Tractor News Sarkari Yojana News Agriculture News Agriculture Machinery News Weather News Agri Business News Social News Success Stories News

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट मई 2023 :8.9 प्रतिशत की वृद्धि, 9167 ट्रैक्टर बेचे

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट मई 2023 :8.9 प्रतिशत की वृद्धि, 9167 ट्रैक्टर बेचे
Posted -05 June 2023 Share Post

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट:  मई 2023 घरेलू और निर्यात बाजार में 9167 ट्रैक्टर बेचे

एस्कॉर्ट्स कुबोटा सेल्स रिपोर्ट मई 2023: देश की जानी-मानी ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने मई 2023 की ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट हाल ही में सार्वजनिक की है। कंपनी ने मई 2023 में घरेलू और निर्यात बाजार में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने मई 2023 में 9167 ट्रैक्टरों की बिक्री घरेलू और निर्यात बाजार में की है, जबकि मई 2022 में कंपनी ने कुल 8421 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। आईये ट्रैक्टरगुरू के इस लेख के माध्यम से एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर की मई 2023 ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट के बारे में जानते है कि कंपनी ने घरेलू और निर्यात ट्रैक्टर बिक्री में कैसा प्रदर्शन किया है।   

New Holland Tractor

एस्कॉर्ट्स कुबोटा की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री मई 2023 में 13.9 प्रतिशत की वृद्धि

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने मई 2023 में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 13.5 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज करते हुए कुल 8704 ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल मई 2022 में कंपनी ने 7667 ट्रैक्टर घरेलू बाजार में बेचे थे। एस्कॉर्ट्स कुबोटा के घरेलू ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े दर्शाते हैं कि कंपनी ने मई 2023 में घरेलू बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है। ट्रैक्टर बिक्री में कंपनी ने इस दौरान नई ऊंचाईंयों को छूते हुए ट्रैक्टर बाजार में काफी मजबूत बढ़त बनाई है। 

मई 2023 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने एक्सपोर्ट किए 463 ट्रैक्टर 

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने मई 2023 में 463 ट्रैक्टर एक्सपोर्ट किए हैं, जबकि पिछले साल कंपनी ने इस दौरान 754 ट्रैक्टर एक्सपोर्ट किए थे। प्रदर्शित आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी को मई 2023 में ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में 38.6 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा है। इस प्रकार कंपनी की मई 2023 में कुल ट्रैक्टर बिक्री 8.9 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़त के साथ घरेलू और निर्यात को मिलाकर कुल 9167 ट्रैक्टरों की रही है। 

एस्कॉर्ट्स कुबोटा की मई 2023 ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट (घरेलू और निर्यात )

विवरण  मई -2023 मई- 2022 परिवर्तन (% में)
घरेलू बिक्री 8704 7667 +13.5
निर्यात बिक्री 463 754 -38.6 प्रतिशत 
कुल बिक्री 9167 8421  8.9 प्रतिशत की वृद्धि

वित्तीय वर्ष 2023-24 के दो महीनों में (अप्रैल-मई) में ट्रैक्टरों की बिक्री में 0.1 प्रतिशत की गिरावट 

विवरण  वित्तीय वर्ष 2023-24 वित्तीय वर्ष 2022-23 परिवर्तन (% में)
घरेलू बिक्री 15,956     15,343  +4.0 % 
निर्यात बिक्री 776 1403 -44.7 %
कुल बिक्री 16732 16746  -0.1 % 

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दो महीनों में 16,732 ट्रैक्टर बेचे

एस्कॉर्ट्स कुबोटा की वित्तीय वर्ष 2023-24 के दो महीनों (अप्रैल-मई) में ट्रैक्टर की बिक्री रिपोर्ट दर्शाती है कि कंपनी ने वित्तवर्ष 2023-24 के दो महीनों (अप्रैल-मई) में 16732 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी ने इसी सामान अवधि के दौरान कुल 16,746 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल-मई में ट्रैक्टर की बिक्री से पता चलता है कि कंपनी को पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष में कुल ट्रैक्टर बिक्री में 0.1 प्रतिशत की मामूली गिरावट का सामना करना पड़ा है। देखा जाए, तो कंपनी ने अप्रैल से मई 2023 के दो महीनों में घरेलू बाजार में 4 प्रतिशत की शानदार वृद्धि करते हुए कुल 15956 एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि पिछले वित्तवर्ष 2022-23 के अप्रैल से मई महीने के दौरान कंपनी घरेलू बाजार में 15343 ट्रैक्टर ही बेच पाई थी। वहीं, एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने वित्तवर्ष 2023-24 के दो महीने (अप्रैल-मई) के दौरान ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में 44.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल 776 ट्रैक्टर निर्यात किए हैं, जबकि पिछले साल इसी सामान अवधि में कंपनी ने कुल 1403 ट्रैक्टरों का एक्सपोर्ट किया था। मई 2023 ट्रैक्टर की सेल्स डाटा से पता चलता है कि कंपनी को मई 2023 में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में बढ़त मिली है, वहीं निर्यात में इस दौरान भारी गिरावट का मुंह देखना पड़ा है। 

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड, भारत की एक लोकप्रिय ट्रैक्टर कंपनी है, जो पिछले सात दशकों से आधुनिक कृषि उपकरणों को डिजाइन कर रही है। फार्मट्रैक ट्रैक्टर, पॉवरट्रैक ट्रैक्टर और डिजिट्रैक ट्रैक्टर एस्कॉर्ट्स कुबोटा के प्रमुख ब्रांड है। कंपनी ने अपने किफायती और आधुनिक उपकरणों से भारतीय कृषि बाजार और देश की अर्थव्यवस्था का उत्थान किया है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा, कृषि उपकरण, रेलवे उपकरण, और कंस्ट्रक्शन उपकरण निर्माण व्यवसायों से जुड़ी हुई है। कंपनी अपने हर उपकरणों में आधुनिक तकनिकी, उच्च गुणवत्ता, और लागत दक्षता पर ध्यान केंद्रीत करती है, जिसके चलते तकरीबन 5 मिलियनन ग्राहकों ने कंपनी भरोसा किया हुआ है।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors