PM Ujjwala Yojana 2.0 : देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की भलाई हेतु केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। ऐसे में ग्रामीण और वंचित परिवारों को खाना पकाने के लिए एलपीजी जैसे स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) द्वारा 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' (पीएमयूवाई) की शुरुआत की गई।
इस प्रमुख योजना के तहत देशभर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीबी परिवारों की महिलाओं व गृहणियों को बिल्कुल मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। इसमें भरा हुआ गैस सिंलेडर व गैस चूल्हा उपलब्ध कराया जाता है। जिससे गृहिणी व महिलाएं खाना पकाने के लिए पारंपरिक ईंधन जैसे लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले आदि का उपयोग न करें, क्योंकि इन पारंपरिक ईंधन के उपयाेग से महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पीएम उज्ज्वला 2.0 ( पीएमयूवाई योजना) के तहत प्रवासी परिवारों को विशेष सुविधा के साथ एलपीजी गैस कनेक्शन फ्री दिया जा रहा है। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। प्रवासी परिवारों की वे सभी महिलाएं एवं गृहणियां जो फ्री गैस कनेक्शन का लाभ लेकर अपना सतत विकास सुनिश्चित करना चाहती है उन्हें, इस लेख में हम पीएमयूवाई 2.0 ऑनलाइन आवेदन (PMUY 2.0 Apply Online) 2024 के बारे में विस्तार जानकारी दे रहे हैं। ताकि आपको आवेदन के समय कोई समस्या ना हो।
पीएमयूवाई योजना के तहत कुल लक्ष्य 10.35 करोड़
पीएमयूवाई योजना 1 मई 2016 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बलिया, उत्तर प्रदेश में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत मार्च 2020 तक वंचित परिवारों को 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा गया था। जिसे आगे बढ़ाते हुए उज्जवला 2.0 के तहत 1.60 करोड़ एलपीजी कनेक्शन का अतिरिक्त आवंटन किया गया। पीएमयूवाई 2.0 के तहत देश में प्रवासी परिवारों को अब तक कुल 9.60 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। हाल ही में आगामी तीन वित्तीय वर्ष के लिए भारत सरकार ने पीएमयूवाई योजना के तहत 75 लाख और अतिरिक्त कनेक्शन जारी करने की मंजूरी भी दे दी है, जिससे उज्जवला 2.0 के कुल आवंटित लक्ष्य 10.35 करोड़ हो गया है। जिसके मुकाबले अब कनेक्शन जारी कए जा रहे हैं। पीएमयूवाई 2.0 के तहत नए कनेक्शन जारी करने पर सरकार द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है।
पीएमयूवाई योजना के एलपीजी सिलेंडर पर मिलता है अनुदान
पीएम उज्ज्वला योजना के तहत पीएम आवास योजना- ग्रामीण (PMAY-G) के सभी एससी / एसटी परिवारों की महिलाएं एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले प्रवासी परिवारों को गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है। जिसका खर्च ऑयल मार्केटिंग कंपनियां द्वारा वहन किया जाता है। इसके अतिरिक्त, पीएमयूवाई योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर पर लाभार्थियों को अनुदान भी दिया जाता है। यह अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से भारत सरकार द्वारा सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जाती है। फिलहाल, पीएमयूवाई योजना के तहत के लाभार्थियों को एलपीजी गैस पर 300 रुपए अनुदान मिल रहा है। वहीं, उज्जवला 2.0 के लाभार्थियों को एक एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम वाला) 603 रुपए में मिल रहा है। जिसमें भारत सरकार की ओर से मिलने वाला 300 रुपए का अनुदान और एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती के 200 रुपए शामिल है। बता दें कि उज्जवला योजना के तहत पहले लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) 1103 रुपए के दाम पर मिलता था।
पीएम उज्जवला 2.0 (PMUY 2.0) में आवेदन हेतु पात्रता मानदंड
आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 एलपीजी कनेक्शन के लिए कैसे करें आवेदन
इसके अलावा आप ऑयल कंपनी का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर, उसे ध्यान से भरकर अपने सभी दस्तावेज जैसे नगर पालिका अध्यक्ष (शहरी क्षेत्र)/ पंचायत प्रधान (ग्रामीण क्षेत्र) द्वारा जारी बीपीएल प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक तथा लाभार्थी द्वारा हस्ताक्षर की गई निर्धारित प्रारूप में 14 पॉइंट्स की डिक्लेरेशन दस्तावेज अटैच कर आवेदन फॉर्म को पसंद की गैस कंपनी की एजेंसी में जमा कर आवेदन कर सकते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y