ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

जॉन डियर 5310 ट्रेम IV : जाने ट्रैक्टर के नए फीचर्स की पूरी जानकारी

जॉन डियर 5310 ट्रेम IV : जाने ट्रैक्टर के नए फीचर्स की पूरी जानकारी
पोस्ट -26 मई 2023 शेयर पोस्ट

जाने जॉन डियर 5310 ट्रेम IV ट्रैक्टर के नए फीचर्स की पूरी जानकारी 

जॉन डियर 5310 ट्रेम IV-4डब्ल्यूडी 57 एचपी इंजन रेंज का एक पावरफुल ट्रैक्टर है। कंपनी ने इसे ट्रेम IV-उत्सर्जन तकनीक के साथ कई बड़े अपडेट और नए फीचर्स के साथ डिजाइन किया है, जिसमें असाधारण प्रदर्शन, शक्ति और विश्वसनीयता प्रदान करने की क्षमता है। भारत में जॉन डियर 5310 गियर प्रो ट्रेम IV ट्रैक्टर को 57 एचपी रेंज में एडवांस फीचर्स के साथ फिर से लॉन्च किया है। ट्रैक्टर में भारी उपकरणों को उठाने के लिए 2500 किग्रा की नई लिफ्टिंग कैपेसिटी, हाई बैक-अप टॉर्क, अधिक गति सीमा, 12 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियरप्रो जैसे कई अन्य नए फीचर्स दिए गए हैं। भारत में जॉन डियर ट्रेम IV-4डब्ल्यूडी की कीमत 12.28 लाख रुपए से शुरु होती है। फीचर्स और पावर के हिसाब से ट्रैक्टर की कीमत बेहद किफायती है। ट्रैक्टर का मजबूत और आकर्षक डिजाइन इसे पहले से और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाता है। ट्रैक्टर अपने  मजबूत डिजाइन और नए तकनीकी फीचर्स के कारण विभिन्न मिट्टी और स्थलाकृतिक स्थितियों में विस्तृत अनुप्रयोगों में उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है। जॉन डियर 5310 ट्रैक्टर कृषि एवं औद्योगिक अनुप्रयोगों जैसे जुताई, ट्रैक्टर माउंटेड कंबाइन हार्वेस्टर, ढुलाई, रोटरी टिलर जैसे 50 से अधिक अनुप्रयोगों के लिए अपनी श्रेणी में सबसे उपयुक्त है। किसान छोटे-बड़े जटिल कृषि अनुप्रयोगों में जॉन डियर ट्रैक्टर का उपयोग कर उत्पादकता और आय में सुधार कर सकता है। आईये, ट्रैक्टर गुरू के इस लेख के माध्यम से जॉन डियर 5310 ट्रेम IV-4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारें में जानते हैं। 

New Holland Tractor

जॉन डियर 5310 ट्रेम IV-4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के खास फीचर्स

  • जॉन डियर 5310 ट्रेम IV-4डब्ल्यूडी में आलू (पोटैटो) प्लांटर्स, 3 बॉटम रिवर्सिबल प्लॉउ और गन्ना इनफील्ड हॉलेज जैसे भारी कृषि उपकरणों को उठाने के लिए (2500 किलोग्राम) की बढ़ी हुई मजबूत हाइड्रोलिक्स है।
  • जॉन डियर ट्रेम IV -4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में क्षमता और अधिक पावर देने के लिए हाई बैक-अप टॉर्क है। 
  • ट्रैक्टर में मैक्सिमम स्पीड प्रदान करने के लिए 12 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियरबॉक्स है। 
  • जॉन डियर 5310 ट्रेम IV ट्रैक्टर में लूवर्स और आधुनिक एलईडी हेडलैंप के साथ नया स्टाइलिश हुड (फास्किया) है।
  • ट्रैक्टर में एचपीसीआर (हाई प्रेशर कॉमन रेल) ​​फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम है।
  • इसमें डुअल टॉर्क मोड है, जो ट्रैक्टर को उच्च प्रदर्शन करने की क्षमता प्रदान करता है। 
  • ट्रैक्टर हाई क्वालिटी टेक्निक और मजबूत शक्ति प्रदर्शन करने के लिए  निर्मित है, जो लंबे अंतराल तक सेवा प्रदान करता है।
  • ट्रैक्टर एक संयोजन स्विच हैं, जो स्टैंडर्ड और ईको मोड में ट्रैक्टर को बेहतर कार्य क्षमता प्रदान करता है। 
  • जॉन डियर 5310 ट्रेम IV-4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में रियर फ्लोर एक्सटेंशन के साथ एक चौड़ा प्लेटफॉर्म है, जो चालक को आरामदायक अनुभव प्रदान करता है। 
  • ट्रैक्टर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आरामदायक सीट एवं पावर रिवर्सर फीचर्स है। 
  • जॉन डियर 5310 Trem  IV 4WD ट्रैक्टर में रेडिएटर स्क्रीन, व्यक्तिगत लॉकिंग के साथ पीसी डीसी क्वाड्रंट, टिल्ट स्टीयरिंग एवं हैंड और लैग थ्रॉटल जैसे फीचर्स भी ऐड है। 

जॉन डियर 5310 ट्रेम IV- 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में इंजन 

जॉन डियर 5310 ट्रेम IV- 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में जॉन डियर 3029 H, 3 सिलेंडर, 57 एचपी (42 kW) वाला टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 2900 सीसी इंजन क्षमता के साथ 2100 का इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। ट्रैक्टर में एचपीसीआर फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम है। ट्रैक्टर में ओवरफ्लो रिजर्वायर के साथ कूलेंट कूल्ड कूलिंग सिस्टम और ड्राई टाइप, डुअल एलीमेंट टाइप का एयर क्लीनर है। ट्रैक्टर में टर्बो इंटर कूलर, ट्रांसमिशन इंटर कूलर और डीजल इंटर कूलर है। इसके अतिरिक्त ट्रैक्टर में एक बड़ा रेडियेटर जॉन डियर ने दिया है। जॉन डियर 5310 ट्रेम IV ट्रैक्टर की पीटीओ 51 एचपी है।

जॉन डियर 5310 ट्रेम IV- 4डब्ल्यूडी ट्रांसमिशन सिस्टम

जॉन डियर 5310 ट्रेम IV- 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में विभिन्न ट्रांसमिशन सिस्टम का ऑप्शन दिया है। इसमें डुअल क्लच, ड्राई ड्राई, ईएच (इलेक्ट्रो हाइड्रोलिक) क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन है। ट्रैक्टर में 3 टाइप के स्पीड गियर बॉक्स ऑप्शन है, जिसमें 12 फॉरवर्ड +  4 रिवर्स (गियरप्रो स्पीड), 12 फॉरवर्ड +12 रिवर्स (पॉवररिवर्सर स्पीड) और 9 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स (क्रीपर स्पीड) प्रणाली है। ट्रैक्टर की अलग-अलग गियरबॉक्स में अलग-अलग स्पीड ऑप्शन है। 

ट्रैक्टर स्पीड

जॉन डियर 5310 ट्रेम IV- 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर को 12 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स (गियरप्रो स्पीड) में फॉरवर्ड स्पीड 32.6 किमी प्रति घंटा, 12 फॉरवर्ड + 12 रिवर्स (पॉवररिवर्सर स्पीड) में फॉरवर्ड स्पीड 31.3 किमी प्रति घंटे और 9 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स (क्रीपर स्पीड) गियर बॉक्स में ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 32.6 किमी प्रति घंटा है। ट्रैक्टर की रिवर्स स्पीड - 20 किमी प्रति घंटा (क्रीपर), 3.5 से 20 किमी प्रति घंटा (गियरप्रो स्पीड) और 1.6 से 20 किमी प्रति घंटा (पॉवररिवर्सर स्पीड) है। 

जॉन डियर 5310 ट्रेम IV- 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर ब्रेक

जॉन डियर 5310 ट्रेम IV- 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक और पावर स्टीयरिंग/ टिल्ट स्टीयरिंग है। ट्रैक्टर में 85 Ah, 12 V बैटरी, कोल्ड चार्जिंग एम्पीयर - 800 सीसीए 60 AMP, अल्टरनेटर 12 V, 2,5 केवी स्टार्टर मोटर है। 

जॉन डियर 5310 ट्रेम IV- 4डब्ल्यूडी में पावर टेक ऑफ 

जॉन डियर 5310 ट्रेम IV- 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन टाइप की इनडिपेंडेंट पीटीओ है, जो स्टैंडर्ड मोड पर 2100 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम की स्पीड और इकोनॉमी मोड पर 1600 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम की डुअल स्पीड जनरेट करती है। पावर टेक ऑफ 2100 ईआरपीएम पर 516 आरपीएम की रिवर्स स्पीड जनरेट करती है। जॉन डियर 5310 गियर प्रो ट्रेम IV ट्रैक्टर की पीटीओ 51 एचपी है। 

जॉन डियर 5310 ट्रेम IV- 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर हाइड्रोलिक्स 

जॉन डियर 5310 ट्रेम IV- 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में वजन उठाने की क्षमता 2000 किलोग्राम है। ट्रैक्टर में 2500 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता का ऑप्शन भी है। ट्रैक्टर में आगे के टायर 9.5 X  24, 8 पीआर और पीछे के टायर 16.9 X 28, 12 पीआर साइज में हैं। इसमें 71 लीटर क्षमता वाला एक बड़ा ईंधन टैंक है। 

जॉन डियर 5310 ट्रेम IV- 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर डाइमेन्शन

जॉन डियर 5310 ट्रेम IV- 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर का कुल वजन 2600 किलोग्राम है। ट्रैक्टर का व्हीलबेस 2050 एमएम है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3678 एमएम और कुल चौड़ाई 2243 एमएम है। ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 0425 एमएम और टर्निंग रेडियस ब्रेक के साथ 3181 एमएम है। जॉन डियर ट्रैक्टर 2WD और 4WD दोनों ही वेरियंट में उपलब्ध है। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर