ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार कृषि व्यापार समाचार मौसम समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

फसल बीमा सप्ताह : खरीफ सीजन 2025 के लिए बीमा पंजीकरण शुरू

फसल बीमा सप्ताह : खरीफ सीजन 2025 के लिए बीमा पंजीकरण शुरू
पोस्ट -01 जुलाई 2025 शेयर पोस्ट

फसल बीमा राहत : किसानों को 239 करोड़ का नुकसान मुआवजा, जानें कैसे करें बीमा आवेदन 

Fasal Bima Yojana 2025 : देशभर में खरीफ मौसम (Kharif Season) की फसलों धान, मक्का, मूंगफली, कपास, सोयाबीन, गन्ना, बाजरा, ज्वार, उड़द और जूट की बुवाई का काम तेजी से चल रहा है। खेतों की जुताई, भूमि तैयारी और बुवाई करने जैसे काम में किसान जुट चुके हैं और इसी बीच किसानों के लिए एक बड़ी खुशखरी सामने आई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत खरीफ 2025 सीजन के लिए बीमा पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। किसान अपनी खरीफ फसलों का बीमा करवा सकते हैं, ताकि प्राकृतिक आपदा, सूखा, ओलावृष्टि, बारिश या अन्य किसी नुकसान की स्थिति में उन्हें आर्थिक सहारा मिल सके।

इस कड़ी में राजस्थान सरकार द्वारा रबी सीजन 2024-25 में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए बड़ी घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (mukhyamantri bhajan lal sharma) ने आपदा राहत कोष से 239 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी करने की स्वीकृति दी है। सरकार के इस फैसले से 70,000 से अधिक किसानों को फायदा मिलेगा, जिससे वे खरीफ फसलों की बुवाई बिना आर्थिक दबाव के कर सकेंगे।

किसानों को राहत : किसे मिलेगा मुआवजा? (Relief to farmers: Who will get compensation?)

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, रबी सीजन 2024-25 में राज्य के 8 जिलों की 18 तहसीलों के 143 गांवों में ओलावृष्टि से फसलों में भारी नुकसान हुआ था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर फसलों की गिरदावरी कराई गई, जिसके बाद 33% से अधिक नुकसान वाले 143 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने आपदा राहत कोष (Disaster Relief Fund) से 239 करोड़ रुपए की राहत राशि (आदान-अनुदान) को मंजूरी दी है। इस राशि का लाभ सीधे 70 हजार 366 किसानों को मिलेगा। बताया जा रहा है ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को यह राशि जल्द ही आपदा राहत कोष से वितरित की जाएगी। फिलहाल, सरकार द्वारा मुआवजा राशि स्वीकृत की गई। यह मुआवजा राशि किसानों के खातों में कब जारी की जाएगी, इसके लिए कोई आधिकारिक बयान अभी जारी नहीं हुआ है। माना जा रहा है फसलों की बुवाई समय को देखते हुए सरकार जल्द ही राशि वितरित कर सकती है। 

फसल बीमा सप्ताह : किसानों को मिलेगा सुरक्षा का भरोसा (Crop Insurance Week: Farmers will get assurance of security)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY), जिसे केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 में शुरू किया था, अब सफलतापूर्वक 9 साल पूरे कर चुकी है। ऐसे में सरकार 1 जुलाई से 7 जुलाई 2025 तक ‘फसल बीमा सप्ताह’ (Crop Insurance Week) मना रही है, ताकि इस योजना से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जा सके। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को फसल बीमा के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना में केसीसी (Kisan Credit Card) धारक किसान, गैर-ऋणी किसान और सभी बटाईदार (शेयरक्रॉपर) किसानों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी फसलों का बीमा जरूर करवाएं, ताकि प्राकृतिक आपदा, सूखा, बाढ़ या कीट प्रकोप जैसी समस्याओं से होने वाले नुकसान की भरपाई संभव हो सके।

किसानों को अब हर मौसम में मिलेगी फसल की सुरक्षा (Farmers will now get crop protection in every season)

पीएम फसल बीमा योजना (PMFBY) का उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, जैसे, बाढ़, सूखा, बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि या कीट प्रकोप से हुई फसल क्षति की भरपाई सुनिश्चित करना है। यह योजना किफायती प्रीमियम दर से किसानों को फसल के लिए सुरक्षा कवज प्रदान करती है। इसके लिए किसानों को पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के अंतर्गत अपनी फसल के लिए बीमा कवर लेना होगा। किसानों की फसल अगर प्राकृतिक आपदाओं से बर्बाद होती है, तो उन्हें केंद्र सरकार से आर्थिक मदद के रूप में मुआवजा राशि (बीमा क्लेम) मिलेगी। किसानों के लिए बेमौसम बारिश हो या कीट प्रकोप, अब चिंता नहीं करनी होगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत अब हर मौसम में हर किसान की फसल को सुरक्षा मिलेगी, कम प्रीमियम, भरोसेमंद बीमा और समय पर सहायता, पीएमएफबीवाई के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीट प्रकोप और प्रतिकूल मौसम से होने वाले फसल नुकसान का मुआवजा मिलता है। 

पीएम फसल बीमा योजना : न्यूनतम प्रीमियम दरों पर बीमा की सुविधा (PM Crop Insurance Scheme: Insurance facility at minimum premium rates)

पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसानों को न्यूनतम प्रीमियम दरों पर बीमा की सुविधा दी जाती है। किसान खरीफ 2025 के लिए बीमा पंजीकरण कराएं। अपने गांव के सभी किसानों को बताए और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का फायदा उठाएं। बीमा पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू होगी और यह सीमित समय के लिए खुली रहेगी। किसान बीमा के लिए किसान नजदीकी बैंक, सीएससी सेंटर या राज्य सरकार के कृषि विभाग की वेबसाइट से पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, भूमि दस्तावेज, फसल विवरण (बुवाई क्षेत्र / फसल किस्म) और बैंक पासबुक की कॉपी आवश्यक होगी। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर