ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार सामाजिक समाचार

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स बिक्री रिपोर्ट जून 2023 : 6.42 प्रतिशत की वृद्धि

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स  बिक्री रिपोर्ट जून 2023 : 6.42 प्रतिशत की वृद्धि
पोस्ट -05 जुलाई 2023 शेयर पोस्ट

वीएसटी टिलर्स-ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट जून 2023 : कुल 4638 टिलर्स व ट्रैक्टर्स बेचे 

Vst Tillers Tractors Ltd. Sales Report June 2023 : भारत का नंबर 1 पावर टिलर (वॉकिंग ट्रैक्टर) ब्रांड वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स ने जून 2023 महीने के दौरान बेचे गए वीएसटी टिलर्स और ट्रैक्टर की बिक्री रिपोर्ट जारी की है। वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने अपनी इस सेल्स रिपोर्ट जून 2023 में दर्शाया है कि कंपनी ने इस महीने में 6.42 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 4638 वीएसटी टिलर्स और ट्रैक्टर्स बेचे हैं, जबकि पिछले साल जून 2022 में कंपनी ने कुल 4358 पावर टिलर्स व ट्रैक्टर्स बेचे थे। आइए, वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड की पावर टिलर और ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट जून 2023 से जानें कि कंपनी ने जून 2023 में पावर टिलर और ट्रैक्टर की बिक्री कितनी बढ़त और घटत देखी है? 

New Holland Tractor

पावर टिलर्स की बिक्री में दर्ज की 6.55 प्रतिशत की बढ़त

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स ने पावर टिलर की बिक्री में 6.55 प्रतिशत की ओवरऑल बढ़त दर्ज करते हुए जून 2023 में कुल 4016 पावर टिलर्स बेचे हैं, जबकि पिछले साल जून 2022 के दौरान वीएसटी ने कुल 3769 पावर टिलर्स बेचे थे। टिलर्स के इन बिक्री आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनी पावर टिलर्स बिक्री में लगातार शानदार वृद्धि दर्ज करने में सफल हो रही है। 

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स ने जून 2023 में बेचे कुल 622 ट्रैक्टर 

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स की जून 2023 की पावर टिलर व ट्रैक्टर्स की बिक्री रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी ने इस दौरान 5.6 प्रतिशत की बढ़त लेते हुए कुल 622 ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल जून 2022 में कंपनी ने कुल 589 वीएसटी ट्रैक्टरों की बिक्री थी। कंपनी द्वारा जारी सेल्स आंकड़ों से पता चला है कि जून महीने में कंपनी को पावर टिलर और ट्रैक्टर्स दोनों की कुल बिक्री में 6.42 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। 

जून 2023 में वीएसटी टिलर्स और ट्रैक्टर्स का कुल बिक्री डाटा विवरण 

विवरण  जून 2023  जून 2022 परिवर्तन (% में)
पावर टिलर्स 4016 3769 6.55 % की बढ़त
वीएसटी ट्रैक्टर 622 589 5.6 % की बढ़त
टिलर्स और ट्रैक्टर्स की कुल बिक्री 4638 4358 3.52 % की बढ़त

वित्तीय वर्ष 2023-24 : तीन महीने में पावर टिलर्स और ट्रैक्टर्स की कुल बिक्री में 2.80 प्रतिशत की कमी 

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि वीएसटी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अप्रैल से जून (तीन महीनों) में पावर टिलर्स व वीएसटी ट्रैक्टर्स की कुल बिक्री में 2.80 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ कुल 10596 पावर टिलर और ट्रैक्टर्स बेचे हैं, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के तीन महीनों (अप्रैल, मई और जून) के दौरान वीएसटी ने 10848 ट्रैक्टर्स और पावर टिलर बेचे थे। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि वर्ष 2023 में (अप्रैल से जून) यानी तीन महीनों के दौरान कुल 9125 पावर टिलर बेचे गए हैं, जबकि पिछले साल 2022 में इन तीन महीनों में कंपनी द्वारा कुल 9164 पावर टिलर बेचे गए थे। ओवरऑल टिलर बिक्री का आंकड़ा दर्शाता है कि कंपनी ने वर्ष 2023 में इन तीन महीनों के दौरान पावर टिलर की बिक्री में 0.39 प्रतिशत की गिरावट का सामना किया है। वहीं, वीएसटी ट्रैक्टर बिक्री की बात कि जाए तो कंपनी वर्ष 2023 में अप्रैल से जून महीने में कुल 1471 ट्रैक्टर बेच पाने सक्षम हो पाई है, जबकि पिछले वर्ष 2022 के तीन महीनों अप्रैल, मई और जून में कंपनी द्वारा कुल 1687 ट्रैक्टर बेचे गए थे। उपरोक्त डाटा से यह साफ होता है कि कंपनी को वित्तीय वर्ष 2022-23 के तीन महीनों की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के तीन महीनों (अप्रैल से जून) में ट्रैक्टर की कुल बिक्री में 12.80 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा है। 

चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के तीन महीने (अप्रैल से जून) में पावर टिलर और ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े 

विवरण वर्ष 2023-24 (अप्रैल-जून) वर्ष 2022-23 (अप्रैल-जून) परिवर्त(% में)
पावर टिलर्स 9125 9164 - 0.39 %
वीएसटी ट्रैक्टर 1471 1687 - 12.80 %
ट्रैक्टर व टिलर्स 10956 10848 - 2.80 %

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors