Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

जॉन डियर 5050 डी : 50 एचपी में 1600 किलोग्राम लिफ्टिंग वाला दमदार ट्रैक्टर

जॉन डियर 5050 डी : 50 एचपी में 1600 किलोग्राम लिफ्टिंग वाला दमदार ट्रैक्टर
पोस्ट -12 सितम्बर 2022 शेयर पोस्ट

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर मॉडल की कीमत, विशेषताएं और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी 

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर 50 एचपी श्रेणी में 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव में एक दमदार ट्रैक्टर है। यह कृषि ट्रैक्टर सभी हैवी ड्यूटी कृषि उपकरणों के लिए उपयुक्त है। जॉन डियर ट्रैक्टर्स कंपनी का यह ट्रैक्टर हाई इंजन बैकअप टॉर्क, पावर स्टीयरिंग, सहज संचालन के लिए साइड शिफ्ट गियर लीवर के साथ आरामदायक सीट, उच्च लिफ्टिंग क्षमता और शक्तिशाली सिंगल, डयूल और रिवर्स पीटीओ जैसी कई अतिरिक्त अत्याधुनिक फीचर्स के साथ आता है। जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर अपनी बेहतरीन विशेषताओं, गुणवत्ता, कीमत और उन्नत तकनीक के लिए लोकप्रिय है। जॉन डियर 5050 डी में में किफायती ईंधन खपत के साथ एक शानदार और शक्तिशाली इंजन दिया गया है, जो प्रभावी लागत पर उच्च काम निकाल कर देता है। जॉन डियर ट्रैक्टर के इस 5050 डी मॉडल के लुक की बात करें, तो जॉन डियर के अन्य ट्रैक्टरों की तरह ही इस ट्रैक्टर का लुक भी काफी दमदार और आकर्षक है। इसके फ्रंट में बडी और तेज रोशनी वाली वाली हैडलाइट दी गई है। साथ में स्टाइलिश फ्रंट ग्रील दी गई है। जॉन डियर ट्रैक्टर इस मॉडल में सिंगल पीस बोनट दिया गया है, जो इंजन डिब्बे में बेहतर पहुंच के साथ खोलने और उपयोग करने में आसान है। इस ट्रैक्टर मॉडल में आकर्षक टेल लैंप के साथ चौड़ा फेंडर दिया गया है। साथ ही इसमें पीछे की तरफ एक लाइट दी गई है, जो रात के समय काम करने में काफी मददगार होती है।

New Holland Tractor

इस ट्रैक्टर में एलईडी डिस्प्ले के साथ डिजिटल डैश बोर्ड दिया है, जो टाइम मीटर, फ्यूल गेज, वाटर टेम्प्रेचर गेज आदि प्रदान करता है। डिजिलट एलईडी डिस्प्ले डैश बोर्ड होने के कारण रात के समय ऑपरेटरों द्वारा संकेतकों को आसानी से पहचाना जा सकता है। इस ट्रैक्टर में उच्च हाइड्रोलिक लिफ्ट दी गई जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलोग्राम तक है। जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर के फ्रंट में 12 वोल्ट की बैटरी, 40 एएमपी का अल्टरनेटर और 12 वोल्ट  एवं 2.30 किलोवॉट की स्टार्टर मोटर दी गई है। इस ट्रैक्टर में एडजस्टेबल टाइप का हिच दिया गया है, जिसे आप ऊपर-नीचे आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं। लिकेंज के लिए तीन पांइट दिए गए है। जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर मॉडल में आगे की तरफ लोडर के लिए होल दिए गए है, जो कंपनी की तरफ से आते हैं। कुल मिलाकर जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर एक अत्याधुनिक ट्रैक्टर मॉडल है, जो कृषि संबंधित कार्यों के लिए बहुत ही बढि़या है। तो आइए ट्रैक्टरगुरू के इस लेख में जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर इंजन 

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर में जॉन डियर कंपनी का 3029 डी इंजन दिया गया है, जो 3 सिलेंडर और 50 हॉर्स पावर के साथ 2900 सीसी का डीजल इंजन है, जो उच्च उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए 2100 का इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। जॉन डियर 5050 डी में बाॅश कंपनी का इनलाइन फ्यूल पंप दिया गया है। साथ ही इसमें हाई टॉर्क रिजर्वायर दी गई, जो भारी उपकरणों को चलाने में सहायक होती है। इस ट्रैक्टर में कूलिंग के लिए कूलैंट कूल्ड सिस्टम और ड्राई टाइप, ड्युअल एलीमेंट टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है, जो इसे साफ और ठंडा रखता है। जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर मॉडल की पीटीओ पावर 42.5 एचपी है।

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर ट्रांसमिशन 

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर में कॉलर शिफ्ट टाइप का गियर बॉक्स दिया गया है, जो कि साइडशिफ्ट होता है। जिसमें 8 गियर आगे के लिए और 4 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। इसके अलावा जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर में सिंगल और ड्यूल-क्लच का विकल्प दिया गया है। ट्रैक्टर की अधिकतम गति आगे की ओर 32.44 किमी/घंटा है, जबकि पीछे की ओर अधिकतम स्पीड 14.1 किमी प्रति घंटा है। जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर तेल में डूबे हुए ब्रेक के साथ आता है, जो इसे प्रभावी ब्रेकिंग प्रदान करता है और खेतों पर फिसलन को रोकता है। इसके अलावा, इसमें ब्रेक के साथ 2900 एमएम का टर्निंग रेडियस है। 

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर स्टीयरिंग

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर में मैकेनिकल/पॉवर स्टीयरिंग दोनो ही विकल्प दिया गया है, जो लंबे समय तक काम करने के बाद भी ऑपरेटरों के लिए कम थकान देता है। पावर स्टीयरिंग तेल का उपयोग करता है, इसलिए किसी नियमित जांच की आवश्यकता नहीं है और उच्च स्थायित्व प्रदान करता है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर में टूल्स, टॉप लिंक, एडजस्टेबल सीट, मोबाइल चार्जर, कैनोपी, हुक, जैसी कई अतिरिक्त सुविधाएं दी गई।  

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर पीटीओ

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर में इनडिपेंडेंट 6 स्पलाइन टाइप की डयूल पीटीओ दी गई है, जो स्टैंडर्ड मोड पर 1600 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम की स्पीड से काम करती है और इकोनॉमी मोड पर 2100 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम की स्पीड से काम करता है। जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर में 42.5 एचपी पीटीओ पॉवर है। 

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर हाइड्रोलिक्स 

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर में एडीडीवी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है, जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलोग्राम है। साथ ही इस ट्रैक्टर में द्वित्तीय श्रेणी के 3 लिंकेज प्वाइंट दिए गए है। इस ट्रैक्टर 60-लीटर का डीजल टैंक दिया गया है। जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर में आगे के टायर 6 X 16 / 7.5 X 16 और पीछे के टायर 14.9 X 28/16.09 X 28 इंच के साइज में दिया गया है। जॉन डिय ट्रैक्टर्स कंपनी का यह ट्रैक्टर मॉडल 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी और अनूठी विशेषताओं के साथ आता है। 

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर डाइमेन्शन

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर का कुल वनज 1875 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1970 एमएम का है। ट्रैक्टर की कुल लम्बाई 3400 मिमी है। जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर की कुल चौड़ाई 1830 एमएम है। जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर मॉडल 2 डब्ल्यूडी और और 4 डब्ल्यूडी दोनों श्रेणियों में बड़े टायरों के साथ आता है। इस ट्रैक्टर मॉडल का ग्राउंड क्लीयरेंस 460/365 एमएम है। 

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर कीमत  

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर की कीमत 7.40-9.22 लाख रुपये है। लेकिन यह एक्स-शोरूम कीमत है, जो कंपनी निर्धारित करती है। और जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस कई कारकों के कारण आपके राज्य व शहर में अलग हो सकती है। भारत में जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर 9 लाख रुपये के तहत सबसे अच्छा ट्रैक्टर है। 

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह फार्मट्रैक ट्रैक्टर  व स्वराज ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर