किसानों के लिए खेती-बाड़ी के बाद आय का सबसे बड़ा स्रोत पशुपालन ही माना जाता है। सरकार भी लगातार विभिन्न परियोजनाओं की मदद से पशुपालकों की आय बढ़ाने पर काम कर रही है। इन प्रयासों का अब सकारात्मक असर भी दिखना शुरू हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान समय में अधिकतर किसान खेती-बाड़ी के अलावा साइड इनकम के लिए पशुपालन, मुर्गीपालन और मछली पालन आदि का बिजनेस कर रहे है। इसी क्रम में बिहार सरकार ने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए स्वरोजगार और कृषि क्षेत्र में अपना ध्यान बढ़ा रही है। बिहार सरकार केंद्र सरकार की राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तर्ज पर राज्य में बकरी पालन और भेड़ पालन को बढ़ावा देकर किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रयास कर रही है। बिहार सरकार इस योजना के तहत बकरी पालन बिजनेस पर किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी उपलब्ध करा रही है, जरूरत पड़ने पर सस्ते रेट पर कर्ज भी मुहैया कराया जाता है। अगर आप बिहार के निवासी हैं और बकरी पालकर लाखों का मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो ट्रैक्टर गुरू की इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानकारी दी जायेगी कि बिहार सरकार द्वारा बकरी पालन पर आप किसी प्रकार सरकार से सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छोटे किसान जो पशुपालन जैसे कार्य करते है, उन सभी का रोजगार बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने बकरी पालन बिजनेस योजना की शुरुआत की है। अब आप सभी लोग बकरी पालन जैसे कार्य को भी शुरू कर सकते हैं। बकरी पालन ग्रामीण व छोटे किसानों की अर्थव्यवस्था का मुख्य जरिया माना गया है। बकरी पालन बिजनेस को कम लागत एवं घर के छोटे से हिस्से से शुरू किया जा सकता हैं। आज के समय में बकरी पालन का बिजनेस एक मुनाफा का सौदा साबित हो रहा है। यह वजह है कि किसानों के बीच बकरी पालन का चलन बेहद तेजी से बढ़ा है। ज्यादातर पशुपालक किसान बकरियों का पालन दूध उत्पादन एवं इसके मांस के बिजेनस के लिए करते हैं। ऐसे में बिहार सरकार राज्य में बकरी पालन बिजनेस के लिए बकरी पालन योजना के तहत सब्सिडी भी दे रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार सरकार आपको बकरी पालन फार्म के लिए सब्सिडी प्रदान करेगी। अगर आप बिहार के निवासी हैं और बकरी फार्म खोलने की सोच रहे हैं तो बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा चलाई जा रही बकरी पालन योजना के तहत आप भी बकरी पालन फार्म शुरू कर सकते हैं। बकरी पालन योजना के तहत सामान्य जाति के लाभार्थी को 50 प्रतिशत और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लाभार्थी को 60 प्रतिशत अनुदान देगी। लाभार्थी को योजना के तहत कम से कम 5 वर्षो तक बकरी फार्म चलाना अनिवार्य है। बकरी पालन योजना का लाभ लेने के लिए आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
बिहार में बकरी पालन को बढ़ावा देने एवं उन्नत नस्ल के बकरा व बकरी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निजी क्षेत्र में बकरी फार्म (10 बकरी के साथ 1 बकरा क्षमता, 20 बकरी के साथ 1 बकरा क्षमता, 40 बकरी के साथ 2 बकरा क्षमता) की स्थापना लागत पर सामान्य जाति के लाभार्थी किसानों को 50 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लाभार्थी किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान एवं प्रशिक्षण देकर बकरी व भेड़ पालन को प्रोत्साहित किया जायेगा। 20 बकरी + 1 बकरा योजना की अनुमानित लागत 2.05 लाख रुपए तय की गई है जिस पर सामान्य वर्ग को 50 प्रतिशत यानि 1.025 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा, जबकि अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग को 60 प्रतिशत यानि 1.23 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। वहीं 40 बकरी +2 बकरा योजना की अनुमानित लागत 4.09 है। इस पर समान्य वर्ग को 50 प्रतिशत सब्सिडी यानि 2.045 लाख रुपए सब्सिडी दी जाएगी। वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को 2.454 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
योजना का लाभ केवल बिहार राज्य का मूल निवासी ही उठा सकता है।
बकरी फार्म स्थापना के लिए केवल निजी क्षेत्र के लोगों व संस्थाओं को इसका लाभ दिया जाएगा।
सब्सिडी प्राप्त करने वाली संस्थाओं को पांच साल तक बकरी फार्म चलाना होगा।
योजना के तहत लाभार्थी का चयन करने हेतु समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन का प्रकाशन किया जाएगा जो कि सहायक निदेशक पशुपालक सूचना एवं प्रसार, बिहार पटना के माध्यम से करवाया जाएगा।
एक आवेदक एक ही बार आवेदन कर सकता है।
योजना का लाभ केवल छोटे व सीमांत किसानों को ही दिया जायेगा।
यदि आवेदन करने वाला किसाना पहले से किसी और योजना का लाभ उठा रहा है तो ऐसे आवेदक किसान इस योजना में आवेदन करने के पात्र नही होगा।
इस योजना के तहत लाभार्थी के चयन की प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।
आधार कार्ड
बैंक खाता पासबुक
जाति प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए
आय प्रमाण पत्र
आवास प्रमाण-पत्र
भूमि का मालिकाना प्रमाणपत्र
आवेदक का फोटो
पैन कार्ड
बकरी पालन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपकों इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://animal2018.ahdbihar.in/ पर जाना होगा। यहां आपको योजना के संबंध में जानकारी मिल जाएगी।
बकरी पालन योजना के तहत आप अपने घर के पास ही खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है।
बकरी पालन योजना के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा या फिर शैक्षणिक योग्यता नहीं रखी गयी है।
बकरी पालन करने के लिए आपको किसी भी व्यक्ति से लोन नहीं लेना पड़ेगा आप योजना के तहत आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इस व्यवसाय को करने के लिए किसी प्रकार के तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं पड़ती।
बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसे कम पूंजी लगाकर 10 से 12 बकरियों से शुरू कर लेते हैं और आने वाले समय में आपके पास डबल बकरी हो जाता है। जिनसे आपको अधिक मुनाफा मिलता है।
बकरी के दूध में अधिक मात्र में औषधी गुण पाये जाते है जिस कारण मौसमी बीमारियां के चलते इसके दूध की बजार में काफी मॉग रहती है। इसके दूध से काफी अच्छी कमाई हो जाती हैं।
दूध देने वाली बकरियों को बेचकर आय प्राप्त की जाती है।
बकरियों को माँस के रूप में बेचकर आय प्राप्त की जाती है।
भेड़ बकरियों के ऊन व खाल से भी आय प्राप्त की जाती है।
भेड़ बकरियों की मींगणियों को खाद के रूप में बेचकर आय प्राप्त की जाती है।
बकरी पालन को सूखा प्रभावित क्षेत्र में खेती के साथ साथ आसानी से कर सकते है।
बकरी की खरीदने और बेचने में कोई कठिनाई नहीं आती है। इसके लिए बाजार स्थानीय क्षेत्र में ही मौजूद है। अधिकतर व्यवसायी गांव-गांव में आकर भेड़ बकरी की खरीद करके ले जाते हैं।
केन्द्र सरकार राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत बकरी पालन और भेड़ पालन योजना को बढ़ावा देकर किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में केंद्र सरकार के साथ सभी राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य में पशुपालन को बढ़ावा दे रही है। इससे हमारे देश का कृषि के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा और ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास होने में तीव्रता आएगी। बकरी पालन योजना अब लगभग देश के सभी राज्यों में शुरू कर दिया गया है, इस योजना के तहत मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड, आसाम और अन्य कई राज्यों में भी सरकार ने योजनाएं शुरू की। इसके अलावा राज्य सरकारों ने प्रशिक्षण केंद्र भी बनाए हैं और जिससे लोग यह समझते हैं कि बकरी पालन कैसे करें और इससे मुनाफा कैसे कमाए। इस योजना के द्वारा लोन लेने पर सरकार सब्सिडी प्रदान करती है और इसके लोन से आप अपना बकरी पालन का शेड इस योजना के तहत बना सकते हैं और अन्य कई कार्य कर सकते हैं ।
बकरी पालन के लिए बहुत ही आकर्षक दरों पर ऋण उपलब्ध कराने में नाबार्ड सबसे आगे है। यह विभिन्न वित्तीय संस्थानों के सहयोग से पशुपालन के लिए लोन प्रदान करता है।
वाणिज्यिक बैंक
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
राज्य सहकारी बैंक
शहरी बैंक
अन्य जो नाबार्ड से पुनर्वित्त के लिए पात्र हैं
ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर व आयशर ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y