भारत में आधुनिक खेती के लिए एक से बढ़कर एक नई टेक्नोलॉजी के ट्रैक्टर मॉडल आ रहे हैं। खेती में आने वाली लागत और कुल उत्पादन को देखते हुए किसान ऐसा ट्रैक्टर चाहते हैं जो कम मेंटीनेंस लागत, ईंधन बचत के साथ बेहतर प्रदर्शन करें। देश की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी इंडो फार्म ने छोटे किसानों की जरूरतों और इनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर पेश किया है। यह ट्रैक्टर 26 एचपी पावर का दमदार और विश्वसनीय ट्रैक्टर है। इसकी ज्यादा फ्यूल एफिसिएंशी, कम सर्विस लागत ने इसे कम समय में ही लोकप्रिय बना दिया है। इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर जुताई, बुआई, फसल की कटाई, ढुलाई, लेवलिंग आदि से लेकर कई व्यावसायिक उपयोगिताओं को बेहतर ढंग से पूरी करता है। इसका कुल वजन 844 किलोग्राम है और यह 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है। यहां ट्रैक्टर गुरू की इस पोस्ट में इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और इंजन के बारे में पूरी जानकारी आपको मुहैया कराई जा रही है।
इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर का इंजन 3 सिलेंडर से संचालित है इसकी कैपेसिटी 1318 सीसी है। यह 26 एचपी की पावर प्रदान करता है। वहीं यह इंडो फार्म ट्रैक्टर 2700 आरपीएम जनरेट कर सकता है। इंजन वाटर कूल्ड है। इसके अलावा इसमें 540 आरपीएम पर 22 एचपी का पीटीओ एचपी और 6 स्पलाइन टाइप पीटीओ है।
इंडो फॉर्म 1026 ट्रैक्टर में 6 फारवर्ड और 2 रिवर्स गियर आते हैं। इसमें पावर स्टीयरिंग दिया गया है, इसमें मैकेनिकल का भी ऑप्शन है लेकिन एडजस्टेबल नहीं है। वहीं सिंगल फ्रक्शन ड्राई प्लेट क्लच सिस्टम आता है।
इंडो फॉर्म 1026 ट्रैक्टर में ड्राई एवं आयल इम्मरसेड ब्रेक आते हैं। ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 2200 एमएम है। यह ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव है जिसके फ्रंट टायर 6x 12/5 x12 इंच और रियर टायर 8.3 x20/ 8.0x 18 इंच साइज में आते हैं।
इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की कैपेसिटी 500 किलोग्राम है। वहीं पीटीओ पावर 21.79 एचपी आती है।
इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर के कई स्पेशल फीचर्स है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210 एमएम है। वहीं कुल लंबाई 2680 एमएम है। यह ट्रैक्टर किसानों के लिए आधुनिक फीचर्स से पूरी तरह लैस है। इसमें एडजस्टेबल सीट, पावरफुल हैडलैंप सहित कई एडवांस्ड फीचर्स हैं। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 30 लीटर है।
इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर की प्राइस रेंज 3.90 लाख रुपये से 4.10 लाख रुपये है। यह कीमत किसानों की आसान पहुंच में है और कंपनी ने ग्राहकों की उचित सुविधा को ध्यान में रखते हुए तय की है। इसकी ऑनलाइन कीमत ट्रैक्टर के साथ जोड़े गए ऑप्शन, रोड टैक्स और आरटीओ शुल्क आदि के कारण अलग-अलग राज्यों में परिवर्तित हो जाती है। इस ट्रैक्टर पर कंपनी ने 2 साल या 2000 घंटे की वारंटी प्रदान की है।
इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर की खरीद पर कंपनी ग्राहकों को कई जरूरी एक्सेसरीज उपलब्ध कराती है। इनमें टेलर हुक, फ्रेडर गार्ड, हैवी बंपर, टूल किट, ऑपरेटर मैन्युअल आदि शामिल है।
इस ट्रैक्टर की मुख्य खासियतें इस प्रकार हैं-:
- यह ट्रैक्टर ईंधन की बचत करने वाला है।
- इसमें कम रखरखाव खर्च आता है।
- इसके खास फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स के कारण यह ज्यादा विश्वसनीय है।
- इसमें ऑफ रोड कैपेसिटी अधिक है।
- यह अफोर्डेबल कीमत के कारण आसानी से खरीदा जा सकता है।
- इसकी री-सेल वेल्यू अच्छी है।
भारत की प्रमुख ब्रांड जैसे महिंद्रा, जॉन डियर, इंडो फार्म, मैसी फर्ग्यूसन, सोनालीका, फार्मट्रैक या अन्य कोई ब्रांड का ट्रैक्टर खरीदना हो तो आपके लिए सबसे मददगार है ट्रैक्टर गुरू। यहां आपको ट्रैक्टर, मिनी ट्रैक्टर, कृषि उपकरण आदि खरीदने और बेचने का सुनहरा अवसर मिलता है। आप कोइ भी ब्रांड का मनपसंद ट्रैक्टर चयन कर सकते हैं। इसके लिए ट्रैक्टर गुरू पर वीडियो, ट्रैक्टर मॉडलों के अपडेटेड समाचार आपको उपलब्ध कराए जाते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y