Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

वीएसटी ट्रैक्टर बिक्री फरवरी 2024 : 397 ट्रैक्टर और 3773 पावर टिलर बेचे

वीएसटी ट्रैक्टर बिक्री फरवरी 2024 : 397 ट्रैक्टर और 3773 पावर टिलर बेचे
पोस्ट -09 मार्च 2024 शेयर पोस्ट

फरवरी 2024 में वीएसटी ने 3773 पावर टिलर और 397 ट्रैक्टर बेचे, कुल बिक्री में 4.19 प्रतिशत की वृद्धि

VST Tillers & Tractors Sales Report February 2024 : कृषि उपकरण और ट्रैक्टर निर्माण में प्रमुख कंपनी वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने फरवरी 2024 में अपने द्वारा बेचे गए पावर टिलर और ट्रैक्टर्स की बिक्री रिपोर्ट जारी की है। बिक्री रिपोर्ट के अनुसार, वीएसटी ने फरवरी 2024 में ट्रैक्टर और पावर टिलर की बिक्री को मिलाकर कुल 4170 इकाइयां बेची है, जबकि पिछले साल फरवरी 2023 में कंपनी ने ट्रैक्टर और पावर टिलर को मिलाकर कुल 4002 यूनिट बेची थी। इस प्रकार, फरवरी 2024 में वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स ने कुल ( ट्रैक्टर और पावर टिलर्स) बिक्री में 4.19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। आईए, इस बिक्री रिपोर्ट से जानते हैं कि फरवरी 2024 में वीएसटी की पावर टिलर और ट्रैक्टर की बिक्री कैसी रही।

New Holland Tractor

वीएसटी फरवरी 2024 सेल्स रिपोर्ट : पावर टिलर्स बिक्री में 7.46 प्रतिशत की वृद्धि

वीएसटी पावर टिलर और ट्रैक्टर की फरवरी 2024 की बिक्री रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी ने ट्रैक्टर की बिक्री में गिरावट और पावर टिलर की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ कुल बिक्री (ट्रैक्टर और पावर टिलर ) में बेहतर प्रदर्शन किया है। फरवरी 2024 में वीएसटी ने 3773 पावर टिलर बेचे है, जबकि फरवरी 2023 में वीएसटी द्वारा कुल 3511 पावर टिलर बेचे गए थे। इस तरह फरवरी 2024 के दौरान पावर टिलर्स की बिक्री में 7.46 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। बिक्री रिपोर्ट के अनुसार, वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने फरवरी 2024 में ट्रैक्टर की बिक्री में 19.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए कुल 94 ट्रैक्टर कम बेचे हैं। कंपनी ने फरवरी 2024 के दौरान घरेलू बाजार में कुल 397 ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि पिछले वर्ष फरवरी 2023 में वीएसटी ने कुल 491 इकाइयां बेची थी।

वीएसटी ट्रैक्टर्स की ट्रैक्टर और पावर टिलर की फरवरी 2024 में कुल बिक्री डाटा

 

विवरण फरवरी 2024 फरवरी 2023 परिर्वतन (% में)
वीएसटी पावर टिलर 3773 3511 7.46 %
वीएसटी ट्रैक्टर 397 491 -19.14 %
कुल बिक्री (पावर टिलर्स और ट्रैक्टर्स) 4170 4002 4.19 %

वीएसटी पावर टिलर और ट्रैक्टर की बिक्री में 3.93 प्रतिशत की गिरावट (YTD) 

रिपोर्ट के अनुसार, वीएसटी टिलर और ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछले 11 महीने (अप्रैल से फरवरी) के दौरान पावर टिलर और ट्रैक्टर दोनों को मिलाकर बिक्री में 3.93 प्रतिशत की कमी दर्ज की है। वीएसटी ने चालू वित्त वर्ष के पिछले 11 महीने अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 तक 37133 पावर टिलर और ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री की है, जबकि पिछले वर्ष के 11 महीने (अप्रैल से फरवरी 2023)  तक यह बिक्री 38656 इकाईयों की थी।

वीएसटी ट्रैक्टर की कुल बिक्री : अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 तक (11 महीने)

वीएसटी ट्रैक्टर्स ने चालू वित्त वर्ष के 11 महीने (अप्रैल से फरवरी 2024) के दौरान घरेलू बाजार में 4626 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि पिछले वर्ष इन 11 महीनों के दौरान कंपनी ने 6003 यूनिट्स बेचे थे। इस तरह, कंपनी ने ट्रैक्टर की बिक्री में 22.93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। वहीं, पावर टिलर बिक्री की बात करें तो वीएसटी ट्रैक्टर्स और टिलर्स ने चालू वित्त वर्ष से फरवरी 2024 तक (पिछले 11 महीने) पावर टिलर्स की कुल बिक्री में 0.44 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी है। वीएसटी ने चालू वित्त वर्ष के 11 महीने में कुल 32507 पावर टिलर की बिक्री की है, जबकि पिछले वित्त वर्ष के फरवरी 2023 तक कंपनी द्वारा 32653 इकाइयों बेची थी। इस प्रकार कंपनी की साल-दर-साल कुल (ट्रैक्टर और पावर टिलर) बिक्री में गिरावट देखी गई है।

वीएसटी टिलर और ट्रैक्टर्स की साल-दर-साल बिक्री (अप्रैल 2023 से फरवरी 2024) तक  

विवरण

YTD 2023-24 अप्रैल से फरवरी (11महीने)
YTD 2023-24 YTD 2022-23 परिवर्तन (% में)
पावर टिलर 32507 32653 -0.44%
ट्रैक्टर 4626 6003 -22.93%
कुल बिक्री (पावर टिलर और ट्रैक्टर) 37133 38656 -3.93%

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर