VST Tillers Tractors Sales Report April 2024 : देश की सबसे प्रसिद्ध कृषि उपकरण और मशीनरी निर्माताओं में से एक वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड (VST Tillers and Tractors Limited) अपने कम रखरखाव लागत वाले ट्रैक्टर्स और उच्च गुणवत्ता (High Quality) वाले पावर टिलर्स के चलते देश-विदेश के किसानों के बीच लोकप्रिय है। वीएसटी द्वारा निर्मित कृषि मशीनरी किसानों की खेती लागत को कम कर उनकी खेती दक्षता बढ़ाने में मदद करती है। कंपनी अपने द्वारा निर्माण किए गए फार्म इक्विमेंट की बिक्री राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय दोनों बाजारों में करती है। ऐसे में वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने हाल ही में अप्रैल 2024 के लिए अपने पावर टिलर और ट्रैक्टर्स की बिक्री रिपोर्ट जारी की है।
अप्रैल 2024 में कंपनी का ट्रैक्टर्स और पावर टिलर बिक्री का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। जारी बिक्री रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अप्रैल 2024 में पावर टिलर और ट्रैक्टर की बिक्री में 45.91 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की है। अप्रैल 2024 के महीने में वीएसटी ने पिछले साल की तुलना में 807 पावर टिलर एवं 204 ट्रैक्टर्स कम बेचे हैं। आइए, वीएसटी टिलर और ट्रैक्टर्स की बिक्री रिपोर्ट से जानते है कि कंपनी की अप्रैल 2024 में पावर टिलर और ट्रैक्टर्स की बिक्री क्या रही है?
वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड की बिक्री रिपोर्ट से पता चलाता है कि अप्रैल 2024 में कंपनी ने पावर टिलर की बिक्री में 45.08 प्रतिशत की बड़ी गिरावट का मुंह देखा है। अप्रैल 2024 के दौरान कंपनी ने 983 पावर टिलरों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल अप्रैल 2023 में कंपनी द्वारा कुल 1790 पावर टिलर बेचे गए थे। इस तरह कंपनी ने पिछले साल की तुलना में इस बार 807 पावर टिलर कम बेचे हैं।
वीएसटी ट्रैक्टर्स और टिलर्स लिमिटेड की अगर ट्रैक्टर बिक्री की बात की जाए तो अप्रैल 2024 में वीएसटी ने 208 ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जबकि पिछले वर्ष अप्रैल 2023 में यह आंकड़ा 412 यूनिट्स का था। इस प्रदर्शित आंकड़े के अनुसार, वीएसटी ने ट्रैक्टर की बिक्री में 49.51 प्रतिशत की भारी गिरावट का अनुभव किया है। पिछले साल के मुकाबले अप्रैल 2024 में कंपनी कुल 204 ट्रैक्टर कम बेच पाई है।
पावर टिलर और ट्रैक्टर की बिक्री रिपोर्ट में प्रदर्शित उपरोक्त आंकड़े दर्शाते हैं कि कंपनी ने अप्रैल 2024 में पावर टिलर और ट्रैक्टर को मिलाकर कुल 1,191 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल अप्रैल 2023 में कंपनी ने पावर टिलर और ट्रैक्टर को मिलाकर कुल 2,202 यूनिट्स बेचे थे। इस तरह कंपनी की कुल बिक्री, (पावर टिलर और ट्रैक्टर) 45.91 प्रतिशत कम रही है। वीएसटी पिछले साल की तुलना में अप्रैल 2024 के महीने में पावर टिलर और ट्रैक्टर को मिलाकर कुल 1,011 यूनिट़्स की बिक्री कम कर पाई है। कंपनी का यह बिक्री प्रदर्शन साल-दर-साल पावर टिलर और ट्रैक्टर्स की बिक्री दर में गिरावट को दर्शाता है।
विवरण | अप्रैल 2024 | अप्रैल 2023 | परिर्वतन (% में) |
पावर टिलर्स | 983 | 1790 | -45.08% |
ट्रैक्टर्स | 208 | 412 | -49.51% |
कुल बिक्री (पावर टिलर्स + ट्रैक्टर्स) | 1191 | 2202 | -45.91% |
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y