अनेक भारतीय युवाओं का विदेश में शिक्षा ग्रहण करने का एक सपना होता है लेकिन देश से बाहर पढ़ाई करने के लिए परिवार की आर्थिक स्थिति का मजबूत होना जरूरी है। ऐसे में ज्यादातर छात्र अपना यह सपना चाहते हुए भी पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्रों के सपनों को साकार करने के लिए भारत की प्रमुख कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक शानदार योजना लांच की है। यह स्कीम केसी महिंद्रा स्कॉलरशिप है। इस योजना का उद्देश्य भारतीय छात्रों को उच्च शिक्षा दिलाना है जिससे वे अपनी महत्वाकांक्षा पूरी कर सकें। इस स्कीम में चयनित टॉप तीन छात्रों को 10 लाख रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है जबकि शेष चयनित युवाओं 5 लाख प्रति छात्र स्कालरशिप मिलती है। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है। जिन छात्रों ने किसी भी विदेशी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया हो वे इस योजना में आवेदन कर यह आकर्षक छात्रवृत्ति पा सकते हैं। इसके अलावा चयनित छात्रों को कंपनी की ओर से ब्याज रहित ऋण भी दिया जाएगा। यहां ट्रैक्टर गुरू की इस पोस्ट में आपको केसी महिंद्रा स्कॉलरशिप योजना की पूरी जानकारी दी जाएगी।
आर्थिक रूप से पिछड़े भारत के युवाओं को बेहतरीन शिक्षा मिल सके, इसके लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की केसी महिंद्रा स्कॉलरशिप इनके लिए वरदान साबित हो रही है। कंपनी की यह योजना उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो आर्थिक रूप से कमजोर है लेकिन किसी तरह से उन्होंने विदेशी यूनिवर्सिटी में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश ले लिया है। वहीं ये आगे की उच्च शिक्षा प्राप्त करने में स्वयं को असमर्थ महसूस नहीं करें। ये केसी महिंद्रा स्कॉलरशिप योजना में आवेदन कर सकते हैं। इनके आवेदन स्वीकार होने पर महिंद्रा कंपनी संबंधित चयनित तीन टॉप युवाओं को 10-10 लाख और शेष को 5 लाख रुपये प्रति छात्र स्कॉलरशिप प्रदान करती है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की ओर से संचालित की जा रही केसी महिंद्रा स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता के जो नियम तय किए गए हैं वे इस प्रकार हैं-
अगर आप विदेश में पढ़ रहे हैं तो केसी महिंद्रा स्कॉलरशिप पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-:
सबसे पहले महिंद्रा की ऑफिशियल वेबसाइट kcmet.org पर जाएं।
यहां इस वेबसाइट का होमपेज खुलेगा। इस पर K C Mahindra Scholarships for Post-Graduate Studies Abroad के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद Apply for Scholarship Scheme के लिंक पर जाकर क़्लिक करें।
अब Apply for Scholarship Scheme के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले पेज जहां क्लिक HERE TO APPLY लिखा हो वहां क्लिक कर दें।
- अब सभी जानकारियों की प्रविष्टियों को सही तरीके से भर दें और रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपका फार्म पूरा हो गया। इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।
केसी महिंद्रा स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए आपको जो आवश्यक दस्तावेज चाहिए वे इस प्रकार हैं-
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y