न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर भारतीय बाजार के लिए वैल्यू फॉर मनी ट्रैक्टर के निर्माण के लिए जानी जाती है। भारतीय बाजार में न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर लेकर आया है 3037 टीएक्स ट्रैक्टर। न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी का यह ट्रैक्टर 39 एचपी श्रेणी का है और इस ट्रैक्टर में 50 से 55 एचपी ट्रैक्टर वाली खुबियां है। न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर ब्रांड द्वारा लॉन्च न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स आकर्षक डिजाइन के साथ एक अद्भूत और शक्तिशाली ट्रैक्टर है। न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स में अपनी श्रेणी में एडवांस तकनीक के साथ सर्वाधिक उपयोगी ताकत मिलती है, जो खेती में काम आने वाले बड़े से बड़े कृषि उपकरण को आसानी से चलाने की क्षमता प्रदान करता है। न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स एक अत्यधिक कुशल ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर में कई आकर्षक विशिष्टताओं और प्रदर्शन करने वाली विशेषताएं हैं, जो इसे अग्रणी ट्रैक्टरों में सबसे अधिक मांग वाला एक उपयोगिता रेंज ट्रैक्टर में से एक बनाती हैं। न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कम्पनी ने न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स को बाजार में 2 डब्ल्यूडी और 4 डब्ल्यूडी दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया है। 5.91-6.65 लाख रुपये की कीमत सीमा में खेती के प्रभावी कार्य के लिए एक प्रभावी ट्रैक्टर है। न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर्स ब्रांड की यह कीमत भारतीय किसानों के लिए काफी उचित है। तो आइए ट्रैक्टरगुरू के इस लेख में न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, गुणवत्ता और कीमत के जानते हैं।
न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स भारत में न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर ब्रांड के लोकप्रिय ट्रैक्टर मॉडल में से एक है। कंपनी ने इसे व्यापक रूप से किसानों द्वारा कृषि और संबंधित उपयोगीताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर का लुक बहुत आकर्षक रखा गया है। इस ट्रैक्टर में मैटेलिक पेंट के साथ थ्री पीस बोनेट दिया गया है। इसके फ्रंट में 90 किलोग्राम का कंपनी फिटेड बंपर दिया गया है। साथ ही ट्रैक्टर के फ्रंट में 12 वोल्ट, 75 एएच की बैटरी दी गई है। न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स में 35 एएमपी का अल्टरनेटर और स्टार्टर मोटर भी दी गई है। इसके फ्रंट में हैलोजन बल्व के साथ हैडलाइट दी गई है। इस ट्रैक्टर में फ्रंट एक्सल एडजेस्टेबल टाईप का दिया हुआ है। यह ट्रैक्टर औसत कृषि क्षेत्र रखने वाले किसानों द्वारा काफी पंसद किया जाता है।
न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर में तीन सिलेंडर, 39 एचपी के साथ 2500 सीसी का शक्तिशाली डीजल दिया गया है इंजन है, जो उच्च उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए 2000 का इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर अपनी श्रेणी में 150 हाई बैकअप टॉर्क के साथ आता है, जो इसे खेती के सभी उपकरणों जैसे कल्टीवेटर, रोटावेटर, हल प्लांटर आदि में बेहतरीन माइलेज के साथ किफायती परफॉर्मेन्स देता है। इस ट्रैक्टर में एयर फिल्टर प्री क्लीनर के साथ ऑयल बाथ टाइप का दिया गया है। कूलिंग सिस्टम वॉटर कूल्ड टाइप का दिया गया है। न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स की पीटीओ पावर 35 एचपी है।
न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर में फुल कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। जिसमें 8 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 28.16 किमी/घंटा है, जबकि पीछे की ओर अधिकतम स्पीड 9.22 किमी/घंटा है। न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स में सिंगल/ड्यूल-क्लच दिया गया है। इसके ब्रेक की बात करें, तो इसमें यांत्रिक रूप से सक्रिय तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं, जो इसे खेतों में काम के दौरान प्रभावी ब्रेकिंग प्रदान करता है। तथा इसे फिसलन से बचता है।
न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर में मैकेनिकल / पॉवर स्टीयरिंग दोनों का विकल्प भी दिया गया है। जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार खरीद सकते है। इस ट्रैक्टर में सुपर डीलक्स सीट, फैन बेल्ट गार्ड, न्यूट्रल सेफ्टी स्विच, क्लच सेफ्टी लॉक, फ्रेम और कैनोपी, मोबाइल चार्जर आदि जैसी कई अतिरिक्त एक्सेसरीज भी दिए गए हैं। साथ इस ट्रैक्टर में साइड-शिफ्ट गियर लीवर, डायाफ्राम क्लच, कम्फर्ट आपरेटर हाई प्लेटफॉर्म और वाइडर फुट स्टेप, लिफ्ट-ओ-मैटिकसुरक्षा के लिए लॉक सिस्टम और डीआसी वाल्व के साथ मल्टीसेंसिंग जैसी कई अतिरिक्त सुविधाएं दी गई है।
न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन टाइप इनडिपेंडेंट पीटीओ दी गई है, जो 540 आरपीएम की ग्राउंड स्पीड से काम करता है। साथ ही इस ट्रैक्टर में रिर्वस पीटीओ का ऑप्शन भी दिया गया है। इस ट्रैक्टर में पीटीओ पावर 35 एचपी है। जिससे आप कल्टीवेटर, ट्रेलर, रोटावेटर आदि भारी कृषि उपकरण आसानी से चला सकते हैं।
न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम है। साथ ही इसमें द्धित्तीय श्रेणी के 3 प्वाइंट लिंकेज भी दिए गए है। न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर के इस मॉडल में 42 लीटर क्षमता वाला डीजल टैंक दिया गया है। न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर में आगे के टायर 6 X 16 / 6.5 X 16 और पीछे के टायर 13.6 X 28 इंच के साइज दिए गए है। इस ट्रैक्टर की वारंटी 60000 घंटा / 6 वर्ष है।
न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर का कुल वजन 1800 किलोग्राम है। इसका व्हील बेस 1865 एमएम है। ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 364 एमएम है। इस ट्रैक्टर कुल लंबाई 3590 एमएम है। एवं ट्रैक्टर की कुल चौड़ाई 1680 एमएम है। न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर 2 डब्ल्यूडी वेरियंट में आता है।
न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर की कीमत 5.91-6.65 लाख रुपए है। लेकिन यह कीमत एक्स शोरूम है, जो कंपनी निर्धारित करती है। न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर की कीमत आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। क्योंकि न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस कई कारकों के कारण राज्य से दूसरे राज्य में उतार-चढ़ाव करता रहता है, जिसमें चयनित मॉडल, अतिरिक्त एक्सेसरीज, रोड टैक्स, आरटीओ शुल्क आदि शामिल हैं।
ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह पॉवरट्रैक ट्रैक्टर व सोनालिका ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y