Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

उज्जवला योजना 2.0: महिलाओं को फ्री मिलेगा नया गैस कनेक्शन, जानें कैसे करना है आवेदन

उज्जवला योजना 2.0: महिलाओं को फ्री मिलेगा नया गैस कनेक्शन, जानें कैसे करना है आवेदन
पोस्ट -08 दिसम्बर 2023 शेयर पोस्ट

पीएम उज्जवल योजना 2.0 ऑनलाइन आवेदन 2024, फ्री पाएं नया गैस कनेक्शन

PM Ujjwala Yojana 2.0 : देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की भलाई हेतु केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। ऐसे में ग्रामीण और वंचित परिवारों को खाना पकाने के लिए एलपीजी जैसे स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) द्वारा 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' (पीएमयूवाई) की शुरुआत की गई। 

New Holland Tractor

इस प्रमुख योजना के तहत देशभर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीबी परिवारों की महिलाओं व गृहणियों को बिल्कुल मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। इसमें भरा हुआ गैस सिंलेडर व गैस चूल्हा उपलब्ध कराया जाता है। जिससे गृहिणी व महिलाएं खाना पकाने के लिए पारंपरिक ईंधन जैसे लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले आदि का उपयोग न करें, क्योंकि इन पारंपरिक ईंधन के उपयाेग से महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है।

ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पीएम उज्ज्वला 2.0 ( पीएमयूवाई योजना) के तहत प्रवासी परिवारों को विशेष सुविधा के साथ एलपीजी गैस कनेक्शन फ्री दिया जा रहा है। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। प्रवासी परिवारों की वे सभी महिलाएं एवं गृहणियां जो फ्री गैस कनेक्शन का लाभ लेकर अपना सतत विकास सुनिश्चित  करना चाहती है उन्हें, इस लेख में हम पीएमयूवाई 2.0 ऑनलाइन आवेदन (PMUY 2.0 Apply Online) 2024 के बारे में विस्तार जानकारी दे रहे हैं। ताकि आपको आवेदन के समय कोई समस्या ना हो।

पीएमयूवाई योजना के तहत कुल लक्ष्य 10.35 करोड़
 
पीएमयूवाई योजना 1 मई 2016 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बलिया, उत्तर प्रदेश में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत मार्च 2020 तक वंचित परिवारों को 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा गया था। जिसे आगे बढ़ाते हुए उज्जवला 2.0 के तहत 1.60 करोड़ एलपीजी कनेक्शन का अतिरिक्त आवंटन किया गया। पीएमयूवाई 2.0 के तहत देश में प्रवासी परिवारों को अब तक कुल 9.60 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। हाल ही में आगामी तीन वित्तीय वर्ष के लिए भारत सरकार ने पीएमयूवाई योजना के तहत 75 लाख और अतिरिक्त कनेक्शन जारी करने की मंजूरी भी दे दी है, जिससे उज्जवला 2.0 के कुल आवंटित लक्ष्य 10.35 करोड़ हो गया है। जिसके मुकाबले अब कनेक्शन जारी कए जा रहे हैं। पीएमयूवाई 2.0 के तहत नए कनेक्शन जारी करने पर सरकार द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है।
 
पीएमयूवाई योजना के एलपीजी सिलेंडर पर मिलता है अनुदान

पीएम उज्ज्वला योजना के तहत पीएम आवास योजना- ग्रामीण (PMAY-G) के सभी एससी / एसटी परिवारों की महिलाएं एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले प्रवासी परिवारों को गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है। जिसका खर्च ऑयल मार्केटिंग कंपनियां द्वारा वहन किया जाता है। इसके अतिरिक्त, पीएमयूवाई योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर पर लाभार्थियों को अनुदान भी दिया जाता है। यह अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से भारत सरकार द्वारा सीधे लाभार्थियों के खातों में  ट्रांसफर की जाती है। फिलहाल, पीएमयूवाई योजना के तहत के लाभार्थियों को एलपीजी गैस पर 300 रुपए अनुदान मिल रहा है। वहीं, उज्जवला 2.0 के लाभार्थियों को एक एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम वाला) 603 रुपए में मिल रहा है। जिसमें  भारत सरकार की ओर से मिलने वाला 300 रुपए का अनुदान और एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती के 200 रुपए शामिल है। बता दें कि उज्जवला योजना के तहत पहले लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) 1103 रुपए के दाम पर मिलता था।
 
पीएम उज्जवला 2.0  (PMUY 2.0) में आवेदन हेतु पात्रता मानदंड
 

  • पीएमयूवाई 2.0 में केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं
  • आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए ।
  • आवेदक महिला के घर में कोई अन्य गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • निम्नलिखित श्रेणियों में से किसी एक से संबंधित व्यस्क महिला - एससी, एसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), सबसे पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय व पूर्व-चाय बागान जनजाति, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप में रहने वाले लोग, एसईसीसी परिवारों (एएचएल टीआईएन) या 14-बिंदु घोषणा के अनुसार किसी भी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध होने चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • अंत्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले सभी परिवारों की व्यस्क महिला योजना में लाभार्थी होगी
  • उज्जवला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए आवेदक महिला या गृहिणी का आधार कार्ड
  • आवेदक महिला का वोटर आईडी कार्ड या अन्य प्रमाण पत्र पते के प्रमाण के रुप में (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं)
  • राशन कार्ड, जिस राज्य से आवेदन किया रहा है या अन्य राज्य सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड
  • अनुबंध के अनुसार पारिवारिक संरचना/स्व-घोषणा प्रमाणित करने वाला दस्तावेज (प्रवासी आवेदकों के लिए)
  • आवेदक के पास जन धन बैंक खाता पासबुक होना चाहिए
  • महिलाओं के पास पहले से कोई भी एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए
  • परिवार की स्थिति का समर्थन करने के लिए पूर्ण केवाईसी

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 एलपीजी कनेक्शन के लिए कैसे करें आवेदन

  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के तहत पात्र आवेदक अपनी पसंद के किसी भी वितरक के पास आवेदन जमा करके या पीएमयूवाई योजना 2.0 के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से अनुरोध जमा कर के आवेदन कर सकते हैं।
  • उज्जवला 2.0 में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/about.html  पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद योजना के होम पेज पर आपको Apply for New Ujjwala 2.0 Connection  के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको  Click Here to apply for New Ujjwala 2.0 Connection  के विकल्प क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने इसका एक  पॉप – अप  खुलेगा इसमें ऑयल कंपनी का नाम होगा।
  • आप जिस कंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते है उसके आगे दिए गये click here to apply के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद संबंधित गैस कंपनी का आवेदन फॉर्म खुलेगा, इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरना होगा।
  • इसके बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तवेजों को स्कैन करके अपलोड कर आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी है।

इसके अलावा आप ऑयल कंपनी का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर, उसे ध्यान से भरकर अपने सभी दस्तावेज जैसे नगर पालिका अध्यक्ष (शहरी क्षेत्र)/ पंचायत प्रधान (ग्रामीण क्षेत्र) द्वारा जारी बीपीएल प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक तथा लाभार्थी द्वारा हस्ताक्षर की गई निर्धारित प्रारूप में 14 पॉइंट्स की डिक्लेरेशन दस्तावेज अटैच कर आवेदन फॉर्म को पसंद की गैस कंपनी की  एजेंसी में जमा कर आवेदन कर सकते हैं।
 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर