ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

कैप्टन 283 4wd 8 जी : दमदार इंजन के साथ सबसे अच्छा ट्रैक्टर

कैप्टन 283 4wd 8 जी : दमदार इंजन के साथ सबसे अच्छा ट्रैक्टर
पोस्ट -26 अप्रैल 2023 शेयर पोस्ट

कैप्टन 283 4wd 8 जी:  ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत की जानकारी

अगर आप किसान हैं और कम मेंटीनेंस लागत, फ्यूल एफिसिएंट और व्यावसायिक उपयोगिता क्षेत्र में सबसे अच्छा लाभ प्रदान करने वाला ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो कैप्टन 283 4WD 8G ट्रैक्टर बेस्ट रहेगा। कैप्टन ब्रांड द्वारा निर्मित यह ट्रैक्टर 27 एचपी इंजन पावर का है। भारत में 2023 में यह ट्रैक्टर काफी लोकप्रिय हो रहा है, इसकी डिमांड और बिक्री लगातार बढ़ रही है। यह ट्रैक्टर अपने खास स्पेसिफिकेशन्स, स्पेशल फीचर्स और मल्टी यूटिलिटी के कारण किसानों का पसंदीदा भरोसेमंद ट्रैक्टर मॉडल है। इसका वजन 910 kg और लिफ्टिंग कैपेसिटी 750 kg है। इस ट्रैक्टर का उपयोग विभिन्न कृषि उद्देश्यों जैसे खेत की जुताई, बुआई, लेवलिंग, लोडिंग, पडलिंग आदि के लिए किया जाता है। यहां ट्रैक्टर गुरू की  इस पोस्ट में आपको  कैप्टन 283 4WD 8G ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत आदि सभी विशेषताओं के साथ पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे लाइक और शेयर करें।

New Holland Tractor

इंजन निर्माण और कैपेसिटी

कैप्टन 283 4WD 8G ट्रैक्टर का इंजन काफी पावरफुल है। यह इंजन 3 सिलेंडर के साथ निर्मित है। इंजन कैपेसिटी 1318 cc है। इससे 2700 आरपीएम जनरेट होता है। इंजन वाटरकूल्ड सिस्टम सहित पेश किया गया है।

स्टीयरिंग और गियरबॉक्स

कैप्टन 283 4WD 8G ट्रैक्टर में 12 स्पीड का गियरबॉक्स आता है। इसमें 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर आते हैं। इससे ट्रैक्टर पर ऑपरेटर का पूरा कंट्रोल रहता है।

खास फीचर्स

कैप्टन 283 4WD 8G ट्रैक्टर में कई एडवांस्ड फीचर्स आते हैं जिनके कारण इसकी कार्य कुशलता और बढ़ जाती है। इनमें  इसका 1500 mm व्हीलबेस है साथ जो एक संपूर्ण आकार के ट्रैक्टर में ही मिलता है। इसके अलावा यह ट्रैक्टर एडजस्टेबल सीट, पावरफुल हैडलैंप और एडवांस्ड आधुनिक सुविधाओं के साथ आता है।

मुख्य स्पेसिफिकेशन्स

कैप्टन 283 4WD 8G ट्रैक्टर में जो स्पेसिफिकेशंस हैं उनके कारण यह बेस्ट 4WD ट्रैक्टर की श्रेणी में आता है। ये स्पेसिफिकेशन्स इस प्रकार हैं-:

  • इस ट्रैक्टर में आयल इमरसेड डिस्क ब्रेक आते हैं जिससे ट्रैक्टर की पावर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है और ऑपरेटर को कंफर्ट महसूस होता है।
  • इसमें कम मेंटीनेंस लागत के साथ सर्विस सेंटर्स की बड़ी श्रृंखला है। इससे किसानों को सुविधा मिलती है।
  • यह ट्रैक्टर 19 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है।
  • इसकी पीटीओ पावर 23 एचपी आती है।
  • कैप्टन 283 4WD 8G ट्रैक्टर में 5 x 12 फ्रंट और 8x18 / 8.3x 20 इंच का व्हील सैटअप आता है।

ये हैं इसकी खासियतें

  • कैप्टन 283 4WD 8G ट्रैक्टर की कई विशेषताएं हैं। इनमें मुख्य इस प्रकार हैं-:
  • यह ट्रैक्टर इंजन की अच्छी परफोर्मेंस के कारण ईंधन बचाने वाला है।
  • अपने खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के कारण जल्दी ही लोकप्रिय ट्रैक्टर मॉडल  बन गया है।
  • इसमें सर्विस खर्च और मेंटीनेंस लागत बहुत कम आता है।
  • इसके स्पेयर पार्ट हर निकटतम डीलर के पास आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।
  • यह कैप्टन ब्रांड का बेस्ट मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है।
  • इस ट्रैक्टर की री-सेल वेल्यू ज्यादा मिलती है।

कीमत बजट फ्रेंडली

कैप्टन 283 4WD 8G ट्रैक्टर की एक्स शोरूम प्राइस 4.84 लाख रुपये से 4.98 लाख रुपये है। यह कीमत किसानों के लिए बजट फ्रेंडली कही जा सकती है। आप अगर इस ट्रैक्टर को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए ट्रैक्टर गुरू की अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करें। यहां आपको एक ही स्थान पर ट्रैक्टरों की कीमत सूची भी उपलब्ध हो सकती है।

वारंटी

ट्रैक्टर निर्माता कैप्टन ब्रांड की ओर से कैप्टन 283 4WD 8G ट्रैक्टर पर 2 साल या  2000 घंटे की वारंटी प्रदान की गई है।

ट्रैक्टर खरीद और री-सेल करें

आप यदि कैप्टन 283 4WD 8G ट्रैक्टर याह इसके कंपीटीटर ब्रांड के ट्रैक्टरों की खरीद या बेचान करना चाहते हैं तो इसके लिए ट्रैक्टर गुरू की विजिट करें। यहां आपको अपने पुराने ट्रैक्टर की री-सेल कीमत भी अच्छी मिलेगी। हां, ट्रैक्टर की पुनर्विक्रय कीमत उसकी कंडीशन, उपयोग की गई कुल अवधि आदि पर निर्भर करती है। आप यहां नया ट्रैक्टर भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं और ऑन रोड कीमत सूची भी प्राप्त कर सकते हैं।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर