Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

पीएम किसान की 19वीं किस्त के लिए अपडेट जारी, ई-केवाईसी अनिवार्य

पीएम किसान की 19वीं किस्त के लिए अपडेट जारी, ई-केवाईसी अनिवार्य
पोस्ट -21 फ़रवरी 2025 शेयर पोस्ट

24 फरवरी को मिलने वाली पीएम किसान की 19वीं किस्त के लिए किसानों को ई-केवाईसी करना अनिवार्य, जानें कैसे करें e-KYC

PM Kisan Yojana 19th Installment : केंद्रीय क्षेत्र की योजना पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN Samman Nidhi) के अंतर्गत, करोड़ों किसान परिवारों को आर्थिक सहायता मिल रही है। वर्ष 2019 से अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN Samman Nidhi) के तहत 18 किस्तों के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में लगभग 3.46 लाख करोड़ रुपए हस्तांतरित किए जा चुके हैं। अब पीएम किसान (PM-KISAN) की 19वीं  किस्त को लेकर हितग्राहियों का इंतजार खत्म हो गया है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने योजना की 19वीं किस्त के लिए तारीख का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 24 फरवरी 2025 के दिन बिहार के भागलपुर से इस किस्त को जारी करेंगे। सरकार के अनुसार, इस बार भी पीएम किसान निधि के तहत 9 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। कृषि मंत्रालय के अपडेट के अनुसार, किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करना अनिवार्य है। 

New Holland Tractor

इस बार कितने किसानों को मिलेगी योजना की किस्त? (How many farmers will get the installment of the scheme this time?)

पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN Samman Nidhi) योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की दी जाती है, जो हर चार महीने में 2,000-2,000 रुपए की तीन समान किस्तों में उनके बैंक खातों में डीबीटी (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है। सरकार के मुताबिक, इस बार भी 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि ई-केवाईसी (e-KYC) प्रोसेस पूरा किए बिना किसानों को पीएम किसान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी। अगर किसी किसान ने अब तक ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराया है, तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा। यानी मतलब साफ है कि 19वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। 

किन किसानों को मिलेगा पीएम किसान का लाभ? (Which farmers will get the benefit of PM Kisan?)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ केवल उन्हीं किसान परिवारों को मिलेगा, जो सरकारी नौकरी में नहीं हैं और इनकम टैक्स नहीं भरते हैं। अगर किसी किसान के परिवार में कोई सदस्य सरकारी सेवा में है या आयकरदाता है, तो वे इस योजना के तहत लिए अपात्र है। यानी वह इस योजना से आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं कर सकता। 

एक किसान परिवार में सिर्फ एक ही सदस्य को पीएम किसान ( PM-Kisan) का लाभ मिलेगा। अगर परिवार के अन्य सदस्य इस योजना के लिए आवेदन करते हैं, तो उनके आवेदन स्वीकृत नहीं होंगे। इसके अलावा, जो किसान अभी तक अपनी भूमि का सत्यापन नहीं करवा पाए हैं या फार्मर रजिस्ट्री (फार्मर आईडी) नहीं बना पाए हैं वे भी इस योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं। सरकार ने पात्र किसानों को भूमि रिकॉर्ड को सत्यापित कराने की सलाह दी है, जिससे  उनके खाते में समय पर किस्त राशि पहुंच सके।

ऐसे करें पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी पूरी (How to complete e-KYC of PM Kisan account)

निम्नलिखित तरीके से अपने पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी कंप्लीट करें :-

  • सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर किसान कॉर्नर (Farmers Corner) में जाकर “ ई-केवाईसी (e-KYC)” विकल्प चुनें।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें और “सर्च” बटन क्लिक करें ।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें, जो आधार से लिंक हो।
  • मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त कर उसे सबमिट करें।
  • प्रोसेस पूरा होने के बाद ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया सफलतापूर्वक अपडेट हो जाएगी।
  • अगर आप भी पीएम किसान योजना के पात्र लाभार्थी है और अभी तक e-KYC नहीं कराई है तो तुरंत कराएं, वरना योजना की 19वीं किस्त अटक सकती है।  

किसी भी संदेह या समस्या के लिए कहां करें संपर्क? (Where to contact for any doubt or problem?)

अगर किसी किसान को योजना के संबंध में कोई संदेह या समस्या है, तो वह टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 155261 या  1800115526 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल के जरिए भी समाधान  प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, पीएम किसान एआई चैटबॉट (AI Chatbot) 'किसान ई-मित्र' https://chatbot.pmkisan.gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं।  एआई चैटबॉट पर कुल 11 भाषाओं का विकल्प उपलब्ध है, जिससे किसान अपनी मूल भाषा में समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।  

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर