एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2024 : 7 प्रतिशत की गिरावट, 6185 ट्रैक्टर बेचे

पोस्ट -09 फ़रवरी 2024 शेयर पोस्ट

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट : जनवरी 2024 में कुल 6185 ट्रैक्टरों की बिक्री

एस्कॉर्ट्स कुबोटा एग्री मशीनरी बिजनेस डिवीजन ने हाल ही में जनवरी 2024 की ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट जारी की है। कंपनी को घरेलू और निर्यात बाजार में 7 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा है। कंपनी ने इस अवधि के दौरान कुल 6185 ट्रैक्टर बेचे हैं। जबकि पिछले साल जनवरी 2023 में 6649 ट्रैक्टर बेचे गए थे। आईये, ट्रैक्टर गुरु की इस पोस्ट में एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2024 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2024 : घरेलू बाजार में 5817 ट्रैक्टर बेचे

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड एग्री मशीनरी (फार्मट्रैक ट्रैक्टर, पॉवरट्रैक ट्रैक्टर और डिजिट्रैक ट्रैक्टर) ने जनवरी 2024 में घरेलू बाजार में 6.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5817 ट्रैक्टर बेचे हैं। जबकि कंपनी ने जनवरी 2023 में 6235 ट्रैक्टर बेचे थे। कंपनी ने कुल 418 यूनिट कम बिक्री की है।

अगर निर्यात बाजार की बात करें तो एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जनवरी 2024 के दौरान 368 ट्रैक्टरों की बिक्री की है जबकि पिछले साल जनवरी 2023 में 414 ट्रैक्टर बेचे गए थे। कंपनी ने 46 यूनिट की कम बिक्री के साथ 11.2 प्रतिशत की गिरावट निर्यात बाजार में दर्ज की है।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2024 : घरेलू और निर्यात बाजार

विवरण जनवरी 2024 जनवरी 2023 परिवर्तन (% में)
घरेलू  5,817 6,235 -6.7%
निर्यात 368 414  -11.1%
कुल 6,185 6,649 -7.0%

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट 2023-24 : वित्तवर्ष के 10 महिनों में 5.1 प्रतिशत की गिरावट

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने वित्तवर्ष 2023-24 के 10 महीनों (अप्रैल से जनवरी) के दौरान कुल बिक्री में 5.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। ब्रांड ने चालू वित्त वर्ष के दौरान घरेलू और निर्यात मार्केट में कुल 80,790 ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि पिछले वित्तवर्ष 2022-23 में इसी समान अवधि के दौरान 85174 यूनिट बेची गई थी। अगर एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री की बात करें तो ब्रांड ने चालू वित्त वर्ष में 76144 ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि गत वित्तवर्ष में 78420 ट्रैक्टर बेचे गए थे। कंपनी को घरेलू बाजार में 2.9 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा है।

वहीं निर्यात बाजार में कंपनी ने 31.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4646 ट्रैक्टरों की बिक्री की है जबकि गत वित्तवर्ष में इसी समान अवधि के दौरान कंपनी ने 6754 ट्रैक्टर बेचे थे।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट : अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक (YTD)

विवरण 2024  2023 परिवर्तन (% में)
घरेलू  76144   78420 -2.9%
निर्यात 4,646 6,754     -31.2%
कुल 80,790  85,174 -5.1%

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors