टर की कीमत 8.45 लाख से 9.21 लाख रुपए है। यह कीमत एक्स शोरूम है। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर