महिंद्रा 585 डीआई XP प्लस 50 Hp ट्रैक्टर : महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर (Mahindra 585 DI XP Plus tractor) महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर निर्माता द्वारा निर्मित शक्तिशाली ट्रैक्टरों की रेंज में से एक है। महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस 50 श्रेणी का ट्रैक्टर है, जो महिंद्रा ट्रैक्टर की टफ ट्रैक्टर श्रेणी में सबसे सर्वश्रेष्ठ पेशकस है। महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी आपनी रेंज में सबसे कम ईंधन खपत के के साथ अपनी बेहतर पावर के लिए जाना जाता है। यह ट्रैक्टर अपने पावरफुल ईएलएस डीआई इंजन, ज्यादा मैक्स टॉर्क और बेहतरीन बैकअप टॉर्क के साथ खेती के सभी उपकरण जैसे डिस्क हल, हैरो, हाफ केज व्हील, थ्रेशर, सिंगल एक्सल ट्रेलर, टिपिंग ट्रेलर, सीड ड्रिल, कल्टीवेटर, प्लांटर और रोवेटर सहित कई अन्य उपकरणों में बेहतरीन परफॉर्मेन्स देता है। महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस सही मायनें में एक टफ ट्रैक्टर है, जो खेती के कठिन से कठिन कार्यों को आसानी से करता है। यह एक शक्तिशाली 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर है, जिसमें 50 एच.पी पावर इंजन, 2100 का रेटेड आरपीएम, चार सिलेंडर, 198 का न्यूटन मीटर मैक्स टॉर्क, 8 गियर फॉरवर्ड और 2 गियर रिर्वर, वैकल्पिक पावर स्टीयरिंग, वैकल्पिक क्लच, आकर्षक फ्रंट ग्रिल, स्टाइलिश हेड लैंप, एलसडी क्ल्स्टर पैनल, आसान पहुंच वाले लीवर और 1800 किलोग्राम की वजन उठाने की क्षमता है। महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस 50 एच.पी ट्रैक्टर एक बेहतर क्षमता और उच्च प्रर्दशन करने वाला किफायती और बजट टैक्टर है। यह ट्रैक्टर उन किसानों की जरूरतों को पूरा करता है, जो बजट में बेहतर ट्रैक्टर की मांग करते है। महिंद्रा ट्रैक्टर द्वारा निर्मित महिंद्रा 585 डीआई XP प्लस 50 Hp ट्रैक्टर कृषि क्षेत्र में टिकाऊ और कुशल है। ट्रैक्टर गुरू के इस लेख में महिंद्रा 585 डीआई XP Plus ट्रैक्टर के विशेषता, फीचर्स, कीमत और
महिंद्रा 585 डीआई XP प्लस में 4 सिलेंडर, 3054 सीसी के साथ 50 एच.पी का पावर का एक्सटेंडेड लाइफ सीरीज (ईएलएस) डीआई इंजन दिया गया है। यह इंजन अधिक भरोसेमंद और लंबे समय तक चलने के लिए जाना जाता है। महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस ट्रैक्टर का पावरफुल इंजन 2100 आरपीएम का इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। खेती संबंधित उपकरणों के साथ बेहतर परफॉर्मेन्स देने के लिए इसका इंजन अधिकतम 198 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। और इसका शानदार बैकअप टॉर्क पावर इंजन के आरपीएम को गिरने नहीं देता है। इंजन को ठंडा रखने के लिए वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। ट्रैक्टर इंजन को साफ रखने और गंदगी से बचाने के लिए प्री-क्लीनर के साथ 3 स्टेज ऑयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है, जो इसके इंजन को साफ रखता है। और कुशलता से काम करने में मदद करता है। महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 45 एचपी है।
महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर (Mahindra 585 DI XP Plus tractor) में 8 गियर फॉरवर्ड और 2 गियर रिर्वस के साथ फुल कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है, जो सेंटर शिफ्ट है। महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में सिंगल, वैकल्पिक डुअल क्लच है। ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 30.0 किमी/घंटा है, जबकि पीछे की ओर अधिकतम स्पीड 11.9 किमी प्रति घंटा है। ब्रेकिंग के लिए ड्राई डिस्क ऑयल-इमर्स्ड ब्रेक दिया गया है। तेल में डूबे हुए ब्रेक जल्दी गर्म नहीं होता है और यह कम घिसता है साथ इनकी ब्रेकिंग परफॉर्मेंस अच्छी है और कम रखरखाव लागत है।
महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में मैकेनिकल, वैकल्पिक डयूल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग दी गई है, जो ऑपरेटर को बेहतर गतिशीलता और तेजी से प्रतिक्रिया करने की अनुमति देता है। महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में टूल्स, टॉप लिंक, मोबाइल चार्जर, कैनोपी, बम्पर, हाई टॉर्क बैकअप, बलास्ट वेट और ऑपरेटर सीट एडजस्टेबल टाइप की दी गई है।
महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन टाइप की पीटीओ दी गई है, जो 540 आरपीएम की स्पीड से काम करता है। इसमें आपकों रिवर्स पीटीओ का ऑप्शन भी दिया गया है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 45 एचपी है, जो इसे रोटावेटर, पोटैटो प्लांटर, लेवलर, पोटैटो डिगर, रीपर जैसे उपकरणों के लिए बेहतर क्षमता और उच्च प्रदर्शन करने लिए पावर देता है।
महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है, जिसकी 1800 किलोग्राम तक हाइड्रोलिक उठाने की क्षमता है। इस ट्रैक्टर में लिंकेज के लिए द्धितीय श्रेणी के 3 प्वाइंट लिंकेज भी दिया गया हैं। 50 लीटर कैपेसिटी का बड़ा डीजल टैंक दिया गया है। ट्रैक्टर में आगे के टायर 7.5 X 16 इंज साइज और पीछे के टायर 14.9 X 28 इंच के साइज में दिए गए है। महिंद्रा ट्रैक्टर द्वारा निर्मित महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर 50 एच.पी श्रेणी का 2 डब्ल्यूडी वेरियंट का कम ईंधन खपत वाला ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर पर कंपनी 6000 घंटे / 6 साल की वारंटी देती है, जो ट्रैक्टर इंडस्ट्री में पहली बार हुआ है।
महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की कीमत 6.85 से 7.15 लाख रुपए है। लेकिन यह इसकी एक्स-शोरूम है, जिसे कंपनी निर्धारित करती है। महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस 50 एच.पी ट्रैक्टर की प्राइस आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस कई कारकों के कारण राज्य से दूसरे राज्य में उतार-चढ़ाव करता रहता है, जिसमें चयनित मॉडल, एक्सेसरीज, रोड टैक्स, आरटीओ शुल्क आदि शामिल हैं।
ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह कुबोटा ट्रैक्टर व सोनालिका ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y