जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर एक अग्रणी मॉडल है जो अपने बेहतरीन फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और एडवांस तकनीक के लिए लोकप्रिय है। यह ट्रैक्टर एक तकनीकी रूप से एडवांस मॉडल है। जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर किसानों की उन आवश्यकता को पूरा करता है, जो वे एक ट्रैक्टर में चाहते हैं। इसके अलावा, जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर में कई स्पेशन फीचर्स हैं, जो इसे किसानों के बीच अधिक लोकप्रिय बनाती हैं। जॉन डियर ट्रैक्टर भरोसेमन्द और सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टर कम्पनी है, जो आपने शानदार ट्रैक्टरों के मॉडल के लिए जानी जाती हैं। जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर बहुत ही सुन्दर और आकर्षक लुक के साथ आता है। जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर में काफी अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं। कुल मिलाकर जॉन डियर 5105 40 एचपी ट्रैक्टर श्रेणी का कृषि और संबंधित उपयोगों के लिए भरोसेमंन्द ट्रैक्टरों में से एक है। यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव में आता है। जॉन डियर 5105 में पीटीओ पावार ज्यादा होने की वजह से आप नियमित रूप से कल्टीवेटर, ट्रेलर, रोटावेटर जैसे अन्य कृषि उपकरणों को आसानी से चला सकते हैं। जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर कम डीजल खर्च पर अधिक काम निकालता हैं, तो आइए ट्रैक्टरगुरू के इस लेख में जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर का यह नया मॉडल 40 एचपी का है जिसमें 2900 सीसी का शक्तिशाली इंजन और 3 सिलेंडर दिए गए हैं, जो 2100 आरपीएम की पॉवर जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर में इंजन को गर्मी और गंदगी से बचाने के लिए ड्राई टाइप ड्यूल एलिमेंट एयर फिल्टर के साथ एक बड़ा रेडियेटर दिया गया है, जो इसे अधिक टिकाऊ बनाने में मदद करता है। कूलिंग के लिए कूलैंट कूल्ड सिस्टम दिया गया है। जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 34 एचपी है।
जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर में कॉलरशिफ्ट टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है, जो कि साइड शिफ्ट होता है। जिसमें 8 गियर आगे के लिए और 4 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 31.70 किमी/घंटा है, जबकि पीछे की ओर अधिकतम स्पीड 3.52 किमी प्रति घंटा है। इस ट्रैक्टर में सिंगल फ्रिक्शन प्लेट क्लच दिया गया है। इसके ब्रेक की बात करें, तो इसमें तेल में डूबा हुआ ब्रेक दिया गया है। ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 2900 एमएम है।
जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर में पॉवर स्टीयरिंग दिया गया है, जो बहुत आरामदायक होता है। इसके काफी आरामदायक सीट भी दी गई है, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार आगे-पीछे कर सकते है।
जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन वाली इनडिपेंडेंट पीटीओ दी गई है, जो 34 एचपी की सिंगल स्पीड में 540 आरपीएम की स्पीड से काम करती है। इस ट्रैक्टर से पीटीओं से संबंधित कल्टीवेटर, ट्रेलर, रोटावेटर आदि उपकरण आसानी से चला सकते हैं।
जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर में एडीडीवी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है। हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलोग्राम है। साथ ही इसमें 3 प्वाइंट लिंकेज दिया गया हैं। ट्रैक्टर में डीजल टैंक की क्षमता 60 लीटर है। इस ट्रैक्टर में आगे के टायर 8 x 18 और पीछे के टायर 13.6 x 28 के साइज में दिए गए हैं। यह ट्रैक्टर 2/4 व्हील ड्राइव में आता है। कंपनी इस ट्रैक्टर पर 5000 घंटा/5 साल की गारंटी प्रदान करती है।
इस ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3410 एमएम है। ट्रैक्टर व्हील बेस 1970 एमएम है। ट्रैक्टर का कुल वजन 1810 किलोग्राम है।
जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की कीमत 6.05 - 6.25 लाख’ रुपए है। यह कीमत सभी करों सहित एक्स शोरूम कीमत है। इस कीमत में 40 एचपी श्रेणी का सबसे अच्छा ट्रैक्टर है। जॉन डियर ट्रैक्टर की कीमत आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह आयशर ट्रैक्टर व पॉवरट्रैक ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y