भारत में एक से बढ़कर एक बेस्ट ट्रैक्टर मॉडल अलग-अलग ब्रांड्स की ओर से निर्मित किए जाते हैं। इन ट्रैक्टरों की परफॉर्मेंस और इनकी गुणवत्ता के कारण ही इनकी पहचान होती है। इसके लिए कंपनियां समय-समय पर अपने ट्रैक्टर मॉडल के प्रोडक्ट में अपडेट करती रहती हैं। न्यू हॉलैंड कंपनी पिछले कई दशकों से भारत में ट्रैक्टरों का निर्माण करती आ रही है। इसने भारतीय ट्रैक्टर बाजार के लिए वेल्यू फोर मनी आधारित ट्रैक्टर मॉडल विकसित करने में जितनी सफलता प्राप्त की है वैसी अन्य कोई ब्रांड शायद ही कर पाई हो। न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर भी इसी हाउस से आने वाला एक बेहतरीन ट्रैक्टर है। यह कृषि कार्यों के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में लाए जाने वाले टॉप ट्रैक्टरों में शामिल हैं। इस ट्रैक्टर का इंजन पावरफुल होने के कारण यह शानदार माइलेज प्रदान करता है और ईंधन की बचत प्रदान कर ज्यादा प्रॉफिट देता है। इसके इंजन की पावर 50 एच.पी है। वहीं यह ट्रैक्टर 2510 kg वजन और 2080 mm व्हीलबेस में आता है। इसका उपयोग किसान भाई ट्रेलर, रोटावेटर, सीड ड्रिल आदि कृषि यंत्रों को संचालित करने में आसानी से कर सकते हैं। यह ट्रैक्टर 2wd और 4wd ट्रैक्टर दोनों ड्राइव ऑप्श में आता है। यहां ट्रैक्टरगुरू की वेबसाइट पर इस पोस्ट में आपको न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, माइलेज, कीमत आदि के बारे में फुल जानकारी प्रदान की जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।
न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर का इंजन शक्तिशाली है। इसकी क्षमता 2931 cc है। इंजन 3 सिलेंडर के साथ संचालित होता है। इसमें 2100 आरपीएम पर 50 एच.पी पावर का आउटपुट मिलता है। इस इंजन में एयर फिल्टर ड्राई टाइप आता है। वहीं इसकी ईंधन टैंक कैपेसिटी 100 लीटर है।
इस ट्रैक्टर में पूरी तरह से सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन आता है। इसमें 24 स्पीड का गियरबॉक्स मिलता है जिसमें 12 फॉरवर्ड एवं 12 रिवर्स गियर शामिल हैं। यह पावर स्टीयरिंग के साथ आता है। इसके फारवर्ड गियर से 33 kmph और रिवर्स गियर से 38.76 kmph की अधिकतम स्पीड मिल सकती है।
न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर में वजन उठाने की क्षमता 2000/ 2500 kg है। वहीं न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर मॉडल एडीडीसी हाइड्रोलिक कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है।
न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर में मल्टी डिस्क ब्रेक / हाइड्रोलिक रूप से तेल में डूबे मल्टी डिस्क ब्रेक आते हैं। इसमें लीवर के साथ डुअल क्लच है।
न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर में कंपनी ने कई एक्सक्लूसिव फीचर्स भी प्रदान किए हैं। इनमें एडजस्टेबल सीट, पावरफुल हेडलैंप, 410 mm ग्राउंड क्लीयरेंस, ऑपरेटर को सूरज की तेज रोशनी से बचाने के लिए कैनोपी के साथ टूल बॉक्स, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग सुविधा आदि शामिल हैं।
न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर की प्राइस एकदम वाजिब है। यह ट्रैक्टर आपको 8.45 लाख रुपये से 11. 65 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर उपलब्ध हो जाता है।
न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर के समान बाजार में अन्य कई श्रेष्ठ ट्रैक्टर मॉडल उपलब्ध हैं। इनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है–:
यह ट्रैक्टर माॅडल 57 इंजन पावर और 3054 cc इंजन कैपेसिटी के साथ आता है। इसमें 1850 kg लिफ्टिंग कैपेसिटी है। यह 212 nm टॉर्क जनरेट करता है। महिंद्रा अर्जुन अल्ट्रा 1 605 डीआई ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर आते हैं। इसका स्टीयरिंग मैकेनिकल/ पावर स्टीयरिंग है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 8,60,000 रुपये से 8,80,000 रुपये है।
यह ट्रैक्टर मॉडल भी न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 से मिलता-जुलता है। यह 55 hp इंजन पावर के साथ आता है। वहीं यह इंजन 3,000 सीसी कैपेसिटी के साथ आता है। इसकी लिफ्टिंग क्षमता 2200 kg है। इसमें 8 फॉरवर्ड एवं 2 रिवर्स गियर आते हैं। इसका स्टीयरिंग मैकेनिकल / पावर स्टीयरिंग है। सामे ड्यूज फार एग्रोमैक्स 55 ई ट्रैक्टर 9.43 लाख रुपये से 11.34 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
इस ट्रैक्टर के इंजन से 47 hp पावर मिलती है। यह 2700 cc कैपेसिटी के साथ पेश किया गया है। इंजन रेटेड 2250 rpm है। न्यू हॉलैंड- 4710 टर्बो सुपर ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1700 kg है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर आते हैं। इसका स्टीयरिंग मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ पावर स्टीयरिंग है। इसकी कीमत 6.90 लाख रुपये से 7.60 लाख रुपये है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y