ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार कृषि व्यापार समाचार मौसम समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

खरीफ फसलों की बुवाई ने पकड़ी रफ्तार, धान और दलहन में तेजी से वृद्धि

खरीफ फसलों की बुवाई ने पकड़ी रफ्तार, धान और दलहन में तेजी से वृद्धि
पोस्ट -18 जून 2025 शेयर पोस्ट

खरीफ सीजन 2025 : पिछले साल से 1.48 लाख हेक्टेयर अधिक भूमि पर हुई फसलों की बुवाई

Kharif Crops Sowing 2025-26 : मानसून की सक्रिय प्रगति को देखते हुए खेतों में हलचल बढ़ गई। नर्सरी में तैयार धान के पौधों की रोपाई हाथों और मशीनों के सहयोग से की जा रही है। वहीं, देश के अन्य हिस्सों में खरीफ की मुख्य फसल जैसे मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन, कपास, और गन्ना की खेतों में बुवाई जारी है। इस बीच कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2025 के लिए खरीफ बुवाई के आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार फसलों की बुवाई में इजाफा हुआ है। अब तक खरीफ फसल (Kharif Crops) की बुवाई का रकबा 89.29 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले साल 2024 के 87.81 लाख हेक्टेयर की तुलना में 1.48 लाख हेक्टेयर अधिक है। कुछ हिस्सों में बेहतर मानसून की शुरुआत, बाजार में स्थिर कीमतें और सरकार की सहायता योजनाओं ने किसानों को प्रेरित किया, जिसके कारण फसलों के बुवाई क्षेत्र में वृद्धि हुई है। 

4.53 लाख हेक्टेयर तक पहुंचा धान का रकबा (Paddy area reached 4.53 lakh hectares)

कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सीजन की मुख्य फसल धान की बुवाई अभी शुरू हुई है। बेहतर मानसून को देखते हुए किसान उत्सुकता से इसकी बुवाई करने में लगे हुए हैं। पैडी ट्रांसप्लांटर (धान रोपाई मशीन) और डीएसआर मशीन (धान की सीधी बुवाई मशीन) के उपयोग से किसान धान की बुवाई कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में तेजी से वृद्धि हुई है। धान का रकबा अब तक 4.53 लाख हेक्टेयर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 4 लाख हेक्टेयर था। 

उड़द और मूंग जैसी दालों की बुवाई बढ़ी (Sowing of pulses like urad and moong increased)

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस साल उड़द और मूंग जैसी दालों की बुआई भी बढ़ी है। इन फसलों का बुवाई रकबा 3.07 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले साल इसी अवधि में 2.6 लाख हेक्टेयर था। वहीं, अरहर (तूर) की बुवाई में 0.11 लाख हेक्टेयर की मामूली गिरावट हुई है। सीजन की शुरुआती बुआई में 0.49 लाख हेक्टेयर की यह वृद्धि ज्यादा उत्पादन के लिए अच्छा संकेत है, जिससे मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। 

तिलहन और मोटे अनाज क्षेत्र में अच्छी वृद्धि (Good growth in oilseeds and coarse cereals area)

इस साल तिलहन के क्षेत्र में भी अच्छी वृद्धि देखी जा रही है। तिलहन का रकबा भी पिछले साल 2024 के मुकाबले 1.5 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 2.05 लाख हेक्टेयर हो गया है। इसमें सोयाबीन की बुवाई सबसे ज्यादा 0.66 लाख हेक्टेयर बढ़ी है, जबकि मूंगफली के क्षेत्र में 0.13 लाख हेक्टेयर की कमी आई है। ज्वार, बाजरा और रागी जैसे मोटे अनाज या बाजरा के तहत कवर किया गया रकबा अब तक 5.89 लाख हेक्टेयर के आंकड़े को छू चुका है, जो पिछले साल 5.90 लाख हेक्टेयर से थोड़ा कम है। 

गन्ना, कपास और जूट की बुवाई (Sowing of sugarcane, cotton and jute)

इस साल गन्ना की बुवाई अभी स्थिर बनी हुई है, 55.07 लाख हेक्टेयर का रकबा कवर किया गया है, जो पिछले साल के 54.88 लाख हेक्टेयर से थोड़ी अधिक है। वहीं, कपास और जूट व मेस्ता में 0.09 लाख हेक्टेयर और 0.17 लाख हेक्टेयर की क्रमशः कमी हुई है। मंत्रालय के आंकड़े दर्शाते हैं कि इस वर्ष की खरीफ बुवाई की शुरुआत स्थिर और सकारात्मक रही है। बेहतर मानसूनी बारिश ने देश के असिंचित क्षेत्रों में बुआई को आसान बना दिया है, जो देश की कृषि भूमि का करीब 50 प्रतिशत है। केंद्र सरकार ने विपणन सत्र 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी को मंजूरी पहले ही दे दी है, जिससे इस बार उत्पादकों को उनकी फसलों के लिए अधिक मूल्य मिलेगा।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर