फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर : 22 HP में दमदार इंजन और ज्यादा लिफ्टिंग कैपेसिटी वाला ट्रैक्टर

पोस्ट -29 मार्च 2023 शेयर पोस्ट

फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर :  22 HP रेंज में शानदार माइलेज देने वाले ट्रैक्टर मॉडल

आजकल हाईटेक खेती का जमाना है और यह खेती उन्नत खाद-बीज के अलावा कृषि के उन ट्रैक्टरों पर ज्यादा निर्भर करती है जो कम लागत में ज्यादा कमाई करते हैं। भारत में यूं तो अनेक प्रसिद्ध ट्रैक्टर ब्रांड हैं लेकिन फार्मट्रैक ब्रांड की बात ही कुछ और है। कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में फार्मट्रैक ट्रैक्टर कंपनी बेस्ट इन क्लास ट्रैक्टर्स और इसके इंजनों के निर्माण के लिए जानी जाती है। इस ब्रांड के ट्रैक्टर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किए जाते हैं। इसके कई लोकप्रिय ट्रैक्टर मॉडल्स में फार्मट्रैक एटम 22 का नाम सबसे पहले आता है। यह ट्रैक्टर ज्यादा उपयोगिता के कारण बाजार में सबसे अधिक बिक्री रेंज में शामिल है। इस ट्रैक्टर का इंजन 22 hp की पावर साथ आता है।  इसमें 18.7 पीटीओ hp है वहीं इसका वजन 900 kg है। यह  4 व्हील ड्राइव विकल्प में आता है। इसकी हाइड्रोलिक पावर 750 kg है। यह ट्रैक्टर औसत कृषि क्षेत्र वाले किसानों के लिए अधिक उपयोगी है। इसकी उपयोगिता टेलर, रोटावेटर, बीज ड्रिल आदि के लिए की जाती है। इसके अन्य स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स आदि जानने के लिए यहां ट्रैक्टर गुरू की इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

इंजन क्षमता

फार्मट्रैक  एटम 22 ट्रैक्टर का इंजन एक डीजल इंजन है जो 22 hp की पावर प्रदान करता है। इसमें 3 सिलेंडर प्रयुक्त किए गए हैं। इससे 3000 रेटेड आरपीएम मिलती है। यह इंजन सिंगल क्लच के जरिए कॉन्टेंट मैश ट्रांसमिशन के कॉम्बिनेशन के साथ ज्वाइंट किया गया है। इसके इंजन में वाटरकूल्ड सिस्टम उपलब्ध है।

गियरबॉक्स और स्टीयरिंग

फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर 12 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें 9 फॉरवर्ड एवं 3 रिवर्स गियर हैं। वहीं इसका स्टीयरिंग बेलेंस्ड पावर है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 22.3 किमी प्रतिघंटा है जबकि अधिकतम रिवर्स स्पीड 11.1 किमी प्रतिघंटा है। 

एडीडीसी हाइड्रोलिक कंट्रोल

फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक पावर 750 kg है। यह एडीडीसी हाइड्रोलिक नियंत्रण के साथ है। इससे यह ट्रैक्टर बेहतर भार उठाने में भी पूरी तरह से सक्षम है। वहीं इससे उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलती है। इससे कम मेंटीनेंस लागत आती है और ईंधन कुशलता बढ़ती है।

व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस

फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1430 mm है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 300 mm में आता है।

बेक्स और टायर साइज

फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर में मल्टी प्लेट ऑयल इमर्स्ड ब्रेक आते हैं। इसके पिछले 8x 18 इंच में आते हैं। वहीं  सामने के टायर 5x 12 इंच के साइज में आते हैं। यह 4WD ट्रैक्टर है।

अन्य विशेषताएं

फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर में और भी कई विशेषताएं हैं। इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 24 लीटर है।

एडवांस्ड फीचर्स

फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर किसानों और ऑपरेटर्स के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस आता है। इसमें एडजस्टेबल सीट,पावरफुल हेडलैंप सहित कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत एवं वारंटी

फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर की प्राइस 4.80 लाख रुपये से 5.10 लाख रुपये तक है। इस ट्रैक्टर की खरीद पर कंपनी की ओर से 5 साल अथवा 5,000 घंटे की वारंटी प्रदान की जाती है। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors