ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार सामाजिक समाचार

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन 47 एचपी में पावरफुल ट्रैक्टर मॉडल

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन 47 एचपी में पावरफुल ट्रैक्टर मॉडल
पोस्ट -20 जनवरी 2023 शेयर पोस्ट

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन 47 एचपी  ट्रैक्टर, जाने कीमत और फीचर्स की जानकारी 

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर : न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर 47 एचपी किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड के ट्रेडिशनल लुक में आता है। यह ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टरों की लिस्ट में शामिल है और खेती से जुड़े सभी कार्यों को अधिक कुशलता से करता है। ट्रैक्टर को आधुनिक फीचर्स के साथ बनाया गया है और इसमें चालक की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। ट्रैक्टर के फ्रंट में हैवी बंपर दिया गया है। इस ट्रैक्टर का बोनट थ्री पीस में दिया गया है। किसान अपनी सुविधा के अनुसार इसे खोलकर मेंटीनेंस का काम आसानी से कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर में हैवी ड्यूटी एडजस्टेबल फ्रंट एक्सल दिया गया है। ट्रैक्टर में सिंगल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग भी दी गई है। हैडलाइट हैलोजन बल्ब के साथ दी गई है जो रात के समय काफी अच्छी रोशनी करती है। न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन की कीमत भी किसानों के बजट के अनुसार तय की गई है। यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट में आता है। यहां आपको न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर 2WD की जानकारी दी गई है। ट्रैक्टरगुरु की इस पोस्ट में आपको न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर के सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी दी गई है।

New Holland Tractor

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन इंजन

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 47 एचपी और 2700 सीसी का इंजन दिया गया है। इंजन रेटेड आरपीएम 2250 दी गई है। इस ट्रैक्टर में 168 एनएम टॉर्क मिलती है। कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड का सिस्टम दिया गया है। साथ ही प्री क्लीनयर ऑयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर मिलता है। 

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन ट्रांसमिशन

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन (New Holland 3600 TX Heritage Edition) ट्रैक्टर में फुल्ली कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। यह ट्रैक्टर ड्यूल क्लच के साथ आता है। साथ ही सिंगल क्लच का ऑप्शन मिलता है। इस ट्रैक्टर 8 फारवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं। अधिकतम स्पीड आगे की ओर 32.52 किमी प्रतिघंटा है। इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि इसकी रिवर्स स्पीड फारवर्ड स्पीड से ज्यादा है। इस ट्रैक्टर की रिवर्स स्पीड 34.36 किमी प्रतिघंटा है। 

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन ब्रेक और स्टीयरिंग

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर में मैकेनिकल, रियल ऑयल इमरसेड ब्रेक्स दिए गए हैं। जो चालक को कार्य के दौरान मजबूत पकड़ प्रदान करते हैं। यह ट्रैक्टर पावर स्टीयरिंग के साथ आता है। साथ ही आपको मैकेनिकल स्टीयरिंग का भी ऑप्शन मिलता है। 

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन पीटीओ

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन टाइप की पीटीओ दी गई है जो 540 की स्पीड से इकोनॉमी, रिवर्स और ग्राउंड स्पीड मोड में काम करती है। पीटीओ एचपी 43 एचपी है। इस ट्रैक्टर में 46 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन हाइड्रोलिक्स

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर किसानों के खेती के काम को बहुत आसान बनाता है। इसमें एडीडीसी टाइप का हाइड्रोलिक कंट्रोल दिया गया है। उपकरणों को खेती के अनुसार सेट करने के लिए 3 पाइंट लिकेंज दिया गया है। इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी 1800 किलोग्राम है। 

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन डायमेंशन और टायर साइज

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर का कुल वजन 2040 किग्रा है। व्हीलबेस 1955 एम.एम दिया गया है। कुल लंबाई 3590 एमएम है। ट्रैक्टर की चौड़ाई 1725 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 425 एमएम है। इस ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 6.5 x 16, 6.5 x 16 और रियर टायर रियर 13.6 x 28 / 14.9 x 28 साइज में दिए गए हैं।

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर की कीमत

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर की कीमत 6.50 लाख रुपए से 6.85 लाख रुपए है। यह कीमत विभिन्न करों के अनुसार आपके राज्य व शहर में अलग-अलग हो सकती है। कंपनी इस न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर पर 6 हजार घंटे या 6 साल की वारंटी प्रदान करती है।

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर व कुबोटा ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors