मैसी फर्ग्यूसन 2635 4WD और फॉर्मट्रैक 6090 प्रो : जानें, किस ट्रैक्टर की है ज्यादा लिफ्टिंग कैपेसिटी

पोस्ट -01 मार्च 2023 शेयर पोस्ट

मैसी फर्ग्यूसन 2635 4WD और फार्मट्रैक 6090 प्रो ट्रैक्टर के फीचर्स की तुलना 

भारतीय किसानों के बीच ट्रैक्टरों की मांग हमेशा रहती है। देश के किसानों को खेतों में बेहतर कृषि उत्पादन चाहिए तो उन्हे बेस्ट ट्रैक्टर मॉडल को अपनाना ही पड़ेगा। अच्छी गुणवत्ता और पावरफुल इंजन के साथ आने वाले ट्रैक्टर हमेशा किसानों के लिए ज्यादा मुनाफा देने वाले होते हैं। यूं तो ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों में भारत की कंपनियों के ट्रैक्टर किसानों के बीच लोकप्रिय हैं लेकिन मैसी फर्ग्यूसन और फॉर्मट्रैक के ट्रैक्टर मॉडल की अलग ही पहचान है। इनमें मैसी फर्ग्यूसन 2635 4WD और फॉर्मट्रैक 6090 प्रो ट्रैक्टर बेस्ट ट्रैक्टर हैं। यदि इन दोनों ट्रैक्टर मॉडल में आपको किसी एक का चयन करना हो तो निश्चत रूप से इन दोनों की तुलना करनी पड़ेगी। यहां ट्रैक्टर गुरू वेबसाइट पर इस पोस्ट में इनके स्पेसिफिकेशन्स,फीचर्स, कीमत आदि तुलना की जा रही है। इनमें मैसी फर्ग्यूसन 2635 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ 75 hp पावर प्रदान करता है वहीं इसकी इंजन कैपेसिटी 3600 cc है जबकि फॉर्मट्रैक 6090 प्रो ट्रैक्टर में 88 hp पावर मिलती है। यह 3680 cc इंजन कैपेसिटी के साथ आता है। ये दोनों ही ट्रैक्टर किसानों की सभी कृषि जरूरतों को देखते हुए कंपनियों ने निर्मित किए हैं। आप इनमें से किसी एक का अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से चयन कर सकते हैं।

दोनों ट्रैक्टर्स में स्पेसिफिकेशंस की समानताएं

इनमें मैसी फर्ग्यूसन 2635 4WD ट्रैक्टरऔर फॉर्मट्रैक 6090 प्रो ट्रैक्टर के बीच कई स्पेसिफिकेशंस की समानताएं देखने को मिलती हैं जो इस प्रकार हैं-

  •     मैसी फर्ग्यूसन 2635 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर और फॉर्मट्रैक 6090 प्रो ट्रैक्टर बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित हैं।
  •     इन दोनो ही ट्रैक्टरों के इंजन में 4-4 सिलेंडर प्रयोग किए जाते हैं।
  •      इन दोनों ट्रैक्टर मॉडल के इंजन में कूलेंट कूल्ड सिस्टम आता है।
  •     दोनो ट्रैक्टर मॉडल में फिल्टर ड्राई टाइप है।

स्टीयरिंग और गियर सिस्टम

मैसी फर्ग्यूसन 2635 4WD ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड एवं 4 रिवर्स गियर आते हैं। इसका स्टीयरिंग पावर वाला है। वहीं फॉर्मट्रैक 6090 प्रो ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड एवं 12 रिवर्स गियर आते हैं। यह भी पावर स्टीयरिंग के साथ आता है। 

हाइड्रोलिक पावर 

मैसी फर्ग्यूसन 2635 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2145 kg है जबकि फॉर्मट्रैक 6090 प्रो ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी 2500 kg आती है।

ईंधन टैंक केपेसिटी

मैसी फर्ग्यूसन 2635 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 85 लीटर आती है जबकि फॉर्मट्रैक 6090 प्रो ट्रैक्टर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 75 लीटर है।

पीटीओ पावर एचपी

मैसी फर्ग्यूसन 2635 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में पीटीओ पावर 63.75 hp आती है जबकि फॉर्मट्रैक 6090 प्रो ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 76.5 एचपी है। 

ब्रेक और क्लच तुलना

मैसी फर्ग्यूसन 2635 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में ऑयल में डूबे ब्रेक आते हैं। इसमें स्प्रिल्ट टॉर्क क्लच है। वहीं फॉर्मट्रैक 6090 प्रो ट्रैक्टर के ब्रेक मल्टी डिस्क ऑयल इम्मरसेड ब्रेक हैं। फॉर्मट्रैक ट्रैक्टर ड्यूल क्लच आती है।

कीमत और वारंटी कंपेयरिंग

मैसी फर्ग्यूसन 2635 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम प्राइस 14.50,000 रुपये से 15.70,000 रुपये तक है। मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर पर कंपनी की ओर से 2100 घंटे या 2 साल की वारंटी प्रदान करने का वादा किया है। दूसरी ओर फॉर्मट्रैक 6090 प्रो ट्रैक्टर की एक्स शोरूम प्राइस ट्रैक्टरगुरु पर उपलब्ध है। आप कंपनी में इसके लिए संपर्क कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर पर फॉर्मट्रैक कंपनी 5 साल की वारंटी प्रदान करती है। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors