किसानों के बीच लोकप्रिय ट्रैक्टर निर्माता कंपनी जॉन डियर (John Deere) से रबी सीजन की फसलों की कटाई से पहले किसानों के लिए जॉन डियर कॉम्बो ऑफर लांच किया है। इस खास ऑफर में आकर्षक फाइनेंस स्कीम के तहत जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर के साथ स्ट्रॉ रीपर “ग्रीन सिस्टम” उपलब्ध कराया जा रहा है। जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर एक 50 एचपी का दमदार ट्रैक्टर है। यह खेती में बहुत उपयोगी ट्रैक्टर है। इससे अधिकांश कृषि उपकरण चलाए जा सकते हैं। जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर से अटैच होता है। स्ट्रॉ रीपर “ग्रीन सिस्टम (Green System)” आपकी खेती के काम को आसान बनाते हैं। फसल अवशेषों की कटाई और उसे भूसे में बदलकर किसानों की आय में वृद्धि करते हैं। ट्रैक्टर गुरु की इस पोस्ट में जॉन डियर कॉम्बो ऑफर 2023 (John Deere Combo Offer 2023) की विस्तार से जानकारी दी गई है।
जॉन डियर कॉम्बो ऑफर के तहत जान डियर के लोकप्रिय ट्रैक्टर 5050 डी के साथ कंपनी का स्ट्रा रीपर खरीदने पर आकर्षक स्कीम का ऑफर दिया जा रहा है। जॉन डियर फाइनेंस ऑफर के तहत किसान जॉन डियर 5050 डी (John Deere 5050 D) ट्रैक्टर + स्ट्रा रीपर को 1.93 लाख रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। शेष रकम को आसान किश्तों में चुका सकते हैं।
जॉन डियर ट्रैक्टर ने कॉम्बो ऑफर के तहत जान डियर 5050 डी ट्रैक्टर + स्ट्रा रीपर को किसान आसान फाइनेंस की शर्तों के साथ खरीद सकते हैं। किसान इस ऑफर का फायदा 31 जनवरी 2023 तक तक उठा सकते हैं। यह ऑफर फिलहाल राजस्थान में लागू हैं। अगर आप भी जॉन डियर कॉम्बो ऑफर के तहत जॉन डियर 5050 डी + स्ट्रा रीपर की खरीद करना चाहते हैं तो अपने शहर में मौजूद कंपनी के शोरूम पर संपर्क कर सकते हैं।
जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर (John Deere 5050 D tractor) एक 50 एचपी का शक्तिशाली ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट में उपलब्ध है। यह ट्रैक्टर अन्य ट्रैक्टरों से दो कदम ज्यादा आगे है। बेहतर परफॉर्मेंस, कम रखरखाव लागत से ज्यादा उत्पादकता प्रदान करता है। यह ट्रैक्टर ज्यादा लिफ्टिंग क्षमता के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में हाई टॉर्क रिजर्व का खास फीचर्स है जो ज्यादा भार / खिंचाई वाले कार्यों के लिए अनुकूल है। जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर सभी हैवी फार्म इम्प्लीमेंट के संचालन में अधिक उपयोगी है। यहां आपको जॉन डियर 5050 डी 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इस ट्रैक्टर में जॉन डियर 3029D टाइप का इंजन, 50 एचपी, 3 सिलेंडर दिया गया है। कूलिंग के लिए कूलंट कूल्ड ओवरफ्लो रिजर्वायर नैचुरली एस्पीरेटेड दिया गया है। एयर फिल्टर ड्यूल एलिमेंट के साथ ड्राई टाइप का है।
जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर (John Deere 5050 D tractor) में सिंगल / ड्यूल क्लच का ऑप्शन मिलता है। इस ट्रैक्टर में कॉलर शिफ्ट टाइप का ट्रांसमिशन ही मिलता है जिसमें 8 फॉरवर्ड व 4 रिवर्स गियर आते हैं। ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 32.44 किमी प्रतिघंटा है। यह ट्रैक्टर तेल में डूबे हुए ब्रेक और पावर स्टीयरिंग के साथ आता है।
इस ट्रैक्टर में 6 स्प्लाइन इनडिपेंडेंट टाइप पीटीओ दी गई है जो 540 स्टैंडर्ड मोड पर 2100 ईआरपीएम की स्पीड से काम करती है और 540 इकॉनॉमी मोड पर 1600 ईआरपीएम की स्पीड से काम करती है। ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की लिफ्टिंग दी गई है। अधिकतम लिफ्टिंग कैपेसिटी 1600 किलोग्राम है।
इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1975 किलोग्राम है। व्हील बेस 1970 एमएम है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3430 एमएम, चौड़ाई 1830 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 430 एमएम और ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 2900 एमएम है। इस ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 8.0x18 साइज में और रियर टायर 14.9x28 साइज में आते है।
जॉन डियर कॉम्बो ऑफर के तहत जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर के साथ जॉन डियर कंपनी का ही ग्रीनसिस्टम स्ट्रा रीपर (John Deere Green System Straw Reaper) उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां आपको बता दें कि जॉन डियर ग्रीन सिस्टम लगभग सभी प्रकार के कृषि उपकरण किसानों को उपलब्ध कराता है। जॉन डियर ग्रीन सिस्टम स्ट्रा रीपर एक हैवी ड्यूटी फार्म इम्प्लीमेंट है। यह स्ट्रा रीपर फसल कटाई के बाद खेत में बचे अवशेषों को काटकर उन्हें भूसे में बदल देता है। यह मशीन 540 आरपीएम पर काम करती है। यहां आपको बता दें कि इन दिनों खेतों में रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं, सरसों, जौ, चना, मसूर, अलसी, मटर, आलू आदि खेतों में लहलहा रही है। मार्च के महीने में फसलें कटाई के लिए तैयार हो जाएंगी। फसलों की कटाई के बाद खेत में फसल अवशेष रह जाएंगे। कुल मिलाकर जॉन डियर का यह कॉम्बो ऑफर किसानों के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है।
ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह पॉवरट्रैक ट्रैक्टर व स्वराज ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y