न्यू ट्रैक्टर मॉडल लांच 2023 : साल 2023 देश के लिए खास साबित हो रहा है। देश की मोदी सरकार देश की इकोनॉमी को विश्व स्तर पर मजबूत बनाने के लिए अग्रसर है। देश की इकोनॉमी को मजबूत बनाने के लिए देश के कृषि सेक्टर का मजबूत बनना बेहद जरूरी है। क्योंकि देश की इकोनॉमी कृषि सेक्टर पर आधारित है। जितना मजबूत कृषि सेक्टर उतनी मजबूत इकोनॉमी। ऐसे में देश की सभी राज्य सरकारों ने कृषि सेक्टर के विस्तार के लिए साल 2023 के अपने-अपने कृषि बजट में काफी मोटी राशि खर्च करने की घोषणा की है। केंद्र एवं राज्य सरकार के इन प्रयासों को सफल बनाने में देश की ट्रैक्टर इंडस्ट्रीज कैसे पीछे रह सकती है। कृषि क्षेत्र से किसानों को बेहतर उत्पादन हासिल हो इसके लिए देश की ट्रैक्टर इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियां एडवांस तकनीक पर नये ट्रैक्टर इंजीनियरिंग कर रही है। बता दें कि खेती-किसानी में ट्रैक्टर एक प्रमुख कृषि यंत्र है। कृषि एवं संबंधित क्षेत्र में ट्रैक्टर का इस्तेमाल किसानों द्वारा प्रमुख रूप से किया जाता है। ट्रैक्टर को किसान का सच्चा दोस्त कहा जाता है और यह खेती-किसानी में सभी जरूरतों को पूरा करने में अहम योगदान देता है। ऐसे में हम इस पोस्ट के माध्यम से किसान भाईयों के लिए कुछ ऐसे प्रमुख ट्रैक्टर ब्रांड्स के ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें कंपनी द्वारा इस साल यानी 2023 में आपकी कृषि जरूरतों को पूरा करने के लिए बाजार में उतारा जाएगा। आइये, इस पोस्ट की मदद से इस साल लॉन्च होने वाले इन मॉडल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आज हम जिन विभिन्न नए ट्रैक्टर्स मॉडल्स की बात करने जा रहे हैं। इन सभी नए मॉडलों को कंपनियों द्वारा विभिन्न कृषि मेलों में साल 2022 में प्रदर्शित किया जा चुका है। लेकिन ट्रैक्टर बाजार में ये सभी ट्रैक्टर्स इस साल यानी 2023 में किसानों के लिए उपलब्ध होंगे। ट्रैक्टर इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियां द्वारा जिन ट्रैक्टर्स को इस साल बाजार में उतारा जा रहा है, इनमें मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, मैसी 254 डायनाट्रैक, वीएसटी जेटोर 4511 प्रो, वीएसटी जेटोर 5011 प्रो, न्यू हॉलैंड सिंबा 30, न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस, न्यू हॉलैंड एक्सएल 5510, न्यू हॉलैंड एक्सएल 3600 -2, वीएटी 929 डीआई, वीएटी 939 डीआई सोलिस 7524, फार्मट्रैक 60, महिंद्रा नोवो 755 डीआई और महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई आदि शामिल है। इसके अलावा, प्रीत 6049 सुपर, प्रीत 6549 सुपर, जॉन डियर 3036 ईएन, जॉन डियर 5050 डी और जॉन डियर 5045 डी को इस साल ट्रैक्टर बाजार में उतारा जाएगा। इस साल ये सभी मॉडल्स किसानों की कृषि जरूरतों को नई दिशा देने के लिए ट्रैक्टर्स बाजार में उपलब्ध होने वाले हैं।
मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर ब्रांड द्वारा इस साल 2023 में ट्रैक्टर्स बाजार में लांच किया जाएगा। यह 55 एचपी कैटेगरी का ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर में किसान भाईयों को विभिन्न कृषि उपकरणों को चलाने के लिए 46 एचपी की पीटीओ मिलेगी। अतिरिक्त पावर के इस ट्रैक्टर का इंजन 200 न्यूटन मीटर की मैक्स टॉर्क जनरेट करता है। मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक में गियर बॉक्स फुल कांस्टेंट मेश टाइप का दिया गया हैं। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर मिलते हैं। इस ट्रैक्टर में किसान भाईयों को 1800 किग्रा क्षमता वाली हाइड्रोलिक मिलेगी।
मैसी 254 डायनाट्रैक ट्रैक्टर में 50 एचपी रेंज का इंजन मिलता हैं। इस ट्रैक्टर में मन चाही जुताई के लिए किसान भाईयों को 12 फॉरवर्ड और 12 रिवर्स का गियर बॉक्स मिलेगा। मैसी फर्ग्यूसन 254 डायनाट्रैक ट्रैक्टर 2050 किग्रा की उच्च लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ इस साल बाजार में उपलब्ध होगा।
वीएसटी जेटोर 4511 प्रो ट्रैक्टर और वीएसटी जेटोर 4511 प्रो को वीएसटी और जेटोर द्वारा संयुक्त रूप से इंजीनियरिंग किया गया है। वीएसटी जेटोर 4511 प्रो और वीएसटी जेटोर 5011 प्रो को क्रमशः 45 और 50 एचपी रेंज में नए फीचर्स और जेटोर टेक्नोलॉजी इंजन के साथ इस साल किसानों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। वीएसटी जेटोर 4511 प्रो में किसान भाईयों को 1800 किग्रा वजन उठाने की क्षमता मिल जाती है। वहीं, वीएसटी जेटोर 5011 प्रो में किसानों को 2200 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी मिलेगी। इन दोनों ही मॉडल्स में आपको डुअल क्लच और कांस्टेंट मेश के साथ 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स का ट्रांसमिशन मिल जाता है।
न्यू हॉलैंड सिंबा 30 न्यू हॉलैंड इंडिया लाइन-अप का 30 एचपी श्रेणी का मिनी ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर में 22 एचपी की पीटीओ पावर दी गई है। इस ट्रैक्टर में 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स का गियर बॉक्स दिया गया है। न्यू हॉलैंड सिंबा 30 में 750 किग्रा की लिफ्टिंग कैपेसिटी मिलती है।
न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस 55 एचपी रेंज का ट्रैक्टर है। इसमें 50.7 एचपी की पीटीओ पावर के साथ फुल कांस्टेंट मेश/पार्शियल सिंक्रो मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। साथ इस ट्रैक्टर में 1700 किलोग्राम की क्षमता वाली हाइड्रोलिक्स मिल जाती है।
न्यू हॉलैंड 5510 एक्सएल में 50 एचपी श्रेणी का इंजन मिल जाता है। इसमें आपको 46 एचपी पीटीओ पावर मिल जाता है। इस ट्रैक्टर में फुल सिंक्रो मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। साथ न्यू हॉलैंड 5510 एक्सएल में 2000 से 2500 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपसेटी मिल जाती है।
न्यू हॉलैंड 3600 -2 एक्सएल ट्रैक्टर 50 एचपी श्रेणी में आता है। इसमें आपको 45 एचपी की पीटीओ पावर मिल जाती है। यह ट्रैक्टर कांस्टेंट मेश ईएफडी टाइप ट्रांसमिशन और 1800 किलोग्राम की हाइड्रोलिक्स कैपेसिटी के साथ आता है।
न्यू हॉलैंड 5620 और न्यू हॉलैंड 5630 को साल 2022 में न्यू हॉलैंड कंपनी ने सीआरडीआई इंजन के साथ देश के कुछ ही इलाकों में लांच किया था। इस साल यानी 2023 में इसे सभी इलाकों में उपलब्ध कराने के लिए ट्रैक्टर्स बाजार में उतारा जाएगा।
वीएसटी 929 डीआई 28 एचपी रेंज का ट्रैक्टर है। यह टास्क के दौरान देता है ज्यादा परफॉर्मेंस और एफिशिएंट माइलेज। यह ट्रैक्टर डुअल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग, ग्रेट एर्गोनोमिक और हाई टॉर्क के साथ आता है।
वीएसटी 929 डीआई 36 एचपी श्रेणी का ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर 29 एचपी पीटीओ पावर के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में आपको हाई लो और मीडियम के साथ 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स का गियर बॉक्स मिल जाता है।
सॉलिस 7524 एक जापानी तकनीक का 75 एचपी श्रेणी का पावर ट्रैक्टर है। कंपनी ने इस ट्रैक्टर में सीआरडीआई तकनीक के साथ 4 सिलेंडर इंजन दिया है।
किसानों को 2023 में फार्मट्रैक 60 ट्रैक्टर न्यू और अपडेट लुक के साथ मिलेगा। फार्मट्रैक 60 में नई तकनीक के साथ कई बेहतरीन फीचर्स किसानों को उपलब्ध होंगे। फार्मट्रैक 60 फार्मट्रैक इंडिया लाइन-अप का 55 एचपी श्रेणी का ट्रैक्टर है। यह 3 सिलेंडर के साथ आता है। इसमें आपको 2500 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता मिल जाएगी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने साल 2022 में महिंद्रा नोवो 755 ट्रैक्टर को सीआरडीआई इंजन के साथ और महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई को कुछ जगह पर लांच किया। लेकिन इस साल यानी 2023 में कंपनी द्वारा बाकि जगहों पर किसानों के लिए ट्रैक्टर्स बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रीत 6049 सुपर को कंपनी ने खास सुपर सीडर मशीन को ऑपरेट करने के लिए इंजीनियरिंग किया है। कंपनी ने इसे ट्रैक्टर्स बाजार में 55 एचपी रेंज में उतारा है। यह ट्रैक्टर हाई, लो और मीडियर गियर बॉक्स के साथ आता हैं। इस ट्रैक्टर में आपको 2200 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी मिलेगी।
प्रीत 6549 सुपर ट्रैक्टर 65 एचपी श्रेणी का सुपर ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर 12 फॉरवर्ड और 12 रिवर्स गियर बाक्स के साथ किसानों को मिलता है। किसान भाईयों को इस ट्रैक्टर में 1800 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता वाली हाइड्रोलिक्स मिल जाती है।
जॉन डियर 3036 ईएन ट्रैक्टर को कंपनी इस साल कुछ नए बदलाव के साथ लांच करेगी। वहीं, जॉन डियर 5050 डी और जॉन डियर 5045 डी ये दोनों ही ट्रैक्टर मॉडल इस साल 4डब्ल्यूडी के साथ ट्रैक्टर्स बाजार में आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त इस साल ट्रैक्टर्स बाजार में जॉन डियर के कुछ मॉडल्स फ्रंट ऐज और फ्रंट पीटीओ के साथ आने वाले हैं। इस साल जॉन डियर पावर और टेक्नोलॉजी 4.O के साथ नये जमाने की नई तकनीक ला रहा है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y