Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

आयशर 557 प्राइमा जी3 V/s सोनालिका डीआई 750 III: कौनसा ट्रैक्टर है खेती के लिए सर्वश्रेष्ठ

आयशर 557 प्राइमा जी3 V/s सोनालिका डीआई 750 III: कौनसा ट्रैक्टर है खेती के लिए सर्वश्रेष्ठ
पोस्ट -31 मई 2023 शेयर पोस्ट

आयशर 557 प्राइमा जी3 और सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर में से कौनसा ट्रैक्टर है ज्यादा दमदार, जानें जानकारी 

अगर आप कृषि एवं वाणिज्यिक अनुप्रयोगों के लिए 50 से 55 एचपी के बीच शक्तिशाली और सर्वश्रेष्ठ 2डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में निवेश करना चाहते है, तो आज हम आपके लिए 50 से 55 एचपी में दो ऐसे दमदार 2डब्ल्यूडी ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी लेकर आये हैं, जो आपके बजट के अनुकूल और पावरफुल प्रदर्शन देने में सक्षम है। आयशर 557 2WD  प्राइमा G3 और सोनालिका DI 750 III दोनों ट्रैक्टर मॉडल दो अलग-अलग प्रसिद्ध ब्रांड से आते हैं। आयशर और सोनालिका दोनों ट्रैक्टर तुलना में अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार बजट अनुकूल एडवांस फीचर्स से लैस मजबूत और शक्तिशाली ट्रैक्टरों के निर्माण के लिए लोकप्रिय है। Etcher 557 2WD Prima G3 और  Sonalika DI 750 III दोनों ट्रैक्टरों को भारत में किसानों द्वारा खूब पंसद किया गया है और दोनों सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टरों में से एक है। आयशर 557 2 डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 को काफी नई तकनीकों के साथ किसानों को ऑफर किया है, तो वहीं, सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर में सोनालिका ने बेहतर इंजन और पावरफूल हाइड्रोलिक किसानों के लिए ऑफर की है। दोनों ट्रैक्टर 50 एचपी से 55 एचपी के ईंधन-कुशल इंजन द्वारा संचालित है। आयशर 557 2 डब्ल्यूडी प्राइमा जी 3 और सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर में आधुनिक तकनीकों पर आधारित गियरबॉक्स, क्लच, हाइड्रोलिक, स्टीयरिंग और ब्रेक दिए गए हैं, जिनके कारण ट्रैक्टर अधिक पावर के साथ कृषि एवं वाणिज्यिक सभी प्रकार के उपयोगों में सर्वश्रेष्ठ ईंधन-कुशल प्रदर्शन देते हैं। ऐसे में आप आयशर 557 2 डब्ल्यूडी प्राइमा जी 3 एवं सोनालिका डीआई 750 III दोनों में किसी एक बेस्ट ट्रैक्टर में निवेश करना चाहते है, तो दोनों के बीच तुलना का करना आपके लिए बेहद जरूरी हो जाता है। इसलिए आपको ट्रैक्टर गुरू के इस लेख के माध्यम से आयशर 557 2 डब्ल्यूडी प्राइमा जी 3 एवं सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर के बीच तुलनात्मक जानकारी दी जा रही है। इस जानकारी की मदद से आप सभी प्रकार के उपयोग के अनुकूल और शक्तिशाली 2डब्ल्यूडी ट्रैक्टर का चयन करने में सही निर्णय ले पाएंगे। 

New Holland Tractor

दोनों ट्रैक्टर की विशेषताएं

  • दोनों ही ट्रैक्टर नई तकनीक और अनूठी विशेषताओं के साथ खेती एवं औद्योगिक जरूरतों को पूरा करने में समक्ष है।   
  • आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 का डिजाइन अनोखा और स्टाइलिश है। इसका स्टाइलिश हेडलैंप और स्टाइलिश डीकैल डिजाइन ट्रैक्टर को और भी आकर्षक लुक प्रदान करता है। वहीं, सोनालिका 750 III ट्रैक्टर अपने पुराने आकर्षक लुक के साथ आता है। 
  • दोनों ही ट्रैक्टर की बॉडी में हैवी-डयूटी मेटल का इस्तेमाल किया गया है। इनकी टफ बॉडी इन्हें खेतों में मजबूत और टिकाऊ प्रदर्शन प्रदान करने में मददगार है। 
  • आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 में 3 स्टेज वेट टाइप एयर क्लीनर और वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम है, जो ट्रैक्टर इंजन को गंदगी से बचाने और इंजन को ठंडा रखने के लिए पर्याप्त हैं। वहीं, सोनालिका 750III ट्रैक्टर में प्री-क्लीनर के साथ ऑयल बाथ टाइप एयर फिल्टर और वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम है।  
  • आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 में मल्टी डिस्क तेल में डूबे हुए ब्रेक हैं। वहीं, सोलानिका डीआई 750 III में ड्राई डिस्क/ तेल में डूबे हुए ब्रेक हैं। 
  • आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 ट्रैक्टर में सिंगल/ डुअल क्लच ऑफर किए गए है। वहीं, सोलानिका डीआई 750 III में सिंगल /डुअल क्लच है। 
  • आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग है। वहीं, सोनालिका डीआई 750 III में किसानों भाईयों को मैकेनिकल / पावर स्टीयरिंग दोनों का विकल्प मिलता है। 

इंजन 

आयशर 557 2WD प्राइमा G3 और सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर बेहतर कृषि कार्य एवं व्यावसायिक अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त सक्षम और अनुकूल हैं। दोनों ट्रैक्टर आयशर और सोलानिका ट्रैक्टर ब्रांड के अत्यधिक प्रसिद्ध उत्पाद में से एक है। आयशर ट्रैक्टर ब्रांड द्वारा निर्मित आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 50 एचपी इंजन पावर श्रेणी के ईंधन-कुशल इंजन से संचालित है। वहीं, सोनालीका डीआई 750 III में 55 एचपी का शक्तिशाली इंजन है, जो सभी प्रकार के कार्य को आसानी से संपन्न करने के लिए किफायती पावर देता है। आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 में 3 सिलेंडर और 3300 सीसी क्षमता का इंजन ट्रैक्टर को अधिक शक्तिशाली कार्य प्रदर्शन देने में सक्षम है। वहीं सोलानिका डीआई 750 III ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर और 3707 सीसी इंजन क्षमता है, जो ट्रैक्टर को अद्भूत प्रदर्शन देने के लिए 2200 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा G3 ट्रैक्टर इंजन 43 एचपी पीटीओ पावर देता है। वहीं, सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर इंजन 43.5 एचपी टेक ऑफ पावर जनरेट करता है।    

ट्रांसमिशन टाइप

आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर ऑप्शन के साथ साइड शिफ्ट पार्शियल सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन तकनीक है। वहीं, सोनालिका डीआई 750 ।।। में कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन तकनीक है, जिसमें 8 गियर फॉरवर्ड और 2 रिवर्स स्पीड गियर है। आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 30.51 किमी प्रति घंटा है।  

हाइड्रोलिक्स

आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 में ड्रॉफ्ट, पोजिशन और रिस्पांस कंट्रोल हाइड्रोलिक्स है, जिसकी वजन उठाने की क्षमता 2100 किलोग्राम है। वहीं, सोनालिका डीआई 750 ।।। ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2000 किलोग्राम है। आयशर 557 में द्वितीय कैट 3 लिंकेज प्वाइंट है।   

पावर टेक ऑफ (पीटीओ एचपी) 

आयशर 557 2WD प्राइमा G3 में 6 स्पलाइन शाफ्ट टाइप की लाइव टेक ऑफ पावर है, जो 1944, 1788 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम की मल्टी स्पीड जनरेट करता है। आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 की पीटीओ एचपी 43 एचपी है। वहीं, सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन शाफ्ट टाइप की पीटीओ दी गई है, जो 540 आरपीएम स्पीड जनरेट करती है। ट्रैक्टर की पीटाओ एचपी 43.5 एचपी है। 

ट्रैक्टरों का डायमेंशन और वजन

आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 ट्रैक्टर का कुल वजन 2549 किलोग्राम है। ट्रैक्टर की लंबाई 3690एमएम और चौड़ाई 1900 एमएम है। आयशर ट्रैक्टर का व्हीलबेस 2015 एमएम है। ट्रैक्टर में आगे के टायर 7.5 X 16 / 6.5 X 20 इंच के साइज में आते हैं, जबकि पीछे टायर 16.9 X 28 इंज साइज में दिए गए हैं। ट्रैक्टर में 65 लीटर कैपेसिटी का बड़ा ईंधन टैंक दिया गया है। वहीं, सोनालीका डीआई 750 ।II में सामने के टायर 6 X 16 और पीछे के टायर में 13.6 X 28 / 14.9 X 28 इंच साइज में दिए गए हैं। इसमें 55 लीटर क्षमता का बड़ा कुशल ईंधन टैंक दिया है। सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर का वजन 2395 किलोग्राम है। ट्रैक्टर का व्हीलबेस 2215 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 370 एमएम है। 

ट्रैक्टर वेरिएंट और अतिरिक्त सुविधाएं

आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 में किसानों को केवल 2डब्ल्यूडी वेरिएंट ही मिलता है। वहीं, सोनालिका डीआई 750 III में किसाना भाईयों को 2डब्ल्यूडी के साथ 4डब्ल्यूडी वेरिएंट मिलता है। आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 में टिपिंग ट्रेलर किट, कंपनी फिटेड ड्रॉबार, टॉपलिंक के साथ स्पूल वाल्व के साथ सहायक पंप जैसी कई अन्य अतिरिक्त सुविधाएं भी ऑफर की गई है। आयशर ट्रैक्टर आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 पर 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी उपलब्ध करवाता हैं। वहीं, सोनालिका ट्रैक्टर डीआई 750 III 2 साल या 2000 घंटे की वारंटी किसानों को देता है। 

कीमत  

भारत में आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 ट्रैक्टर की कीमत 7.35 लाख से 7.70 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। वहीं, सोनालिका डीआई 750 III की कीमत 7.45 से 7.90 लाख रुपए है। यह ट्रैक्टर की एक्सशोरूम कीमत है। आपके राज्य एवं शहर के अनुसार दोनों की ऑन-रोड कीमत जानने के लिए आप ट्रैक्टरगुरू की वेबसाइट पर अभी विजिट कर सकते हैं। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर