Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स : 50 एचपी में 1800 किलो वजन उठाने वाला ट्रैक्टर

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स : 50 एचपी में 1800 किलो वजन उठाने वाला ट्रैक्टर
पोस्ट -28 अक्टूबर 2022 शेयर पोस्ट

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर एडवांस फीचर्स के साथ पावर ट्रैक्टर 

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर, 50 एचपी की रेंज में आने वाला एक सक्षम 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर है। एस्कॉर्ट समूह का फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर अपनी आकर्षक डिजाइन और अद्भुत क्षमता तथा खेती के साथ-साथ व्यवसायिक कार्यों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। यह ट्रैक्टर अपने किफायती माइलेज एवं सभी एडवांस तकनीक के लिए भारतीय किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स फार्मट्रैक ट्रैक्टर ब्रांड का नई श्रेणी का ट्रैक्टर है, जो एडवांस खास फीचर्स के साथ आते हैं। फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स 50 एचपी श्रेणी का सबसे दमदार विभिन्न आधुनिक उन्नत सुविधाओं से लैस नया ट्रैक्टर मॉडल है। इस नये मॉडल में सबसे खास फीचर्स केयर बटन का दिया गया है।

New Holland Tractor

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स में पहले से अधिक इंजन पावर दी गई है। इस ट्रैक्टर का लुक काफी शानदार दिया गया है। फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर सिंगल पीस बोनेट के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में एलइडी लाइट के साथ तेज रोशनी वाली हैडलाइट दिया गया है। इस ट्रैक्टर में सामाने का एक्सल एड़जस्टेबल टाइप का दिया हैं। इसे आप चौड़ा या छोटा भी कर सकते हैं। फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर में खास तौर पर सुरक्षा को लेकर काफी अच्छे फीचर्स दिये गए हैं। यह ट्रैक्टर ज्यादा शक्तिशाली इंजन, खींचने की ज्यादा ताकत और शानदार उत्पादकता से किसानों को उम्मीद से ज्यादा फायदा पहुंचाता है। आईए ट्रैक्टरगुरू के इस लेख में फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर इंजन

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स में तीन सिलेंडर, 3514 सीसी और 50 एचपी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है, जो 1550 का इंजन रेटेड आरपीएम पॉवर उत्पन्न करता है। साथ इस ट्रैक्टर में 228 न्यूटन मीटर की टॉर्क दी गई है, जो इसे कार्यों के दौरान बेहतरी माइलेज देता है और इसकी मेंटनेंस लागत को भी कम करता है। इस ट्रैक्टर में बॉश कंपनी का इनलाइन प्यूल पंप दिया गया है। साथ में अलग से वाटर सपरेटर दिया गया है। इस ट्रैक्टर में लेटेस्ट तकनीक का सिंगल डीजल फिल्टर दिया है। फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स में इंजन को ठंडा रखने के लिए कारों वाला आधुनिक कूलिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही रेडियेटर को मेंटेनेंस फ्री रखने के लिए अलग से रिकवरी बोटल भी दिया गया है, जो इंजन में बार बार पानी भरने की समस्या को खत्म करता है। इस ट्रैक्टर में प्री क्लीनर के साथ 3 स्टेज ऑयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है। फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर का पीटीओं पावर 42 एचपी है। 

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर ट्रांसमिशन

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर में फुल कांस्टेंट मेन्स टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है, जो कि साइड शिफ्ट होता है। जिसमें 8 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर की न्यूनतम-अधिकतम स्पीड आगे की ओर 2.7 से 31.0 किमी/घंटा है, जबकि पीछे की ओर न्यूनतम-अधिकतम स्पीड 4.1 से 14.6 किमी प्रति घंटा है। इस ट्रैक्टर में सिंगल और ड्यूल क्लच दोनों का विकल्प दिया गया है। फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर में  तेल में डूबा हुआ मल्टी डिस्क ब्रेक दिया गया है। 

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर स्टीयरिंग

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर में बैलेंस्ड पॉवर स्टीयरिंग दिया गया है, जो बहुत आराम दायक होता है। और यह लंबे समय तक बिना रूके खेती के क्षेत्र में हर कार्य करने में मदद करता है। इस ट्रैक्टर में ओरिजिनल साइड्स गियर है, जो सीट पर बैठे बिना ट्रैक्टर के संचालन को आसान बनाता है। फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर  इसमें टूल्स, टॉप लिंक, एडजस्टेबल सीट, मोबाइल चार्जर जैसी कई अतिरिक्त एक्सेसरीज दी गई है। 

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर पीटीओ पॉवर

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर में स्वतंत्र पीटीओं लीवर के साथ 6 स्पलाइन टाइप की इनडिपेंडेंट पीटीओ है, जो इकोनॉमी मोड पर 540 आरपीएम की मल्टीस्पीड से काम करता है। साथ ही इस ट्रैक्टर में आपकों रिर्वस पीटीओं की सुविधा भी मिलती है। इस ट्रैक्टर में 42 एचपी पीटाओ पावर है। इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल खेती, बुआई, बागवानी के साथ-साथ व्वयसायिक कार्यों के लिए भी किया जा सकता है।

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर हाइड्रोलिक्स

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर में डबल एक्टिंग स्पूल वाल्व टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर में लंबी अवधि तक चलने के लिए 60-लीटर का बड़ा ईंधन-कुशल टैंक है। फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर में आगे के टायर 6.00 X 16/7.50 X 16 इंच है जबिक पीछे के टायर 14.9 X 28 इंज के साइज माप में मल्टीपल ट्रेड पैटर्न वाले टायर दिए गए है। यह ट्रैक्टर 2 डब्लूडी श्रेणि में आता है। फार्मट्रैक ट्रैक्टर का यह नया मॉडल 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी के साथ आता है। 

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर डाइमेन्शन

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर का कुल वजन 2245 किलोग्राम है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3485 एमएम है। इस ट्रैक्टर की कुल चौड़ाई 1845 एमएम है। फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर के व्हील बेस की बात करे तो इसका कुल व्हील बेस 2110 एमएम है। साथ ट्रैक्टर का धरातल 377 एमएम का है। 

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर कीमत 

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर की कीमत 6.50-6.90 लाख रुपए है। और यह एक्स-शोरूम कीमत है, जो कंपनी निर्धारित करती है। फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस कई कारकों के कारण राज्य से दूसरे राज्य में उतार-चढ़ाव करता रहता है, जिसमें चयनित मॉडल, अतिरिक्त एक्सेसरीज, रोड टैक्स, आरटीओ शुल्क आदि शामिल हैं। फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइस  आपके राज्य व शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। ट्रैक्टरगुरू के माध्यम से आप फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स सटीक ऑन-रोड कीमत जान सकते हैं। 

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह महिंद्रा ट्रैक्टर व मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर