RBI Agricultural Loan : किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब ऐसे सभी किसानों को नए साल एक जनवरी 2025 से दो लाख रुपए तक कोलैटरल फ्री लोन मिल सकेगा। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए साल पर किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। आरबीआई (Reserve Bank of India) ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर बिना गारंटी के मिलने वाले ऋण की सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपए प्रति किसान कर दिया है। इससे पहले यह सीमा प्रति किसान 1.60 लाख रुपए तक थी। यानी अब किसानों को इस योजना में बिना कुछ गिरवी रखे दो लाख रुपए तक का कोलैटरल फ्री लोन मिलेगा। इससे देश के 86 फीसदी से अधिक लघु और सीमांत किसानों का फायदा होगा और वे अधिक क्षेत्र में खेती कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलैटरल फ्री लोन वह लोन होता है, जिसमें किसानों को बैंक बिना कुछ गिरवी रखे या बिना किसी जमानत के लोन देता है। आइए, इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किसानों को राहत देते हुए 1 जनवरी, 2025 से दो लाख रुपए का लोन बिना गारंटी के देने का फैसला लिया है। साथ ही आरबीआई ने देशभर के बैंकों को संशोधित दिशा-निर्देशों को तेजी से लागू करने के लिए भी निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा, बैंकों से यह भी कहा गया है कि 2 लाख रुपए तक प्रति उधारकर्ता को कृषि संबंधी सहायक कार्यों सहित कृषि ऋणों के लिए अतिरिक्त प्रतिभूति और मार्जिन जरूरतों को माफ करें। नए निर्देश में बैंकों को यह भी कहा गया है कि वे अपने परिचालन क्षेत्र के किसानों और हितधारकों के बीच अधिकतम पहुंच और जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए इन परिवर्तनों का व्यापक प्रचार करें। बता दें कि आरबीआई ने वर्ष 2010 में बिना किसी गारंटी के 1 लाख रुपए ऋण सीमा तय की थी, जिसे बाद में वर्ष 2019 में बढ़ाकर 1.6 लाख रुपए कर दिया गया था। अब इसे बढ़ाकर प्रति किसान 2 लाख रुपए तक किया गया है।
आरबीआई ने यह निर्णय कृषि में बढ़ती लागत और किसानों तक लोन पहुंच में सुधार के लिए लिया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों के पास बिना प्रतिभूति की समस्या के अपनी परिचालन और विकासात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन हों। रिजर्व बैंक के इस निर्णय से देश के 86 प्रतिशत से अधिक छोटे और सीमांत भूमिधारक किसानों के लिए बैंक ऋण की पहुंच को बढ़ाने में मदद मिलेगी। किसान कम उधार लागत व अतिरिक्त आवश्यकताओं को हटाने से लाभान्वित हो सकेंगे। इस कदम से किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card- KCC) ऋणों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही यह पहल संशोधित ब्याज सहायता योजना का पूरक होगा। इस योजना के तहत सरकार 4 प्रतिशत प्रभावी ब्याज दर पर 3 लाख रुपए तक का लोन देती है। इस पहल से कृषकों को कृषि कार्यों में निवेश करने और अपनी आजीविका में सुधार करने में मदद मिलेगी।
रिजर्व बैंक की इस पहल की एक्सपर्ट्स ने प्रशंसा की है। कृषि एक्सपर्ट्स इस कदम को ऋण समावेशन को बढ़ाने और कृषि आर्थिक विकास का समर्थन करने, कृषि की इनपुट लागत पर महंगाई के दबाव को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखते हैं। इस पहल से केसीसी लोन तक आसान पहुंच की सुविधा मिलने की उम्मीद है और यह सुनिश्चित करेगा कि किसान के पास बिना प्रतिभूति की समस्या के अपनी कृषि आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए व्यापक साधन है। बता दें कि केसीसी घर-घर अभियान के तहत देश में ज्यादा से ज्यादा से किसानों तक किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सुविधा पहुंचाने का प्रयास केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी अभियान के तहत राज्यों में विशेष कार्यक्रमों के तहत पीएम-किसान योजना के गैर-केसीसी धारकों के केसीसी भी बनाए जा रहे हैं।
किसान 2 लाख रुपये तक के इस कोलैटरल फ्री ऋण के लिए किसी भी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान को किसी भी प्रकार की कोई भी चीज गिरवी नहीं रखनी होगी। हालांकि, 1 जनवरी 2025 से इस ऋण के लिए आवेदन किया जा सकेगा। कृषि मंत्रालय के अनुसार, किसान क्रेडिट कार्ड पर महज 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर 3.20 लाख रुपए का कृषि लोन उपलब्ध कराया जाता है। वैसे यह लोन 9 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर से मिलता है। हालांकि, इस ऋण पर केंद्र द्वारा 2 प्रतिशत का अनुदान ऋण खाताधारकों को दिया जाता है तथा समय पर ऋण का चुकाने पर ब्याज दर में 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाती है, जिससे यह ऋण किसानों को महज चार प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर से ही पड़ता है।
जिन कृषकों को पीएम किसान योजना में लाभ मिलता है, वे सभी किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card- KCC) के लिए पात्र है। ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से केसीसी कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ के होम पेज से फार्मर कॉर्नर में डाउनलोड किसान क्रेडिट फॉर्म डाउनलोड कर, इस सही से भरकर अपने सभी दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, जमीन के दस्तावेज, पैन कार्ड की फोटाकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर फॉर्म के साथ संलग्न कर संबंधित बैंक को जमा करा दें।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y