Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

Paddy Procurement : धान और मोटे अनाजों की खरीद के लिए 4000 क्रय केंद्र निर्धारित

Paddy Procurement : धान और मोटे अनाजों की खरीद के लिए 4000 क्रय केंद्र निर्धारित
पोस्ट -04 अक्टूबर 2024 शेयर पोस्ट

Paddy Procurement : धान और मोटे अनाजों की खरीद शुरू, किसानों को 48 घंटे में होगा उपज का भुगतान

Purchase of paddy and millets  :  उत्तर प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए  धान और मोटे अनाजों (मक्का, बजार व ज्वार) की खरीद एक अक्टूबर से खरीद शुरू हो चुकी है। लखनऊ संभाग के जनपदों में अलग-अलग तारीखों में धान खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर होगी। हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में 1 अक्टूबर और लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ 1 नवंबर को धान की खरीद होगी। इस वर्ष के लिए मोटे अनाजों की खरीद 1 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ होगी, जो 31 दिसंबर तक चलेगी। मक्का, बाजरा व ज्वार की खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण व नवीनीकरण चल रहा है।  खाद्य व रसद विभाग के अनुसार, किसानों को इसके लिए fcs.up.gov.in या ऐप UP KISAN MITRA पर पंजीकरण व नवीनीकरण कराना अनिवार्य है।  एमएसपी पर उपज की खरीद पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी।  

New Holland Tractor

4000 हजार क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं (4000 thousand purchasing centers have been identified)

धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,300 रुपए और धान ग्रेड 'A' का 2,320 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जबकि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 रुपए बाजरा का 2625 रुपए, ज्वार (हाइब्रिड) का 3371 व ज्वार (मालवांडी) का 3421 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 4,000 क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं। कृषि विभाग के अनुसार, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान से आच्छादित क्षेत्रफल 61.24 लाख हेक्टेयर है। इस वर्ष धान का उत्पादन 265.54 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है तथा औसत उत्पादन लगभग 43.36 क्विंटल प्रति हेक्टेयर अनुमानित है। 

32 हजार किसानों ने कराया पंजीकरण (32 thousand farmers got registered)

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली,आगरा, अलीगढ़ और झांसी संभाग में होगी. वहीं, लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर जनपद में 1 अक्टूबर से धान खरीद शुरू होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। इस अवधि में किसानों से धान की उपज एमएसपी पर खरीदी जाएगी और किसानों को धान की उतराई, छनाई और सफाई की मद में 20 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रतिपूर्ति की जाएगी।  खाद्य-रसद विभाग के अनुसार सभी जनपदों में अब तक 32755 किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए पंजीकरण करा गया है। 

48 घंटे के भीतर भुगतान करने का निर्देश (Instructions to pay within 48 hours)

राज्य खाद्य एवं रसद विभाग ने इस संबंध में समय-सारिणी जारी कर दी है, जिसके तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक अक्टूबर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक नवंबर से धान क्रय किया जाएगा। योगी सरकार ने किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान करने का निर्देश दिया है। खाद्य-रसद विभाग की ओर से धान खरीद के लिए एक सितंबर से पंजीकरण व नवीनीकरण कराने का प्रोसेस शुरू कर दिया गया था। क्रय केंद्रों पर कंप्यूटर, लैपटाप, आइपैड, इंटरनेट व अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चत पहले ही करा दी गई है। क्रय केंद्रों पर बोरे की पर्याप्त उपलब्धता, कर्मचारियों की तैनाती, इलेक्ट्रानिक कांटा, जनरेटर, बैनर, नमी मापक यंत्र की व्यवस्था और धान व चावल के गुणवत्ता परीक्षण के लिए उपकरण की व्यवस्था की गई है। 

टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं संपर्क (You can contact on toll free number)

खाद्य-रसद विभाग के अनुसार, किसान अपनी किसी भी समस्या के लिए पूर्व में जारी टोल फ्री नंबर 18001800150 पर संपर्क कर सकते हैं।  इसके अलावा, वे जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक से भी संपर्क साध सकते हैं। भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में किया जाएगा। किसानों के जिस बैंक खाते में भुगतान होगा, उसका आधार से जुड़ा होना आवश्यक है। बिचौलियों को रोकने व पारदर्शिता बरतते हुए क्रय केंद्रों पर धान व मोटे अनाज की खरीद ई-पॉप (इलेक्ट्रॉनिक प्वॉइंट ऑफ परचेज) डिवाइस के माध्यम से पहले की भांति किसानों का बायोमीट्रिक सत्यापन के माध्यम से होगी। 

इन जिलों में होगी मोटे अनाजों की खरीद (Coarse grains will be procured in these districts)

खाद्य-रसद विभाग के मुताबिक प्रदेश के बदायूं,  बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर-देहात, कन्नौज, इटावा, बहराइच, बलिया, फर्रुखाबाद, मीरजापुर, सोनभद्र व ललितपुर जिले में मक्का, बदायूं, बुलंदशहर, बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर, संभल, अमरोहा, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर-देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, बलिया, मीरजापुर, जालौन, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, जौनपुर, फतेहपुर जिले में बाजार, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर व जालौन जनपद  में ज्वार की खरीद होगी। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर