ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार कृषि व्यापार समाचार मौसम समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए लोगों ने किया आवेदन

बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए लोगों ने किया आवेदन
पोस्ट -12 जून 2025 शेयर पोस्ट

बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए 2.15 लाख लोगों ने किया आवेदन, सत्यापन प्रक्रिया शुरू

देश में गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल परिवारों को सरकार की ओर से ज्यादा योजनाओं का लाभ दिया जाता है ताकि उनका जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। लंबे समय से बीपीएल सूची में नाम शामिल करने की प्रक्रिया अटकी हुई थी। अब जब सरकार ने आवेदन मांगे तो कुछ ही दिनों में 2.15 लाख से अधिक परिवारों ने अपने आवेदन किए हैं। इस बार बीपीएल सूची में चयन की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने पर खास जोर दिया जा रहा है। शासन-प्रशासन की ओर से सत्यापन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आइए, ट्रैक्टर गुरु की इस खबर से जानें कि किन लोगों को बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा और उन्हें कौन-कौनसी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

13 साल बाद बीपीएल सूची में चयन प्रक्रिया शुरू (Selection process started in BPL list after 13 years)

हिमाचल प्रदेश में 13 साल बाद बीपीएल सूची में चयन प्रक्रिया शुरू की गई है। राज्य में पिछली बार बीपीएल सर्वे वर्ष 2011-12 में हुआ था और उसके आधार पर बनाई गई सूची ही अब तक मान्य है। इसके बाद पहली बार वर्ष 2025 में बीपीएल परिवारों की नई सूची तैयार की जा रही है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सत्यापन व ग्राम सभा स्तर पर चयन की प्रक्रिया चल रही है। हिमाचल प्रदेश में बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) सूची में शामिल होने के लिए राज्यभर से अब तक 2.15 लाख से अधिक परिवारों ने आवेदन किए हैं। ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 17 मई तय की थी।

सबसे ज़्यादा आवेदन कांगड़ा से, सबसे कम लाहौल-स्पीति से (Maximum applications from Kangra, minimum from Lahaul-Spiti)

प्रदेश भर के जिलों में सबसे ज्यादा आवेदन कांगड़ा जिले से 47,316 आए हैं। इसके बाद मंडी (41,160), चंबा (40,357) और शिमला (26,202) जैसे जिलों से भी बड़ी संख्या में परिवारों ने आवेदन किया है। वहीं, सबसे कम लाहौल-स्पीति जिले से सिर्फ 467 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

सत्यापन के बाद बीपीएल परिवारों का ग्राम सभा में होगा चयन (After verification, BPL families will be selected in the Gram Sabha)

ग्रामीण विकास विभाग ने अब बीपीएल सूची में शामिल होने वाले परिवारों के आवेदन का सत्यापन शुरू कर दिया है। हर पंचायत में एसडीएम के निर्देशन में पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की तीन-सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो दस्तावेज और जमीनी हकीकत के आधार पर सत्यापन कर रही है। इस बार वास्तविक प्रार्थी को ही बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा। सभी आवेदनों की समीक्षा के बाद जुलाई में ग्राम सभा के दौरान पात्र परिवारों का अंतिम चयन किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2025 तक पूरी कर ली जाएगी।

बीपीएल सूची में शामिल होने की पात्रता (Eligibility to be included in the BPL list)

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा तय किए गए बीपीएल मानदंड निम्नलिखित हैं। इनमें से कोई भी एक या एक से अधिक शर्तें पूरा करने वाले परिवार पात्र माने जाएंगे :

  1. जिन परिवारों में सिर्फ 18 वर्ष से कम उम्र के अनाथ बच्चे हैं।
  2. जिन परिवारों में केवल 59 वर्ष से अधिक के वृद्धजन ही सदस्य हैं।
  3. महिला मुखिया वाले परिवार, जिनमें 18-59 वर्ष का कोई पुरुष सदस्य नहीं है।
  4. विधवा / तलाकशुदा / अविवाहित / परित्यक्त महिलाओं वाले परिवार।
  5. जिनके मुखिया में 50% से अधिक की विकलांगता है।
  6. जिन परिवारों ने पिछले वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार प्राप्त किया है।
  7. जिनके कमाने वाले सदस्य गंभीर बीमारी (कैंसर, अल्जाइमर, थैलेसीमिया, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी आदि) से स्थायी रूप से अक्षम हो गए हैं।

नोट : जिन परिवारों में एक से अधिक सदस्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

कैसे करें बीपीएल सूची में आवेदन? (How to apply in BPL list?)

  • आवेदन स्थानीय ग्राम पंचायत कार्यालय या पंचायत सचिव के पास किया जाता है।
  • परिवार को घोषणापत्र के साथ आवेदन देना होता है कि उनकी वार्षिक आय 50,000 रुपए से कम है।
  • आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि संलग्न करने होते हैं।
  • हालांकि इस बार आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2025 समाप्त हो चुकी है। अगली बार जब भी सरकार घोषणा करेगी तब आवेदन किए जा सकते हैं।

जानिए बीपीएल सूची में शामिल होने पर क्या-क्या लाभ मिलते हैं? (Know what benefits you get by being included in the BPL list?)

हिमाचल प्रदेश में बीपीएल सूची में शामिल परिवारों को सरकार की कई योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है। प्रमुख योजनाएं इस प्रकार हैं :

हिमाचल प्रदेश में जिलेवार बीपीएल आवेदनों की संख्या (District wise number of BPL applications in Himachal Pradesh)

जिला आवेदन संख्या
कांगड़ा 47,316
मंडी 41,160
चंबा 40,357
शिमला 26,202
हमीरपुर 12,570
कुल्लू 10,131
बिलासपुर 10,198
सोलन 9,622
सिरमौर 7,972
ऊना 7,293
किन्नौर 1,851
लाहौल-स्पीति 467

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर