ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

एस्कॉर्ट्स कुबोटा सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2023 : ट्रैक्टरों की बिक्री में 16.5 प्रतिशत की वृद्धि

एस्कॉर्ट्स कुबोटा सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2023 : ट्रैक्टरों की बिक्री में 16.5 प्रतिशत की वृद्धि
पोस्ट -02 फ़रवरी 2023 शेयर पोस्ट

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जनवरी 2023 में घरेलू और निर्यात बाजार में कुल 6649 ट्रैक्टर बेचे 

एस्कॉर्ट्स कुबोटा एग्री मशीनरी ने एक फिर से ट्रैक्टर सेल्स में वृद्धि दर्ज की है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जनवरी 2023 में कुल ट्रैक्टरों की बिक्री में 16.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ घरेलू और निर्यात बाजार में कुल 6649 ट्रैक्टरों को बेचा है। जबकि एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने घरेलू और निर्यात बाजार में पिछले साल जनवरी 2022 के दौरान कुल 5707 ट्रैक्टर बेचे थे। कुबोटा ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2023 के अनुसार, जनवरी महीने को कंपनी के लिए बहुत सफल बताया है। जारी सेल्स रिपोर्ट के अनुसार एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जनवरी 2023 में घरेलू बाजार में ट्रैक्टर बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। वहीं, कंपनी को निर्यात बाजार में ट्रैक्टर बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा है। ट्रैक्टर गुरु के इस पोस्ट के माध्यम से आपको एस्कॉर्ट्स कुबोटा एग्री मशीनरी (ईएएम) की कुल ट्रैक्टर बिक्री की रिपोर्ट जनवरी 2023 की जानकारी दी जा रही है। 

New Holland Tractor

एस्कॉर्ट्स कुबोटा एग्री मशीनरी (ईएएम) ने घरेलू बाजार में दर्ज की 22.2 प्रतिशत की वृद्धि

एस्कॉर्ट्स कुबोटा एग्री मशीनरी (ईएएम) ने जनवरी 2023 में अपने घरेलू बाजार में ट्रैक्टरों की बिक्री में कुल 22.2 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए कुल 6235 ट्रैक्टर बेचे। जबकि पिछले साल जनवरी 2022 में इस अवधि में कुल 5103 ट्रैक्टर बेचे थे। कंपनी द्वारा जारी ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2023 के दौरान घरेलू ट्रैक्टर सेल्स में वृद्धि दर्शाती है। वहीं, कंपनी की यह सेल्स रिपोर्ट निर्यात बाजार में 31.5 प्रतिशत की गिरावट को भी दर्शाती है। कंपनी ने निर्यात बाजार में जनवरी 2023 के दौरान 31.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल 414 ट्रैक्टर बेचे, जबकि पिछले साल इसी सामान अवधि में कंपनी ने निर्यात बाजार में कुल 604 ट्रैक्टर बेचे थे। पिछले साल जनवरी 2022 की तुलना में कंपनी ने जनवरी 2023 में निर्यात में कुल 190 ट्रैक्टर कम बेचे हैं। जिस वजह से कंपनी को निर्यात बाजार में जनवरी 2023 के दौरान गिरावट का सामना करना पड़ा है। 

दस महीनों के दौरान कुल ट्रैक्टरों की बिक्री में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज  

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2023 के अनुसार, कंपनी ने वित्तवर्ष 2022-23 में इन दस महीनों (अप्रैल 22 से जनवरी 2023) के दौरान घरेलू और निर्यात बाजार में कुल 85174 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि कंपनी द्वारा पिछले साल इस समान अवधि के दौरान घरेलू और निर्यात में बाजार में कुल 78040 ट्रैक्टरों को बेचा गया था। जारी सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अप्रैल 22  से जनवरी 2023 के बीच घरेलू और निर्यात बाजार दोनों में ही शानदार काम किया है। कंपनी के अनुसार जनवरी 2023 का महीना कंपनी के पक्ष में रहा है। कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले जनवरी 2023 के महीने में ट्रैक्टरों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि कंपनी ने वित्तवर्ष 2022-23 में घरेलू बाजार में कुल 9.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 78420 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि इसी समान अवधि के दौरान कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 21-22 में कुल 71874 ट्रैक्टर बेचे थे। वहीं, एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने वित्तवर्ष 2022-23 में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए निर्यात बाजार में कुल 6754 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि कंपनी द्वारा इसी समान अवधि के दौरान पिछले वित्तवर्ष 21-22 में कुल 6166 ट्रैक्टरों की बिक्री निर्यात बाजार में की थी।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर