ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर : 50 एचपी श्रेणी में सबसे दमदार ट्रैक्टर

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर : 50 एचपी श्रेणी में सबसे दमदार ट्रैक्टर
पोस्ट -29 सितम्बर 2022 शेयर पोस्ट

जानें, स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर के सभी फीचर्स, तकनीकी और स्पेसिफिकेशन बारे में 

स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर स्वराज ट्रैक्टर्स ब्रांड का एक प्रभावी मॉडल है। स्वराज ट्रैक्टर कंपनी ने इस ट्रैक्टर मॉडल को 50 एचपी पॉवर, उत्कृष्ट क्षमता, मजूबत और उन्नत तकनीकी सुविधाओं के साथ लॉन्च किया है। स्वराज ट्रैक्टर कंपनी ने स्वराज 744 एक्सटी को कृषि और संबद्ध क्षेत्रों हर चुनौतीपूर्ण कार्य को करने के लिए निर्माण  किया है। स्वराज 744 एक्सटी टैक्टर कई प्रमुख ब्रांडों में से सबसे लोकप्रिय ब्रांड है। स्वराज 744 एक्सटी अपनी श्रेणी में उच्चतम विस्थापन और टॉर्क के साथ बिलकुल नए पावर और कुशल ईंधन इंजन के साथ आता है। डायरेक्शनल कंट्रोल वॉल्व और 1700 किलोग्राम वहन क्षमता जैसी सुविधाओं के साथ यह लेजर लेवलर, एमबी हल और टिपिंग ट्रॉली जैसे उपकरणों के साथ कुशलता से काम करता है। स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर आकर्षक डिजाइन वाला एक सुपर क्लासी ट्रैक्टर है।

New Holland Tractor

इस ट्रैक्टर का फ्रंट एक्सल एडजस्टेबल टाइप का दिया गया है, जो आलू की खेती जैसी अंतर खेती के लिए उपयोगी है। इसके फ्रंट में स्वराज की ब्रांडिंग दी गई है। स्वराज 744 एक्सटी 4 स्टार ट्रैक्टर मॉडल है। इस ट्रैक्टर में सिंगल पीस बोनट दिया गया है, जिसे असानी से खोलकर मेंटीनेंस का काम कर सकते है। स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर में एनालॉग डैश बोर्ड दिया है, जिसमें टाइम मीटर, दिशा सूचक, फ्यूल गेज, वाटर टेम्प्रेचर गेज और ऑयल प्रेशर के फीचर्स दिए गए हैं। ट्रैक्टर के साइड में 12 वोल्ट की बैटरी दी गई है। इस ट्रैक्टर में ट्रांसपोर्ट लॉक दिया गया है, जिसकी मदद से ट्रैक्टर के पीछे लगे उपकरण को एक जगह लॉक कर सकते है। स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर में कंपनी फिटेड हैवी डयूटी एडजस्टेबल टाइप का हिच दिया गया है, जिसे आप ऊपर-नीचे आसानी से एडजस्ट कर सकते है। स्वराज 744 एक्सटी में लिफ्टि में चैन की जगह जैक सिस्टम दिया गया है। स्वराज 744 एक्सीटी ट्रैक्टर उच्च प्रदर्शन, कम ईंधन की खपत, आरामदायक ड्राइविंग और कुशल ब्रेकिंग सिस्टम प्रदान करता है, जो आराम और सुरक्षा का सबसे अच्छा संयोजन है। यह हर चुनौतीपूर्ण कार्य को करने के लिए एक उत्कृष्ट क्षमता वाला शक्तिशाली, मजबूत और लक्ष्य को पूरा करने वाला ट्रैक्टर है। इसके अलावा, स्वराज 744 एक्सटी उच्च प्रदर्शन और उत्पादक खेती प्रदान करता है, जिससे खेती के व्यवसाय और अधिक सफल हो जाते हैं। ट्रैक्टरगुरु के इस लेख में स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताया गया है, तो बने रहिए ट्रैक्टरगुरु के साथ। 

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर इंजन

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर में तीन सिलेंडर और 50 हॉर्स पावर के साथ 3478 सीसी का 4 स्ट्रोक डाईरेक्ट इंजेक्शन डीजल तकनीक का शक्तिशाली इंजन दिया गया है, जो उच्च उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए 2000 का इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर अपनी श्रेणी में सर्वाधिक सीसी वाला इंजन होने से यह ट्रैक्टर बेहतर माइलेज प्रदान करता है। इस का 50 एचपी का ईंधन कुशल इंजन इसे उच्च विस्थापर और अतिरिक्त टॉर्क प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर में कूलिंग के लिए नो लॉस टैंक के साथ वाटर कूल्ड और प्री क्लीनर के साथ 3 स्टेज ऑयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है, जो इसे साफ और ठंडा रखता है। साथ ही इसमें अलग से वाटर सपरेटर दिया गया है, जो डीजल में से पानी को अलग करता हैं। इस ट्रैक्टर में ऑयल कूलिंग के ऑलय कूलर भी दिया गया है, जो इंजन ऑयल को जल्दी गर्म नहीं होने देता। ये फीचर्स इस ट्रैक्टर की कार्य क्षमता और इसके कामकाजी जीवन को भी बढ़ाती हैं। स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 44 एचपी है।

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर ट्रांसमिशन

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर में ट्रांसमिशन बहुत ही खास तकनीक के साथ दिया गया है। यह कांस्टेंट मेश व स्लाइडिंग मेश का संयोजन होता है, जो कि सेंटर शिफ्ट है। जिसमें 8 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। स्वराज 744 एक्सटी में आराम को ध्यान में रखते हुए फुट रेस्ट भी दिया गया है। 
इसके अलावा स्वराज 744 ट्रैक्टर सिंगल/ ड्यूल-क्लच से लैस है। इस ट्रैक्टर के ब्रकिंग सिस्टम कि बात करें, तो इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए मल्टी प्लेट डिस्क ब्रेक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो इसे प्रभावी ब्रेकिंग प्रदान करता है। ब्रेक के पास ही हैंड ब्रेक दिए गए है। साथ ही पैर की रेस दी गई है।  

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर स्टीयरिंग

स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर ऑपरेटर को बेहतर गतिशीलता और आराम के लिए हैवी ड्यूटी सिंगल ड्रॉप आर्म के साथ स्टैंडर्ड मैकेनिकल स्टीयरिंग दी गई है। साथ ही यह वैकल्पिक पावर स्टीयरिंग के विकल्प के साथ भी आता हैं। स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर में कई अतिरिक्त एक्सेसरीज जैसे टूल्स, टॉप लिंक, एडजस्टेबल सीट, मोबाइल चार्जर आदि दिए गए हैं। 

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर पीटीओ

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर में इनडिपेंडेंट 6 स्प्लिन टाइप पीटीओ दी गई, जो स्टैंडर्ड मोड पर 1000 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम की स्पीड से काम करती है। साथ ही इस ट्रैक्टर में आपको रिर्वस पीटीओ का भी ऑप्शन मिलता है। इस ट्रैक्टर में पीटीओ पावर 44 एचपी है, जो इसे खेती के कई जटिल अनुप्रयोगों जैसे जुताई, खुदाई, थ्रेसिंग इत्यादि को आसानी से पूरा सम्पूर्ण बनाता हैं। 

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर हाइड्रोलिक्स

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1700 किलोग्राम है। ट्रैक्टर में डीजल टैंक की क्षमता 60 लीटर है। स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर में आगे के टायर का साइज 6 ग् 16 / 7.5 ग् 16 इंच है, जबकि पीछे के टायर का साइज  14.9 ग् 28 इंच है। यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है। इस ट्रैक्टर की गारंटी 2000 घंटा / 2 वर्ष है।  

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर डाइमेन्शन

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर का कुल वजन 2070 किलोग्राम है। ट्रैक्टर का व्हीलबेस 2096 एमएम का है। इस ट्रैक्टर की कुल लम्बाई 3342 एमएम है। ट्रैक्टर की कुल चौड़ाई 1945 एमएम का है।  

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर कीमत 

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर की कीमत 6.98 - 7.50 लाख रुपये होती है। लेकिन यह एक्स-शोरूम कीमत होती है, जो कंपनी निर्धारित करती है। स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर की कीमत आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। क्योंकि स्वराज 744 एक्सी ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस कई कारकों के कारण राज्य से दूसरे राज्य में उतार-चढ़ाव करता रहता है, जिसमें चयनित मॉडल, अतिरिक्त एक्सेसरीज, रोड टैक्स, आरटीओ शुल्क आदि शामिल हैं। भारत में स्वराज 744 एक्सटी की कीमत किसानों की जरूरतों और मांगों के अनुसार सस्ती है। हर सीमांत किसान इस ट्रैक्टर को आसानी से खरीद सकता है।

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह पॉवरट्रैक ट्रैक्टर  व सोनालिका ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर