Onion storage subsidy : प्याज किसानों के पास भंडारण की सुविधा होना बेहद जरूरी है। इससे प्याज की बढ़ती कीमतों को काबू किया जा सकेगा और बाजार में उत्पादकों को अच्छा मूल्य मिल सकेगा। इसी बात का ख्याल रखते हुए बिहार सरकार किसानों को प्याज भंडार गृह (onion warehouse) निर्माण के लिए अनुदान दे रही है। फसल वर्ष 2024-25 में प्याज का उत्पादन जून 2025 को समाप्त होगा। चालू फसल वर्ष में प्याज का उत्पादन (Onion production) 19 प्रतिशत बढ़कर 288.77 लाख टन तक होने का अनुमान है। पिछले वर्ष प्याज का उत्पादन 242.67 लाख टन हुआ था। फसल वर्ष जुलाई से जून तक रहता है। प्याज का अच्छा उत्पादन किसानों की समस्या बढ़ा सकता है, क्योंकि इसके लिए भंडारण (स्टोरेज) में परेशानी आएगी। इसलिए उत्पादकों के पास प्याज भंडारण के लिए पर्याप्त गोदाम संरचना का होना बहुत आवश्यक है।
दरअसल राज्य के कई जिलों में हजारों किसान प्याज की खेती करते हैं। इस दौरान किसान खेती में विभिन्न चुनौतियां जैसे मौसम की अनिश्चितता, कीटों का हमला आदि का सामना करते हुए भी बेहतर उत्पादन हासिल करते हैं। लेकिन इसके बावजूद किसानों को बाजारों में मूल्य अस्थिरता का सामना करना पड़ता है और उन्हें उपज के लिए बेहतर मूल्य नहीं मिल पाता है। इसलिए बिहार सरकार की ओर से राज्य के किसानों को प्याज स्टोरेज (Onion Storage) बनाने के लिए लागत इकाई पर छूट दी जा रही है। प्याज स्टोरेज हाउस (Onion Storage House) का फायदा बिहार के 23 जिलों के किसान उठा सकते हैं। इनमें भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुरा, सिवान, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालन्दा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर और वैशाली जिले शामिल है।
50 मीट्रिक टन (50MT) क्षमता वाली प्याज भंडारण संरचना बनाने के लिए अनुमानित लागत छह लाख रुपए निर्धारित की गई है। इस पर सरकार किसान को लागत का 75 प्रतिशत यानी कि 4 लाख 50 हजार रुपए तक का अनुदान देगी। इस प्रकार किसान मात्र 25 फीसदी राशि खुद की जेब से खर्च करके प्याज स्टोरेज घर यानी प्याज गोदाम बना सकते हैं। इससे प्याज के भंडारण की उचित व्यवस्था किसानों को मिलेगी, साथ ही किसानों को बढ़ी हुई कीमतों का लाभ भी मिलेगा।
कृषि विभाग, बिहार सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (2024-25) के तहत प्याज भंडारण इकाई (50MT) बनाने के लिए ऑनलाईन आवेदन फार्म मांगे हैं। इसके तहत उद्यान निदेशालय की वेबसाइट पर इच्छुक किसान योजना के लाभ हेतु आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत लाभार्थियों को अनुदान लाभ दिया जाएगा। अगर आप राज्य सरकार की योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर https://horticulture.bihar.gov.in पर जाए। साइट पर उपलब्ध “भंडारण संरचना से संबंधित योजना” के आवेदन पर क्लिक करें। इसके बाद प्याज स्टोरेज यूनिट के निर्माण पर मिल रही सब्सिडी लिंक पर क्लिक करें। आप अपनी सारी डिटेल्स भरें और आवेदन फॉर्म जमा कर दें। सीएससी केंद्र या वसुंधरा केंद्र की सहायता से भी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
प्याज भंडारण संरचना योजना के तहत प्रत्येक किसान परिवार अधिकतम एक प्याज भंडारण गृह (प्याज स्टोरेज हाउस) के लिए लाभ ले सकते हैं। कार्यादेश निर्गत होने के 15 दिनों के अन्दर निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू करना अनिवार्य होगा। अन्यथा आपके कार्यादेश को रद्द किया जा सकता है। प्याज भंडारण संरचना का अनुमोदित मॉडल एस्टीमेट एवं संरचना का नक्शा (भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा) तथा मॉडल एस्टीमेट एवं संरचना का नक्शा (बी.ए.यू.,सबौर द्वारा) दिए गए Link पर उपलब्ध है, जिसे आसानी से Download किया जा सकता है। अनुमानित लागत राशि अधिकतम 6 लाख रूपए का 75 प्रतिशत यानी 4.5 लाख रूपए प्रति इकाई सहायतानुदान जांचोपरान्त एक किस्त में किसानों को दिया जायेगा।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y