Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट दिसंबर 2023 : 2039 टिलर्स और 395 ट्रैक्टर की बिक्री

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट दिसंबर 2023 : 2039 टिलर्स और 395 ट्रैक्टर की बिक्री
पोस्ट -05 जनवरी 2024 शेयर पोस्ट

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स ने दिसंबर 2023 के दौरान कुल सेल्स में दर्ज की 46.6 प्रतिशत की गिरावट

VST Tillers & Tractors Limited Sales Report December 2023 : किफायती दर गुणवत्तापूर्ण ट्रैक्टर और टिलर उपलब्ध करने वाले प्रतिष्ठित ब्रांड वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने दिसंबर 2023 की ट्रैक्टर और पावर टिलर्स की बिक्री रिपोर्ट जारी की है। दिसंबर 2023 के दौरान वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने कुल सेल्स (पावर टिलर्स+ट्रैक्टर) में 46.6 पर्सेंट की भारी गिरावट दर्ज की है। दिसंबर 2023 में वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स की बिक्री (ट्रैक्टर्स + पावर टिलर्स) 2434 इकाई है, जबकि पिछले वर्ष दिसंबर की इसी समान अवधि के दौरान यह आंकडा 4559 इकाई था। इस तरह वीएसटी की कुल बिक्री (ट्रैक्टर्स + पावर टिलर्स) 2115 यूनिट कम रही है।  आईये, जानते हैं कि दिसंबर 2023 के दौरान वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड की ट्रैक्टर और पावर टिलर्स की कुल बिक्री आंकड़े क्या है।

New Holland Tractor

दिसंबर 2023 के दौरान ट्रैक्टर बिक्री 23.4 प्रतिशत गिरकर 395 यूनिट रही

वीएसटी द्वारा दिसंबर 2023 के महीने के लिए जारी कुल बिक्री (ट्रैक्टर्स + पावर टिलर्स) रिपोर्ट के मुताबिक, पावर टिलर और ट्रैक्टर दोनों की बिक्री कम रही है। वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स की इस अवधि में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 23.4 प्रतिशत गिरकर 395 यूनिट है, जबकि दिसंबर 2022 के दौरान वीएसटी ने घरेलू बाजार में 516 ट्रैक्टर बेचे थे। इस प्रकार पिछले साल दिसंबर 2022 के मुकाबले इस साल दिसंबर 2023 के दौरान कंपनी ने 121 ट्रैक्टरों की बिक्री कम की है।

वीएसटी ने दिसंबर 2023 के दौरान 2039 पावर टिलर्स बेचे

दिसंबर 2023 के दौरान वीएसटी के पावर टिलर्स की बिक्री में भी बड़ी गिरावट देखी गई है। कंपनी ने दिसंबर 2023 में 2039 पावर टिलर्स बेचे हैं, जबकि दिसंबर 2022 के दौरान यह 4043 यूनिट था। कंपनी के बताया कि उनकी पावर टिलर्स की कुल बिक्री 49.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2004 यूनिट कम रही है।

वीएसटी द्वारा दिसंबर 2023 में कुल बिक्री (पावर टिलर्स और ट्रैक्टर्स) का आंकड़ा

 विवरण    बिक्री आंकड़ा दिसंबर 2023 बिक्री आंकड़ा दिसंबर 2022 परिर्वतन (% में)
पावर टिलर्स 2039 4043 -49.5%
वीएसटी ट्रैक्टर्स 395 516 -24.4 %
कुल बिक्री (पावर टिलर्स और ट्रैक्टर्स को मिलाकर ) 2434 4559 -46.6 %

सालाना आधार पर दिसंबर 2023 में कुल बिक्री (पावर टिलर्स और ट्रैक्टर्स) में 5.04 % की गिरावट 

दिसंबर 2023 के लिए जारी पावर टिलर और ट्रैक्टर दोनों की बिक्री रिपोर्ट से पता चलता है कि वीएसटी ट्रैक्टर्स टिलर्स ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 9 महीने (अप्रैल-दिसंबर) की अवधि में कुल बिक्री (पावर टिलर्स और ट्रैक्टर्स) में 5.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28817 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी समान अवधि में कुल बिक्री 30348 इकाई थी। वहीं, साल-दर-साल आधार पर कंपनी की पावर टिलर बिक्री 2.05 प्रतिशत घटकर 24914 पावर टिलर है, जबकि पिछले वर्ष के शुरूआती 9 महीने (अप्रैल से दिसंबर) के दौरान 25436 पावर टिलर की बिक्री हुई थी। इसके अतिरिक्त, अगर साल-दर-साल ट्रैक्टर बिक्री की बात करें तो वीएसटी ने इस वर्ष अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023 (9 महीनों) के दौरान 3903 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि पिछले साल इन्हीं 9 महीनों की अवधि के दौरान 4912 ट्रैक्टर बेचे थे। इस तरह कंपनी सालाना आधार पर दिसंबर 2023 के दौरान ट्रैक्टर बिक्री में 20.5 प्रतिशत की कमी के साथ कुल 1009 इकाई कम बेच पाई है।

चालू वित्त वर्ष 2023-24 के 9 महीने (अप्रैल से दिसंबर) के दौरान कुल बिक्री का आंकड़ा

 विवरण     YTD 2023-24 अप्रैल से दिसंबर (9 महीने)
YTD 2023-24 YTD 2022-23 परिवर्तन (% में)
पावर टिलर्स 24914 25436 -2.05%
ट्रैक्टर्स 3903 4912 -20.5%
कुल बिक्री (पावर टिलर्स + ट्रैक्टर्स) 28817 30348 -5.04 %

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर