महिंद्रा ओजा 2127 ट्रैक्टर महिंद्रा एंड महिंद्रा ब्रांड का 20.5 kW (27 एचपी) रेंज का कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है। वहीं फार्मट्रैक एटम 26 एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के प्रतिष्ठित ब्रांड फार्मट्रैक का 19.38 kW (26 एचपी) रेंज का बागवानी और रो-क्रॉपिंग (पंक्ति फसल) का स्पेशलिस्ट ट्रैक्टर है। महिंद्रा ओजा 2127 और फार्मट्रैक एटम 26 दोनों आधुनिक तकनीकों से लैस हैं, जो 4-व्हील ड्राइव व कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आते हैं।
4 डब्ल्यूडी मिनी ट्रैक्टर : महिंद्रा ओजा 2127 और फार्मट्रैक एटम 26 के बीच तुलनात्मक जानकारी
Tractor Comparison : देशभर में बागवानी और रो-क्रॉपिंग खेती का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। फल- सब्जियों और औषधीय पौधों के बागवानी उत्पादन में सभी अंतर-कृषि कार्यों को संपन्न करने के लिए बागवानी और रो-क्रॉपिंग खेती स्पेशलिस्ट कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है। इसी बीच आज हम बागवानी खेती करने वाले किसानों के लिए महिंद्रा ओजा 2127 और फार्मट्रैक एटम 26 कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी लेकर आए हैं।
महिंद्रा ओजा 2127 और फार्मट्रैक एटम 26 दोनों ही ट्रैक्टर मॉडल दो शीर्ष और प्रतिष्ठित ब्रांड महिंद्रा ट्रैक्टर और फार्मट्रैक ट्रैक्टर से आते हैं। महिंद्रा ओजा 2127 20.5 किलोवाट (27 एचपी) रेंज और फार्मट्रैक एटम 26, 19.38 kW (26 एचपी) रेंज का बागवानी और रो-क्रॉपिंग खेती स्पेशलिस्ट ट्रैक्टर है। दोनों मॉडल 4-व्हील ड्राइव व काम्पैक्ट डिजाइन के साथ आते हैं। बागवानी उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए महिंद्रा और फार्मट्रैक दोनों ही कंपनियों ने अपने-अपने मॉडल में कई अत्याधुनिक तकनीकी फीचर्स का इस्तेमाल किया है। दोनों मॉडल 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट में एक कुशल माइलेज कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर हैं, जो कृषि कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आईए, ट्रैक्टर गुरु की पोस्ट की मदद से महिंद्रा ओजा 27 एचपी और फार्मट्रैक एटम 26 एचपी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर के बीच तुलनात्मक जानकारी से जानें कि कौनसा ट्रैक्टर बागवानी के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
फार्मट्रैक एटम 26 और महिंद्रा ओजा 2127 कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर की विशेषताएं
महिंद्रा ओजा 2127 व फार्मट्रैक एटम 26 कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर दो अलग-अलग ट्रैक्टर ब्रांड महिद्रा और फार्मट्रैक से आते हैं। दोनों ही ब्रांड ट्रैक्टर बाजार के टॉप और प्रतिष्ठित ब्रांड है। महिद्रा ओजा और फार्मट्रैक एटम अपने ट्रैक्टराें में किसानों की जरूरतों के अनुसार तकनीकी फीचर्स उपलब्ध करवाते हैं। महिद्रा ओजा 2127 4-व्हील ड्राइव कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर हाई क्वालिटी का कांस्टेंट मेश सिंक्रो शटल गियर बॉक्स, 12 फॉरवर्ड और 12 रिवर्स शटल गियर विकल्प, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग, जीपीएस लाइव लोकेशन ट्रैकिंग फीचर्स, 950 किलोग्राम वजन उठाने की ऑटो इम्प्लीमेंट लिफ्ट कैपेसिटी और इलेक्ट्रॉनिक डेप्थ और ड्राफ्ट कंट्रोल हाइड्रोलिक्स जैसे कई नवीनतम तकनीकी फीचर्स से लैस है। वहीं, फार्मट्रैक एटम 26 4 व्हील ड्राइव, सिंगल क्लच, सहायक वाल्व एवं 20 हार्स पावर एचपी की दो स्पीड पीटीओ (पावर टेक-ऑफ) के फीचर्स के साथ आता है। एटम 26 का इस्तेमाल 30 कृषि कार्यों के लिए किया जा सकता है। वहीं, ओजा 2127 को विशेष रूप से अंगूर के बागों, बागों की खेती, अंतरसांस्कृतिक और पुडलिंग ऑपरेशन जैसे कार्यों के लिए डिजाइन किया गया है। एटम 26 में ट्रैक्टर की अधिकतम गति 22.5 Kmph प्रति घंटा और वजन उठाने की क्षमता 750 Kg तक है। वहीं महिंद्रा ओजा 2127 में अधिकतम पीटीओ पावर 17 किलोवाट (22.8 एचपी) है। इसलिए ये दोनों ट्रैक्टर अपनी-अपनी विशेषताओं के कारण बगीचे और यार्ड अनुप्रयोगों के लिए बहुत उपयुक्त है। सभी प्रकार के हल्के-भारी किसानों द्वारा इन कॉम्पैक्ट रेंज का इस्तेमाल बागवानी और रो-क्रॉपिंग खेती के लिए कर सकते हैं।
इंजन
फार्मट्रैक एटम 26 ट्रैक्टर में 1318 सीसी और 19.38 किलोवाट (26 एचपी) रेज इंजन क्षमता का दमदार 3 सिलेंडर इंजन है, जो कृषि कार्यों को अधिकतम सटीकता से पूरा करने के लिए 2700 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। साथ फार्मट्रैक एटम 26 का दमदार इंजन 79.4 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क भी जनरेट करता है।
वहीं, महिंद्रा ओजा 2127 कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर 20.5 किलोवाट (27 एचपी) रेज के 3-सिलेंडर 3डीआई तकनीक के डीजल इंजन से संचालित होता है। यह इंजन काम को लंबे समय तक कुशल बनाने के लिए अधिकतम इंजन रेटेड आरपीएम 2700 आरपीएम और अधिकतम टॉर्क 83.4 एनएम प्रदान करता है।
एटम 26 कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर ड्राई टाइप एयर क्लीनर और कूलेंट कूल्ड कूलिंग सिस्टम से लैस है, जो ट्रैक्टर इंजन को लंबे समय तक कार्य के दौरान ठंडा और साफ रखने में मददगार है। वहीं, ओजा 2127 ट्रैक्टर में ड्राई टाइप एयर क्लीनर है, जो ट्रैक्टर इंजन की आंतरिक प्रणाली को साफ रखता है।
गियर बॉक्स
महिंद्रा ओजा 2127 ट्रैक्टर में हाई क्वालिटी का अत्याधुनिक तकनीकी कांस्टेंट मेश सिंक्रो शटल गियर बॉक्स दिया गया है। जिसमें ट्रैक्टर को कुशल कार्य करने के लिए 12 फॉरवर्ड और 12 रिवर्स शटल गियर ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं, फार्मट्रैक एटम 26 में सिंगल फ्रिक्शन प्लेट क्लच के साथ साइड शिफ्ट कांस्टेंट मेश टाइप ट्रासमिशन दिया गया है। जिसमें ऑपरेशन के लिए 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स स्पीड गियर विकल्प दिए गए हैं। ओजा 2127 ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक, पावर स्टीयरिंग और 8.3 X 20 माप के पिछले टायर दिए गए हैं। वहीं, फार्मट्रैक एटम 26 ट्रैक्टर में बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग है, जो कार्यों के दौरान आपके ट्रैक्टर को संचालित करना आसान बनाते हैं। एटम 26 कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर में भी टायर साइज 8.3 X 20 साइज में ही दिए गए हैं।
4-व्हील ड्राइव एवं कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर की कीमत
फार्मट्रैक एटम 26 और महिंद्रा ओजा 2127 दोनों ही ट्रैक्टर मॉडल 4-व्हील ड्राइव एवं काम्पैक्ट रेंज में आकर्षक डिजाइन और अनूठी संरचना वाले सुपर क्लासी ट्रैक्टर है। जिन्हें महिंद्रा ट्रैक्टर और फार्मट्रैक ट्रैक्टर द्वारा बागवानी खेती के लिए डिजाइन किया गया है। महिंद्रा और फार्मट्रैक दोनों ही ट्रैक्टर कंपनियां अपने ग्राहकों की मांग के अनुसार हल्के व भारी कॉम्पैक्ट और यूटिलिटी ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। फर्माट्रैक ट्रैक्टर ने एटम 26 ट्रैक्टर की कीमत भी सीमांत और छोटे दोनों तरह के किसान की जेब की ताकत को ध्यान में रखते हुए तय की गई है। फार्मट्रैक एटम 26 ट्रैक्टर की कीमत 5.65 - 5.85 लाख रुपए जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है।
वहीं, महिंद्रा ओजा ने उच्च तकनीकी और भरोसेमंद फीचर्स से लैस ओजा 2127 कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर की कीमत 5.64 लाख रुपए एक्स शोरूम तय की है। दोनों कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर मॉडल इस कीमत रेंज में गुणवत्ता से समझौता किए बिना बहुत सही है। बागवानी खेती करने वाले किसान अपने क्षेत्र की भूमि और कृषि जरूरतों के अनुसार इन दोनों मॉडल में से अपनी पंसद के अनुसार ट्रैक्टर खरीदकर उपयोग कर सकते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y