Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

जॉन डियर 5045 डी : 46 एचपी रेंज में सबसे बढ़िया 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर

जॉन डियर 5045 डी : 46 एचपी रेंज में सबसे बढ़िया 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर
पोस्ट -09 नवम्बर 2022 शेयर पोस्ट

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर की कीमत और विशेषताओं के बारें में संक्षिप्त

जॉन डियर 5045 डी आकर्षक डिजाइन के साथ एक शक्तिशाली ट्रैक्टर हैं। यह 45 एचपी रेंज का एक अत्यधिक कुशल ट्रैक्टर है, जो अपनी रेंज में 2 डब्ल्यूडी व 4 डब्ल्यूडी दोनों ही वेरियंट में आता है। इस ट्रैक्टर में कई आकर्षक विशिष्टताओं और प्रदर्शन करने वाली विशेषताएं हैं, जो इसे बाजार में सबसे अधिक मांग वाले ट्रैक्टरों में से एक बनाती हैं। जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर खेत पर प्रभावी कार्य के लिए सभी एडंवास तकनीक जैसे हाई इंजन बैकअप टॉर्क, पावर स्टीयरिंग, सहज संचालन के लिए आरामदायक सीट, उच्च लिफ्टिंग क्षमता, शक्तिशाली पीटीओ, मल्टीपल ट्रेड पैटर्न वाले टायर के साथ आता है।5045 डी जॉन डियर ट्रैक्टर में गियर बॉक्स में टॉप शाफ्ट ल्यूब्रिकेशन, पिस्टन स्प्रे कूलिंग जेट और मेटल फेस सील के साथ रियर ऑयल एक्सल सभी 5डी मॉडल में मानक विशेषताएं हैं, जो इन्हें ट्रैक्टरों की बहुमुखी, टिकाऊ और कम रखरखाव रेंज बनाती हैं। जॉन डियर 5045 डी जॉन डियर ट्रैक्टर द्वारा लॉन्च किया गया एक प्रभावी ट्रैक्टर है। 45 एचपी रेंज के ट्रैक्टरों में सबसे अधिक किसानों द्वारा पंसद किया जानें वाला ट्रैक्टर है। किसान इस ट्रैक्टर का उपयोग सभी कृषि और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं। जॉन डियर ब्रांड का जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर का व्यापक रूप से जुताई, बुवाई, पोखर और ढुलाई जैसी गतिविधियों में उपयोग किया जाता है।

New Holland Tractor

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर के फीचर्स और डिजाइन के बारें में

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर अपनी बेहतरीन विशेषताओं, गुणवत्ता, कीमत और उन्नत तकनीक के लिए किसानों के बीच सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर है। यह किफायती ईंधन खपत के साथ प्रभावी लागत पर उच्च काम निकाल कर देता है। इस ट्रैक्टर का डिजाइन जॉन डियर ट्रैक्टर के अन्य मॉडलों की तरह ही है। ट्रैक्टर में सिंगल पीस बोनट दिया गया है, जिसे चाबी की सहायता से आसानी से खोल सकते है। बोनट में गैस स्ट्रट्स लगे हुए है जिससे इसे खोलने या बंद करने में जोर नहीं लगाना पड़ता है। जॉन डियर 5045 ट्रैक्टर में फ्रंट में बडी और तेज रोशनी वाली वाली हैडलाइट दी गई है। साथ में स्टाइलिश फ्रंट ग्रील भी दी गई है। ट्रैक्टर में आकर्षक टेल लैंप दिया गया है। साथ ही इसमें पीछे की तरफ एक लाइट दी गई है, जो रात के समय काम करने में काफी मददगार होती है। इस ट्रैक्टर में डिजिटल डैश बोर्ड दिया है। जिसमें ऑपरेटरों के लिए सभी संकेतक मीटर है। जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक्स, 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर, बड़ा ईंधन टैंक, सिंगल/डयूल क्लच और 1600 किलोग्राम वजन उठाने की मजबूत क्षमता के साथ गुणवत्तापूर्ण बेसिक फीचर्स दिए गए है।

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर इंजन

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर और 45 एचपी पावर के साथ 2900 सीसी का जॉन डियर कंपनी का 3029 डी डीजल इंजन दिया गया है, जो उच्च उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए 2100 का इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। साथ ही इसमें भारी उपकरणों को चलाने के लिए हाई टॉर्क रिजर्वायर व बैकअप टॉर्क दी गई है। इसका इंजन लंबी लाइफ और कम मेंटिनेंस खर्च के लिए जाना जाता है। जॉन डियर 5045 में इंजन को ठंडा रखने के लिए ओवरफ्लो रिजर्वायर के साथ कूलैंट कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही इंजन को गंदगी से बचाने के लिए और साफ रखने के लिए ड्राई टाइप, ड्युअल एलीमेंट टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है। जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 38.20 एचपी है।

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर ट्रांसमिशन

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर में कॉलर शिफ्ट टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है, जिसमें 8 गियर आगे के लिए और 4 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर में सिंगल और ड्यूल-क्लच दोनों ही विकल्प दिए गए है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 30.92 किमी/घंटा है, जबकि पीछे की ओर अधिकतम स्पीड 13.43 किमी प्रति घंटा है। इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक दिए गए है, जो ट्रैक्टर को प्रभावी ब्रेकिंग प्रदान करता है और खेतों पर फिसलन को रोकता है। तेल में डूबे होने से ये जल्दी गर्म नहीें होते और घिसते भी कम हैं तथा काफी लम्बे समय तक चलते हैं। इसके अलावा, इसमें ब्रेक के साथ 2900 एमएम का टर्निंग रेडियस है।

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर स्टीयरिंग

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर में पॉवर स्टीयरिंग दी गई है, जो लंबे समय तक काम करने के लिए आरामदायक है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर में टूल्स, टॉप लिंक, एडजस्टेबल सीट, मोबाइल चार्जर, कैनोपी, कैनोपी होल्डर, ड्रा बार, टो हुक, वैगन हिच, बलास्ट वेट्स, जैसी कई अतिरिक्त एक्सेसरीज दी गई। इस ट्रैक्टर में कई अतिरिक्त सुविधाएं दी गई जैसे कि फिंगर गार्ड, पीटीओ एनएसएस, वॉटर सेपरेटर, अंडरहुड एग्जॉस्ट मफलर आदि। इस ट्रैक्टर में कुछ चीजों का विकल्प दिया गया है जैसे कि रिवर्स पीटीओ व डयूल पीटीओ, सलेक्टिव कंट्रोल वाल्व और चालक की सुरक्षा के लिए आरओपीएस व सीट बेल्ट के साथ डीलक्स सीट, जेडी लिंक ट्रैकिंग सिस्टम जिसे आप अलग से लगवा सकते हैं।

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर पीटीओ

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर में इनडिपेंडेंट 6 स्पलाइन टाइप की शक्तिशाली पीटीओ दी गई है, जो स्टैंडर्ड मोड पर 2100 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम की स्पीड से काम करता है और इकोनॉमी मोड पर 1600 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम की स्पीड से काम करता है। जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर में 38.20 एचपी पीटीओ पॉवर है।

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर हाइड्रोलिक्स

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर में एडीडीवी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है, जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलोग्राम है। साथ ही इस ट्रैक्टर में द्वित्तीय श्रेणी के 3 लिंकेज प्वाइंट दिए गए है। इस ट्रैक्टर में 60-लीटर क्षमता वाला बड़ा डीजल टैंक दिया गया है। जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर में आगे के टायर 6.00 X 16 / 8 X 18 और पीछे के टायर 13.6 X 28 / 14.9 X 28 इंच के साइज में दिया गया है, जो कि खेती व ढुलाई संबंधी सभी काम करते हुए फिसलते नहीं है, कम घिसते हैं और लम्बे समय तक चलते है। जॉन डियर ट्रैक्टर कंपनी का यह ट्रैक्टर मॉडल 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी के साथ आता है।

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर डाइमेन्शन

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर का कुल वजन 1810/2100 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1970/1950 एमएम का है। ट्रैक्टर की कुल लम्बाई 3410/3370 एमएम है। जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर की कुल चौड़ाई 1810/1810 एमएम है। जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर 2 डब्ल्यूडी और 4 डब्ल्यूडी दोनों ही वेरियंट में बड़े टायरों के साथ आता है। इस ट्रैक्टर मॉडल का ग्राउंड क्लीयरेंस 415/360 एमएम है।

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर कीमत

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर की कीमत 6.92-8.85 लाख रुपये है। लेकिन यह एक्स-शोरूम कीमत है, जो कंपनी निर्धारित करती है। जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस कई कारकों के कारण आपके राज्य व शहर में अलग हो सकती है। जिसमें चयनित मॉडल, अतिरिक्त एक्सेसरीज, रोड टैक्स, आरटीओ शुल्क आदि शामिल हैं।

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह कुबोटा ट्रैक्टर व एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर