ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर : 55 एचपी श्रेणी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला ट्रैक्टर

फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर : 55 एचपी श्रेणी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला ट्रैक्टर
पोस्ट -14 दिसम्बर 2022 शेयर पोस्ट

जाने, फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर की कीमत, फीचर्स और विशेषताओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी 

फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर फार्मट्रैक ट्रैक्टर ब्रांड द्वारा निर्मित एक प्रधान ट्रैक्टर मॉडल है। यह ट्रैक्टर 55 एच.पी रेंज में एक ट्रैक्टर है। फार्मट्रैक इंडिया लाइन-अप द्वारा निर्मित फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर सर्वश्रेष्ठ विशेषताओं के साथ मध्य और हाई मूल्य सीमा में आता है। अपनी रेंज में यह सबसे दमदार ट्रैक्टर। इस ट्रैक्टर में विभिन्न अधुनिक उन्नत सुविधाओं से लैस है, जो इसे बेहतर ईंधन दक्षता के साथ देश भर के किसानों के लिए सबसे अच्छा विकल्प बनाते है। फार्मट्रैक ट्रैक्टर की कम लागत और सेवा केंद्रों की एक विस्तृत श्रृंखला फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर को किसानों के बीच और अधिक लोकप्रिय बनाता है। फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर 2 डब्ल्यूडी के साथ आता है, जो खेतों में उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न तरह के कार्य जैसे जुताई, समतल करना, बुवाई, पोखर, ढोना और कटाई के लिए उपयुक्त है। यह ट्रैक्टर लुक में काफी शानदार दिखाई देता है। इस ट्रैक्टर में टू पीस बोनेट के साथ आता है। फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर के फ्रंट में तेज रोशनी वाली एलइडी हैडलाइट गोल लैंप के साथ दिया गया है। फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर में 43 एचपी की पीटीओ हॉर्स पावर और 16 फॉरवर्ड गियर 4 रिवर्स गियर हैं। इस ट्रैक्टर का स्टीयरिंग प्रकार बैलेंस्ड पावर एक्सर्साइज है। तेल में डूबे हुए ब्रेक हैं और उठाने की क्षमता 1800 किलोग्राम है। यह ट्रैक्टर कृषि संबंधित उपयोगों के लिए अग्रणी श्रेणी के ट्रैक्टरों में से एक है। ट्रैक्टरगुरु के इस लेख में फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर के प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे जानकारी दी जा रही है। 

New Holland Tractor

फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर इंजन

फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर, 3680 सीसी के साथ 55 एच.पी पावर का एबीएल तकनीक का डाईरेक्ट इंजेक्शन वाला शक्तिशाली डीजल इंजन दिया गया है, जो 1850 का इंजन रेटेड आरपीएम पावर उत्पन्न करता है। बॉश कंपनी का इन लाइन फ्यूल इंजेक्शन पंप दिया गया है। डीजल से पानी को अलग करने के लिए वाटर सपरेटर दिया गया है। एयर फिल्टर ड्राई टाईप का दिया गया है। इंजन कूलिंग के लिए कूलेंट कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर का पीटीओं पावर 46.75 एच.पी है। 

फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर ट्रांसमिशन (गियर बॉक्स)

फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर में साइड शिफ्ट कांस्टेंट मेन्स टाइप का ट्रांसमिशन (गियर बॉक्स) दिया गया है। जिसमें 16 गियर आगे के लिए और 4 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। ट्रैक्टर की न्यूनतम-अधिकतम स्पीड आगे की ओर 2.7 से 30.7 किमी/घंटा है, जबकि पीछे की ओर न्यूनतम-अधिकतम स्पीड 4.4 से 14.4 किमी प्रति घंटा है। इस ट्रैक्टर में सिंगल/ ड्यूल क्लच दिया गया है। तेल में डूबा हुआ मल्टी डिस्क ब्रेक दिया गया है। ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 3250 एमएम है। 

फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर स्टीयरिंग

फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर में बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग के साथ दिया गया है। यह पावर स्टीयरिंग खेती के क्षेत्र में भी अच्छा काम करने में मदद करता है। इसमें टूल्स, टॉप लिंक्स, टूल्स, बम्फर, बलास्ट वेट, कैनोपी जैसी कई अतिरिक्त एक्सेसरीज दी गई है। 

फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर पीटीओ पॉवर

फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन टाइप की पीटीओ की है। जो इकोनॉमी मोड पर 540 आरपीएम की मल्टीस्पीड से काम करता है। साथ ही इस ट्रैक्टर में आपकों रिर्वस पीटीओं का विक्लप मिलता है। इस ट्रैक्टर में46.5 एच.पी पीटाओ पावर है, जो कल्टीवेटर, ट्रेलर, रोटावेटर, वॉटर पंप और सीड ड्रिल जैसे पीटीओं संबंधित उपकरणों को आसानी से चलाता है। 

फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर हाइड्रोलिक्स

फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर में एडीडीवी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर में 60 लीटर क्षमता वाला कुशल डीजल टैंक दिया गया है। ट्रैक्टर में आगे के टायर 7.5 से 16 इंच साइज में दिए गए है। जबिक पीछे के टायर 16.9 X 28 /14.9 X 28 इंज के साइज माप में आते है। फार्मट्रैक ट्रैक्टर द्वारा बनाया गया फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर 2 डब्लूडी वेरियंट में आता है। इस ट्रैक्टर पर 5000 घंटा/5 वर्ष की वारंटी मिलती है। 

फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर डाइमेन्शन

फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर के डाइमेन्शन की बात करें, तो इस ट्रैक्टर की कुल वजन 2340 किलोग्राम है। ट्रैक्टर का व्हील बेस 2220 एमएम का है। इस ट्रैक्टर की लंबाई 3600 एमएम की है। चौड़ाई 1890 एमएम का है। ट्रैक्टर ग्राउंड क्लीयरेंस 430 एमएम का है। 

फार्मट्रैक 6055 टी20, 55 एच.पी ट्रैक्टर की प्राइस

फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर 55 एच.पी की प्राइस भारत में 8.10 से 8.60 लाख रुपए तक है। ट्रैक्टर की यह कीमत एक्स-शोरूम है। जिसे कंपनी निर्धारित करती है। फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस कई कारकों के कारण राज्य से दूसरे राज्य में उतार-चढ़ाव करता रहता है, जिसमें चयनित मॉडल, अतिरिक्त एक्सेसरीज, रोड टैक्स, आरटीओ शुल्क आदि शामिल हैं। फार्मट्रैक 6055 टी20 ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत आपके राज्य व शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह महिंद्रा ट्रैक्टर व सोनालिका ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप अपकमिंग ट्रैक्टर, लेटेस्ट ट्रैक्टर, 4WD ट्रैक्टरएसी ट्रैक्टर खरीदने के इच्छुक हैं या खरीदना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क करे। इसके साथ ही आप ट्रैक्टर गुरु के लेटेस्ट एग्रीकल्चर न्यूज़, सरकारी न्यूज़, और ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस की जानकारी भी आसानी से प्राप्त कर सकते है।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर