सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर (Sonalika Tiger 47 Tractor) सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड द्वारा निर्मित 50 एच.पी 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर शक्ति और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी सुविधाओं से लैस है। सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर सोनालिका की शक्ति और यूरोपियन डिजाइन के संयोजन की बुद्धिमान प्रौद्योगिकी का उदाहरण है। सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी भारतीय किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर हमेशा बेहतर उत्पाद निर्मित करती है। यूरोप में डिजाइन किया गया है सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर किसान की सभी मांग और आपूर्ति को पूरा करता है, जो वे एक 50 एच.पी ट्रैक्टर में चाहते है। सोनालिका ट्रैक्टर निर्माता द्वारा निर्मित सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर में 50 एच.पी इंजन, 1900 का इंजन रेटेड आरपीएम, तीन सिलेंडर, 12 फॉरवर्ड और 12 रिर्वस गियर, 1800 किलोग्राम की वजन उठाने की कैपेसिटी है।
सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर का लुक सबसे अलग दिखाई देता है। ट्रैक्टर के फ्रंट में 50 किलोग्राम का कंपनी फिटेड बंफर दिया गया हैं, जो ट्रैक्टर को लिफ्टिंग की समस्या से बचता है। सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर को फ्रंट से क्रोम डिजाइन में बनाया गया है । इस ट्रैक्टर में गैस स्ट्रेट के साथ सिंगल पीस फ्रंट हुड दिया है। इसके फ्रंट में टाइगर की ब्रांडिंग की गई है। साथ ही इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ हेड लैंप दी गई है। बैटरी बोनट के अंदर फ्रंट में ही दी गई है, जो ट्रैक्टर को फ्रंट में अतिरिक्त वजन प्रदान करता है। सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर उन किसानों द्वारा चुना जाता है, जो खेत के लिए बेहतर क्षमता और उच्च प्रदर्शन वाले ट्रैक्टर की मांग करते है। सोनालिका टाइगर 47 को पैसा और ईंधन बचाने वाला ट्रैक्टर भी कहते है। सोनालिका ट्रैक्टर ने इस ट्रैक्टर में सभी सुविधाओं के साथ निर्मित किया है। यह ट्रैक्टर उपयोग करने में आसान है और खेत में अत्यधिक शक्तिशाली कार्य प्रदान करता है। आप सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर चुन सकते हैं। ट्रैक्टरगुरु के इस पोस्ट में हम आपको सोनालिका टाइगर 47 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और विशेषताओं की कंपलीट जानकारी देने जा रहे है।
सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 3065 सीसी और 50 एच.पी का डीजल इंजन दिया गया है, जो 1900 का इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। साथ इसमें हाई बैकअप टोर्क रिजर्वायर दी गई है, जो भारी कृषि उपकरणों को चलाने के लिए 205 न्यूटन मीटर का अधितकम टोर्क उत्पन्न करता है। सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर का इंजन लोड़ के हिसाब से परफॉरमेंस देता है। इसमें आरपीएम सेट करने की आवश्कता नहीं पड़ती है। ट्रैक्टर में अलग से वाटर सपरेटर दिया गया है, जो की डीजल से पानी को अलग करके शुद्ध डीजल को इंजन तक पहुंचाता है। साथ इसमें सिंगल डीजल फिल्टर भी दिया है। इंजन कूलिंग के लिए कूलैंट कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें इंजन को गंदगी से बचाने के लिए ड्राई टाइप का एयर फिल्टर मिलता है। इंजन को ठंडा रखने के लिए इसमें एक बड़ा रेडियेटर भी दिया गया है। सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 43 एच.पी है।
सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर साइड शिफ्ट कांस्टेंट मैश टाइप के मजूबत ट्रांसमिशन (गियर बॉक्स) के साथ आता है, जिसमें 12 गियर फॉरवर्ड और 12 गियर रिवर्स के दिए गए हैं। ट्रैक्टर की अधिकतम गति आगे की ओर 39 किमी/ घंटा है। सोनालिका ट्रैक्टर का यह ट्रैक्टर मॉडल सुचारु और आसान कामकाज के लिए सिंगल क्लच के साथ आता है। इसमें ड्यूल क्लच वैकल्पिक है, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते है। बेहतर और सुचारु और कम फिसलन के साथ आसान ब्रेकिंग के लिए इस ट्रैक्टर में मल्टी-डिस्क ऑयल-इमर्स्ड (तेल में डूबे हुए) ब्रेक दिए गए है।
सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर में तेजी से प्रतिक्रिया करने के लिए हाइड्रोस्टैटिक पावर स्टीयरिंग दिया गया है। इस ट्रैक्टर में टूल्स, टॉप लिंक, कैपोपी, हुक बंफर और ड्राबार जैसी कई अतिरिक्त एक्सेसरीज भी दी गई है।
सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर में फॉरवर्ड - रिवर्स शटलेशफ्ट गियर, वर्क लैंप और क्रोम बेजेल, एलईडी डीआरएल के साथ फेंडर लैंप, कॉम्बिनेशन स्विच, लीवर टाइप स्टीयरिंग कॉलम रोशनी के साथ लगाया गया है। इंटीग्रेटेड डिजिटल कैमरा मीटर के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बजर के साथ सर्विस रिमाइंडर, डिजिटल घड़ी, एयर क्लॉगिंग बजर और क्रोम गार्निश, ऑपरेटर के लिए फ्लैट प्लेटफॉर्म, इंक्लाइन प्लेन के साथ डीलक्स ऑपरेटर सीट 4 वे एडजस्टेबल फ्रंट एक्सल, रेडिएटर विथ फ्रंट क्रैश गार्ड और एडजस्टेबल हैवी ड्यूटी टो हुक जैसे कई अतिरिक्त फीचर्से भी दिए गए है।
सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर में मल्टी स्पीड पीटीओ दी गई है, जो 540 आरपीएम की स्पीड से काम करता है। साथ ही में रिवर्स पीटीओ की सुविधा भी दी गई। इस ट्रैक्टर में 43 एच.पी पीटाओ पावर है, जो कल्टीवेटर, ट्रेलर, रोटावेटर, वॉटर पंप और सीड ड्रिल जैसे पीटीओं से संबंधित एप्लिकेशन चालने के लिए अधिक पावर जनरेट करता है। और कृषि कार्यों को आसानी से करने में मदद करता है।
सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर की 1800 किलोग्राम हाइड्रोलिक उठाने की क्षमता है। इस ट्रैक्टर में 1एसए/1 टीए और 1डीए के 3 प्वाइंट लिंकेज दिया गया है। ट्रैक्टर में आगे के टायर 6.0 ग् 16 / 6.5 ग् 16/ 7.5 ग् 16 के साइज में दिए गए है। और पीछे के टायर 14.9 ग् 28 के साइज में दिए गए हैं। सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर पर 5000 घंटे / 2 साल की वारंटी मिलती है।
सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर 50 एच.पी की भारत में कीमत 7.40 से 7.85 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर 50 एच.पी ट्रैक्टर ऑन रोड कीमत कई कारकों के कारण अलग-अलग होती है, जिसमें चयनित मॉडल, अतिरिक्त एक्सेसरीज, रोड टैक्स, आरटीओ शुल्क आदि शामिल हैं। सोनालिका टाइगर 47 ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस आपके राज्य व शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। जिसमें चयनित मॉडल, एक्सेसरीज, रोड टैक्स, आरटीओ शुल्क आदि शामिल हो सकती है।
ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह जॉन डियर ट्रैक्टर व करतार ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y