आयशर 548 ट्रैक्टर आयशर ट्रैक्टर ब्रांड की कुशल पेशकशों में एक है। इस ट्रैक्टर मॉडल को 36.04 किलोवाट (49 एचपी) के साथ लॉन्च किया है, जो मीडियम और हाई यूजेज के लिए जाना जाता है। आयशर 548 ट्रैक्टर कृषि क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित ब्रांड है, जो कुछ बेहतरीन वैश्विक प्रौद्योगिकी के साथ उम्मीद से ज्यादा अनुभव प्रदान करते हैं। यह आयशर डंडिया लाइन-अप का 49 एचपी ट्रैक्टर है। आयशर ट्रैक्टर ब्रांड का यह ट्रैक्टर अपनी ईंधन दक्षता और इंजन विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। आयशर 548 ट्रैक्टर पॉवर और मैकेनिकल दोनो ही स्टीयरिंग में विकल्प में आता है। यह ट्रैक्टर विभिन्न उन्नत सुविधाओं से लैस है। इसमें 45-लीटर ईंधन टैंक, 1650 किलोग्राम लिफ्टिंग क्षमता, साइड शिफ्ट पार्शियल कांस्टेंट मेश गियर बॉक्स, सीएटी-2 (कॉम्बी बॉल) से युक्त ड्राफ्ट, स्थिति और प्रतिक्रिया नियंत्रण लिंक, मल्टी डिस्क तेम में डूबे हुए ब्रेक के साथ सील बंद ड्राई डिस्क ब्रेक विकल्प दिया गया है। आयशर 548 ट्रैक्टर आयशर ट्रैक्टर कंपनी का एक बजट ट्रैक्टर है।
आयशर 548 ट्रैक्टर डिजाइन आयशर के बाकि ट्रैक्टरों की तरह ही काफी आकर्षक रख गया है। इसके फ्रंट में कंपनी फिटेड बंपर देखने को मिल जाता है, जो काफी हैवी है। बोनट फिटेड हैलोजन हैडलाइट दी गई है। इस ट्रैक्टर के 12 वोल्ट व 75 एएच की बैटरी अलग से बॉक्स में दी गई है। साथ ही इस ट्रैक्टर अल्टरनेटर एवं स्टार्टर मोटर दी गई है। ट्रैक्टर में शानदार डिजाइन के साथ नये लुक वाला डैश बोर्ड दिया गया है। यह ट्रैक्टर 2 डब्ल्यूडी वेरिएंट में आता है। आशयर ट्रैक्टर ब्रांड का यह ट्रैक्टर भारी और हल्के उपयोगिताओं के लिए बहुत ही बढि़या है। आइए ट्रैक्टरगुरू के इस लेख से आयशर 548 ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और मूल्य के बारे में जानते हैं।
आयशर 548 ट्रैक्टर में 2945 सीसी के साथ तीन सिलेंडर वाला 36.04 किलोवाट (49एचपी) पॉवर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 2150 इंजन रेटेड आरपीएम उत्पन्न करने में मदद करता है। इस ट्रैक्टर में बॉश कंपनी का इनलाइन प्यूल पंप दिया गया है। इंजन को गर्मी और गंदगी से बचाने के लिए 4 स्टेज ऑयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर के साथ कूलिंग के लिए एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। आयशर 548 ट्रैक्टर का पीटीओ पावर 41 एचपी है।
आयशर 548 ट्रैक्टर में पार्शियल कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है, जो कि साइड शिफ्ट होता है। जिसमें 8 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। आयशर 548 ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 32.35 किमी/घंटा है। इस ट्रैक्टर में सिंगल/ ड्यूल क्लच दोनो विकल्प दिया गया है। इस ट्रैक्टर में तेल में डूबा हुआ मल्टी डिस्क ब्रेक दिया गया है। है। ब्रेकिंग सिस्टम फिसलन को रोकता है और नियंत्रण को बेहतर बनाता है।
आयशर 548 ट्रैक्टर मैकेनिकल/पॉवर स्टीयरिंग दोनों ऑप्शन के साथ आता हैं। इस ट्रैक्टर में टूल्स, एडजस्टेबल सीट, मोबाइल चार्जर, कंपनी फिटेड ड्रॉवार, कैनोपी, शीर्ष लिंक जैसी कई अतिरिक्त एक्सेसरीज दी गई है।
आयशर 548 ट्रैक्टर में सिक्स स्पलाइन शाफ्ट टाइप की लाइव पीटीओ दी गई है। जो इकोनॉमी मोड पर 540 आरपीएम की स्पीड से काम करता है। साथ ही इस ट्रैक्टर में मल्टी स्पीड और रिर्वस पीटीओ का ऑप्शन भी मिलता है। आयशर 548 ट्रैक्टर में 41 एचपी पीटाओ पावर है, जो इस श्रेणी के ट्रैक्टर में कही ज्यादा है। जिससें आप 30 से अधिक विभिन्न एप्लिकेशन चला सकता है।
आयशर 548 ट्रैक्टर में ड्राफ्ट, स्थिति और प्रतिक्रिया नियंत्रण टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1650 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर में 45-लीटर का डीजल टैंक दिया गया है। साथ ही इसमें कैट-2(कॉम्बी बॉल) के 3 प्वाइंट लिंकेज दिया गया है। इस ट्रैक्टर में आगे के टायर 6 X 16 / 7.5 X 16 इंच है जबिक पीछे के टायर 14.9 X 28 इंच के साइज माप में आते है। यह ट्रैक्टर 2 डब्लूडी श्रेणी में आता है। आयशर 548 ट्रैक्टर 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी के साथ आता है।
आयशर 548 ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3650 एमएम है। इस ट्रैक्टर की कुल चौड़ाई 1780 एमएम है। ट्रैक्टर का व्हील बेस 2010 एमएम है। ट्रैक्टर का कुल वजन 2100 किलोग्राम है।
आयशर 548 ट्रैक्टर की कीमत 6.50-6.80 लाख रुपये है। यह कीमत यह एक्स-शोरूम है, जो कंपनी निर्धारित करती है। आयशर 548 ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस कई कारकों के कारण एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग है, जिसमें चयनित मॉडल, अतिरिक्त एक्सेसरीज, रोड टैक्स, आरटीओ शुल्क आदि शामिल हैं। यह ट्रैक्टर दिए गए मूल्य सीमा के लिए एक अच्छा विकल्प है और इसे कड़ी मेहनत करने वाले भारतीय किसानों के लिए बनाया गया है।
ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह सोनालिका ट्रैक्टर व कुबोटा ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y