ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर : 22 एचपी रेंज में सबसे दमदार 4wd ट्रैक्टर

वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर : 22 एचपी रेंज में सबसे दमदार 4wd ट्रैक्टर
पोस्ट -22 अप्रैल 2023 शेयर पोस्ट

वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर की कीमत, माइलेज और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी

वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर 22 एचपी रेंज का दमदार और मजबूत प्रदर्शन वाला वीएसटी मिनी ट्रैक्टर है। अन्य ट्रैक्टरों की तुलना में वीएसटी वीटी 224 1डी उत्कृष्ट विशेषताओं, शानदार प्रदर्शन और किफायती कीमत के कारण लोकप्रिय है। वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर में 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर के साथ तेल में डूबे हुए ब्रेक हैं।  3 सिलेंडर वाला एडवांस इंजन उच्च टॉर्क प्रदान करता है, जो ट्रैक्टर को किफायती माइलेज के साथ प्रदर्शन करने की क्षमता प्रदान करता है। इसके अलावा, ट्रैक्टर में 500 किलोग्राम लिफ्टिंग कैपेसिटी वाला ऑटोमेटिक डेप्थ और ड्राफ्ट कंट्रोल हाइड्रोलिक सिस्टम है। वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर मजबूत होने के साथ लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। यह ट्रैक्टर 4 डब्ल्यूडी है, जो आपके हर प्रकार के कामों को आसानी से पूरा करने के लिए उपयुक्त है। यह सुपर क्लासी ट्रैक्टर हर प्रकार के किसानों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। अगर आप गन्ना, कपास, सब्जियों  के खेत एवं अंगूर बागों के लिए 22 एचपी रेंज में एक किफायती ट्रैक्टर की तलाश कर रहे हैं, तो वीएसटी शक्ति वीटी 224 1डी ट्रैक्टर आपके लिए एकदम सही रहेगा। इसकी कीमत किफायती है और यह आपके बजट में एकदम फिट हो जाएगा।  ट्रैक्टरगुरु के इस लेख में वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर की कीमत, माइलेज और स्पेसिफिकेशन्स जानकारी नीचे दी जा रही है। 

New Holland Tractor

वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर में फीचर्स 

  • वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर में 22 एचपी रेंज का इंजन है, जो हल्के व भारी खेती के कामों के लिए कुशल माइलेज के साथ बेहतर प्रदर्शन करता है। 
  • कृषि उपकरणों के पर्याप्त संचालन के लिए, इसमें हाई टॉर्क है। 
  • ट्रैक्टर में 3 स्टेज ऑयल बाथ टाइप एयर क्लीनर भी होता है, जो ट्रैक्टर साफ रखता है। 
  • ट्रैक्टर में मल्टी स्पीड पीटीओ है। यह मल्टी स्पीड ट्रैक्टर कृषि उपकरण को संलग्न रखने के लिए पर्याप्त है।
  • ट्रैक्टर में स्वचालित गहराई और ड्राफ्ट कंट्रोल हाइड्रोलिक सिस्टम है, जो 500 किलोग्राम मजबूत भार उठाने के लिए पर्याप्त है। 
  • ट्रैक्टर 4 डब्ल्यूडी वेरिएंट में आता है, जो ऊबड-खबड और ऊंची-नीची जमीन पर आसानी से गुणवत्तापूर्ण प्रदर्शन करने में मदद करता है। 
  • ट्रैक्टर में इंटरनल एक्सपेंडिंग शू टाइप ब्रेक है, जो ट्रैक्टर को फिसलन और दुर्घटना से बचाने में मदद करते हैं। 
  • वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर में एक मैकेनिकल स्टीयरिंग है, जो अधिकतम नियंत्रण प्रदान करता है। 

वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर इंजन

वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर मित्युबिशी कंपनी के 22 एचपी इंजन रेंज के एक भारी और कुशल-ईधन वाटर-कूल्ड इंजन से संचालित होता है। मित्युबिशी कंपनी इंजन बनाने के मामले में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। इसके द्वारा निर्मित इंजन काफी बढि़या एवरेज देते हैं। भारी से भारी काम को कुशल-ईधन में संपन्न करने के लिए काफी बढि़या टॉर्क जनरेट करते है। साथ ही परफॉर्मेंस के मामले में वन ऑफ दी बेस्ट मामने जाते है। 22 एचपी इंजन श्रेणी का यह प्रसिद्ध इंजन 3 सिलेंडर और 980 सीसी इंजन क्षमता का है। यह इंजन 3000 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। साथ ही 54 न्यूटन मीटर की मैक्सिमम टॉर्क भी जनरेट करता है। वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर की पीटीओ एचपी 19 एचपी है।       

वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर ट्रांसमिशन

वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर में कांस्टेंट मेश टाइप सिंगल फ्रिक्शन प्लेट क्लच टाइप का ट्रांसमिशन है। इस ट्रांसमिशन में 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स कॉम्बिनेशन के साथ कुल 8 स्पीड गियर बॉक्स है। वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 20.23 किलोमीटर और रिवर्स स्पीड 7.72 किलोमीटर प्रति घंटा है। ट्रैक्टर में आगे के टायर 5 X 12 और पीछे के टायर 8 X 18 के साइज में आते हैं। ट्रैक्टर में 18 लीटर कैपेसिटी का पर्याप्त ईंधन टैंक है। ट्रैक्टर में 12वी 35 एएच की बैटरी और 12वी 40 एम्पियर अल्टरनेटर है। ट्रैक्टर का ब्रेक साथ टर्निंग रेडियस 2400 एमएम है। 

वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर पीटीओ

वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन शाफ्ट टाइप की पीटीओ है, जो 692 आरपीएम और 1020 आरपीएम की मल्टी स्पीड आरपीएम से काम करती है। वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर की पीटीओ एचपी 22.5 एचपी है, जो अपनी श्रेणी के रोटावेटर, स्पेयर मशीन, थ्रेसिंग मशीन, वॉटर पंप और बुवाई से संबंधित कृषि इम्प्लीमेंटस के लिए बेस्ट है।

वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर डाइमेन्शन

वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर में 3 प्वाइंट लिंकेज वाली ऑटोमेटिक ड्राफ्ट और डेप्थ कंट्रोल (एडीडीसी) टाइप की हाइड्रोलिक्स है। ट्रैक्टर का कुल वजन 750 किलोग्राम है। ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1420 एमएम है। ट्रैक्टर की कुल लम्बाई 2540 एमएम और कुल चौड़ाई 1085 एमएम है। ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 एमएम है। ट्रैक्टर 4 डब्ल्यूडी वेरियंट में आता है, जो खेतों में आसान और सुचारू कार्य प्रदान करता है। 

वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर की कीमत 

वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर की कीमत लगभग 3.71 लाख रुपए से लेकर 4.12 लाख रुपए है। यह कीमत आपके राज्य और शहर के अनुसार कम-ज्यादा हो सकती है। क्योंकि अलग-अलग राज्य और शहरों की अलग-अलग कीमत होती है, जिनमें चयनित मॉडल, अतिरिक्त एक्सेसरीज, रोड टैक्स, आरटीओ टैक्स आदि शामिल हो सकते हैं। अगर आप वीएसटी वीटी 224 1डी ट्रैक्टर की सटीक कीमत अपने राज्य के अनुसार जानना चाहते हैं, तो अभी ट्रैक्टर गुरु की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।  

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर